The Lallantop

जब शाहरुख से तुलना पर बोले दुलकर सलमान, ऐसा करना बेइज्ज़ी होगी...

Dulquer Salmaan बोले, Shahrukh Khan सिर्फ बहुत बड़े एक्टर ही नहीं बल्कि बहुत बड़ी शख्सियत हैं.

post-main-image
शाहरुख खान और दुलकर सलमान.

Dulquer Salmaan. हाल ही में Prabhas की फिल्म Kalki 2898 AD में नज़र आए थे. फिल्म में उनका छोटा लेकिन बहुत ज़रूरी रोल था. दुलकर साउथ के जाने-माने एक्टर हैं. हिंदी पट्टी में भी उनकी फिल्मों को लोग खूब पसंद करते हैं. मृणाल ठाकुर के साथ आई उनकी फिल्म 'सीता-रामम' का एक अलग ही फैन बेस है. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान दुलकर ने Shahrukh Khan पर बात की थी.  

दुलकर जल्द ही 'लकी भास्कर' नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. दुलकर की तुलना लोग शाहरुख खान से भी करते हैं. 'सीता रामम' के हिंदी वर्जन के प्रमोशन के दौरान साल 2022 में, जब उनसे शाहरुख की तुलना को लेकर सवाल किया गया तो दुलकर बोले,

''मैं ऑन और ऑफ स्क्रीन भी शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं. वो हम जैसों के लिए बहुत बड़े रोल मॉडल हैं. वो सिर्फ बहुत बड़े एक्टर ही नहीं बल्कि बहुत बड़ी शख्सियत हैं. मुझे विश्वास है कि मेरे बातचीत करने के तरीके पर भी शाहरुख खान का असर है. मेरी उनसे तुलना करना उनकी बेइज्ज़ती करना होगा.''

दुलकर सलमान ने शाहरुख खान के नेचर और उनकी ह्युमैनिटी और जिस तरह से वो लोगों को ट्रीट करते हैं इसकी भी तारीफ की. दुलकर ने कहा कि शाहरुख खचाखच लोगों से भरे कमरे में भी हों तब भी वो हर किसी पर बराबर अटेंशन देंगे. उन्होंने कहा शाहरुख उनके फेवरेट हैं और उनकी कई फिल्में दुलकर ने कई बार देखी हैं.

ख़ैर, वर्कफ्रंट की बात करें तो दुलकर Venky Atluri की लकी भास्कर में दिखाई देने वाले हैं. इसके बाद वो तमिल फिल्म Kaantha में दिखेंगे. उधर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो सुजॉय घोष की फिल्म ‘किंग’ में नज़र आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी. खबर है कि मूवी में शाहरुख गैंगस्टर का रोल प्ले करने वाले हैं. जो सुहाना के किरदार को मार-धाड़ और एक्शन की ट्रेनिंग देंगे. खबर ये भी आई थी कि फिल्म में अभिषेक बच्चन विलन के रोल में होंगे. हालांकि ‘किंग’ की अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 

वीडियो: दुलकर सलमान की क्राइम थ्रिलर 'कुरूप' की कहानी कैसी है?