The Lallantop

'डंकी' टीज़र के ये 3 सीन्स, जो शाहरुख की पिछली फिल्मों की याद दिला रहे हैं

Jawan में Deepika Padukone ने Shahrukh Khan को अखाड़े में पटका था, Dunki में Taapsee Pannu पटक रही हैं.

post-main-image
'डंकी' और 'जवान' के अखाड़े वाले सीन्स में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और दीपिका पादुकोण.

Shahrukh Khan की Dunki का टीज़र आया है. वैसे तो प्रतिक्रिया अच्छी आ रही है. मगर टीज़र की चीर-फाड़ शुरू हो चुकी है. पब्लिक बोल रही है कि 'डंकी' के कुछ सीन्स उन्हें शाहरुख खान की ही पिछली फिल्मों की याद दिला रहे हैं. 'डंकी' के वो कौन से सीन्स हैं और शाहरुख की पिछली किन फिल्मों की याद दिला रहे हैं, वो हम आपको नीचे बताते हैं.  

1) 'जब हैरी मेट सेजल' से समानता

'जब हैरी मेट सेजल' की कहानी पंजाब से आने वाले एक ऐसे आदमी की थी, जो विदेशों में गाइड का काम करता है. मगर वो अपने घर, अपने पिंड को बहुत याद करता है. उसे सपने आते हैं. फाइनली वो पूरी दुनिया घूमने के बाद अपने पंजाब वाले गांव आता है. 'डंकी' की कहानी भी थोड़ी-थोड़ी इससे मिलती-जुलती लग रही है. इसमें शाहरुख एक ऐसे आदमी का रोल कर रहे हैं, जो पंजाब से भागकर विदेश जाता है. वहां उसे अपने देश की अहमियत समझ आती है. इसके बाद वो पूरी दुनिया घूमकर अपने वतन वापस लौटता है. इसी आधार पर कहा जा रहा है कि दोनों फिल्मों की कहानियों में थोड़ी-बहुत समानता तो है.

2) 'डंकी' के सीन्स देखकर फैन्स को याद आई 'ज़ीरो'

शाहरुख खान ने 2018 में 'ज़ीरो' नाम की फिल्म की थी. ये पिक्चर पिट गई. इसके बाद शाहरुख ने फिल्मों से चार साल का ब्रेक ले लिया. 'ज़ीरो' में शाहरुख ने मेरठ के रहने वाले बव्वा सिंह का रोल किया था. 'डंकी' में पंजाब के जो लोकल सीन्स हैं, वो 'ज़ीरो' की याद दिला रहे हैं. इसके अलावा शाहरुख का क्लीन शेवन और आगे की ओर बिखरे हुए बाल वाला लुक भी 'ज़ीरो' और 'फैन' की याद दिला रहा है.  आप नीचे दो तस्वीरें देख सकते हैं. इनमें से एक ‘ज़ीरो’ का सीन है और दूसरा ‘डंकी’ का.

3) 'जवान' में दीपिका ने पटका था, 'डंकी' में तापसी ने पटका

शाहरुख खान की पिछली फिल्म 'जवान' में अखाड़े का एक सीन था. इसमें विक्रम राठौड़ अपनी पत्नी ऐश्वर्या के हाथों पटका जाता है. 'डंकी' के टीज़र में भी शाहरुख खान और तापसी पन्नू अखाड़े में लड़ते नज़र आ रहे हैं. और यहां भी तापसी, शाहरुख को पटखनी दे रही हैं. फैन्स बोल रहे हैं कि ये सीन देखकर उन्हें 'जवान' की याद आ गई. 'जवान' से याद आया, शाहरुख खान के बर्थडे पर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए आ गई है. फिल्म के ओटीटी वर्ज़न में एक एक्स्ट्रा एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा.

'डंकी' में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विकी कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह और विक्रम कोचर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. 'डंकी' क्रिसमस 2023 के मौके पर सिनेमाघरों में लग रही है. फिल्म की रिलीज़ तारीख अब तक नहीं बताई गई है.