Shahrukh Khan की Dunki इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है. शाहरुख के साथ इस फिल्म में Vikram Kochhar ने भी काम किया है. वो 'बुग्गू लखनपाल' नाम के किरदार में नज़र आते हैं. वो किसी भी हालत में अपने गांव से निकलकर लंदन जाना चाहता है. विक्रम ने हाल ही में अपनी ‘डंकी’ को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की रिलीज़ के बाद से उनका फोन बजना बंद नहीं हो रहा है. हालांकि फिल्म में उनके कुछ और सीन्स थे, जो एडिट टेबल पर कट गए. उसमें एक सीन फिल्म के क्लाइमैक्स का हिस्सा था. इसमें उनके 'बम' पर टैटू बनाया गया था.
'डंकी' में बुग्गू बने एक्टर ने बताया, फिल्म के एक सीन में उनके बम पर टैटू बना दिया गया
Vikram Kochhar ने बताया कि Shahrukh Khan ने उन्हें अपने बंगले पर बुलाकर बहुत कंफर्टेबल फील करवाया. शाहरुख के साथ उनका एक कॉमेडी सीन फिल्म से क्यों कट गया?

विक्रम कोचर ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत की. यहां उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख खान ने उन्हें अपने बंगले मन्नत में बुलाकर सहज महसूस करवाया. और फिल्म की शूटिंग के दौरान कहीं ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि वो इतने बड़े सुपरस्टार हैं. विक्रम ने उन्हें ‘लेजेंड्री होस्ट’ बता दिया. ‘डंकी’ का स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन मन्नत में ही रखा गया था. यानी सब एक्टर वहां पहुंचते और स्क्रिप्ट सुनते और बातचीत करते. इस अनुभव के बारे में बात करते हुए विक्रम कहते हैं-
“शाहरुख सर हमारे समय के दिग्गज एक्टर हैं. साथ ही वह कमाल के होस्ट भी हैं. उन्होंने हमें बड़े प्यार से (मन्नत) बुलाया और हमारा खूब ख्याल रखा. उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि आप सब बिल्कुल कंफर्टेबल रहें क्योंकि ये आप लोगों का ही घर है. उनके साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है.”
विक्रम ने ‘डंकी’ के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म में उनके कई फनी सीन्स थे. मगर उन्हें फिल्म से बाहर रखा गया. क्योंकि वो क्लाइमैक्स को कमज़ोर कर रहे था. विक्रम बताते हैं-
"फिल्म में कई फनी सीन्स हैं. इन फैक्ट राजू सर को फाइनल कट से कुछ सीन्स काटने पड़े. एक सीन में मेरे बम (कूल्हे) पर मेरे नाम का टैटू बनवाया गया था. जिस सीन में हम इंडिया वापस लौट रहे हैं, उसमें हार्डी कहता है- ‘अगर गुजरात बॉर्डर पे पकड़े गए, तो लगना चाहिए कि हम पंजाबी हैं'. तब मेरा कैरेक्टर कहता है, 'और कितना पंजाबी लगना पड़ेगा. पिछवाड़े पे टैटू गुदवा लूं क्या?' इस पर हार्डी कहता है, ‘ऐसा ही कुछ करना पड़ेगा बुग्गू!’ उसके बाद मेरे कूल्हे पर टैटू बनवाया जाता है. बाद में पता चला कि उस टैटू पर बुग्गू की बजाय पंपी का नाम लिखवा दिया गया था.
मुझे लगता है कि वो सीन कुछ ज़्यादा लंबा हो गया था. ये क्लाइमैक्स का हिस्सा था, उसमें टेंशन को बनाए रखने के लिए पहले इस सीक्वेंस को छोटा किया गया और फिर डिलीट ही कर दिया गया."
विक्रम ने बताया कि ‘डंकी’ का एक सीन शूट करना उनके लिए सबसे मुश्किल था. ये सीन बुडापेस्ट में शूट हो रहा था. शूटिंग के लिए लोकेशन वगैरह बुक की जा चुकी थी. मगर उस वक्त विक्रम को 104 डिग्री बुखार था. उन्होंने उसी हालत में वो सीन शूट किया. ये फिल्म का वही सीन है, जब बुग्गू का किरदार कार की सीट में छुपने की कोशिश करता है.
ख़ैर, विक्रम की पहचान ‘डंकी’ से मजबूत हुई. मगर इससे पहले वो ‘सेक्रेड गेम्स’ में मट्टू का रोल कर चुके हैं. इसके अलावा वो अक्षय कुमार के साथ ‘केसरी’ फिल्म में भी काम कर चुके हैं. जहां तक रही बात ‘डंकी’ की, तो फिल्म ने 6 दिनों में देशभर से 140 करोड़ रुपए से ज़्यादा पैसे कमा लिए हैं. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 283.13 करोड़ रुपए पहुंच चुका है.
‘डंकी’ में शाहरुख और विक्रम के अलावा विकी कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और अनिल ग्रोवर जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. इस फिल्म को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: शाहरूख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी ने कितनी कमाई की?