The Lallantop

डायरेक्टर ने सलमान पर मढ़ा 'सिकंदर' के पिटने का दोष, फैंस ने क्लास लगा दी

मुरुगादास ने इस बात पर शिकायत की कि सलमान सेट पर रात 8 बजे आते थे. इससे दूसरे एक्टर्स को दिक्कत होती थी.

Advertisement
post-main-image
मुरुगादास ने ये भी कहा था कि सलमान जैसे सुपरस्टार के साथ काम करना कठिन होता है.

Sikandar के लिए Salman Khan ने AR Murugadoss साथ आए. मुरुगादास हिंदी में Akshay Kumar की Holiday और Aamir Khan की Ghajini जैसी फिल्में दे चुके थे. इसलिए पब्लिक को लगा कि फाइनली सलमान ने कायदे का डायरेक्टर चुना है. अब होगा कमबैक. मगर जब फिल्म रिलीज हुई तो जनता ने इसकी भद्द पीट दी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं, जिसका दोष अब मुरुगादास ने सलमान पर मढ़ दिया है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यूट्यूब चैनल वलाईपेचु वॉइस से हुई बातचीत में मुरुगादास ने कहा कि सलमान के साथ काम करना आसान नहीं था. वो किसी तय शेड्यूल का पालन नहीं करते थे और रात में 8 बजे सेट पर आते थे. उनके लेट आने की वजह से कई बार दिन के सीन्स भी रात में शूट होते थे. इस वजह से मेकर्स को VFX का भी ज़्यादा इस्तेमाल करना पड़ता था.

'सिकंदर' की शूटिंग के दौरान सलमान को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस वजह से वो कड़ी सुरक्षा में केवल रात में ही मूव करते थे. उनकी रिब की हड्डी टूटी हुई थी, फिर भी वो शूट पर आते थे. उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. मगर फिल्म की परफॉरमेंस से उन्हें निराश होना पड़ा. बावजूद इसके उन्होंने किसी और पर इसका दोष नहीं डाला. ऐसे में जब मुरुगादास ने उन पर ‘सिकंदर’ के पिटने का बिल फाड़ा, तो लोग नाराज हो गए. खासकर सलमान फैन्स. 

Advertisement

सत्य संकेत ने लिखा,

"एआर मुरुगादास अपनी नाकामी को मान नहीं रहे. हो सकता है कि सलमान पर लगाए गए उनके कुछ आरोप सही हों, लेकिन डायरेक्टर होने के नाते प्रोजेक्ट की पूरी ज़िम्मेदारी उन्हीं की होती है. अगर वो अपने एक्टर्स को कंट्रोल नहीं कर पाए, तो गलती उनकी भी है. मेरे हिसाब से प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और लीड एक्टर- तीनों ही जिम्मेदार होते हैं."

salman khan
एक यूजर का कमेंट.

एक अन्य यूजर ने लिखा,

Advertisement

"इसमें शक नहीं कि सलमान की एक्टिंग 'सिकंदर' में काफी खराब थी. लेकिन स्क्रिप्ट इतनी बेकार और डायरेक्शन इतना घटिया था कि वो फिल्म चाहे रॉबर्ट डि नीरो और लियोनार्डो डी कैप्रियो के साथ भी डिजास्टर ही होती. इसलिए सारा दोष सिर्फ सलमान पर डालना सही नहीं है. मुरुगादास खुद भी पिछले 11 साल से हिट फिल्म की तलाश में लगे हुए हैं."

salman khan
एक यूजर का कमेंट.

तीसरा यूजर भी अन्य लोगों की बातों से सहमत होते हुए कमेंट किया,

"एक अच्छे डायरेक्टर को दूसरों को दोष देने की जगह अपनी नाकामी को स्वीकार करना चाहिए. मैं एआर मुरुगादास से बहुत निराश हूं, जो फिल्म की असफलता के लिए सलमान खान को दोष दे रहे हैं. क्या वो सलमान भाई थे, जिन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट, एक्शन सीन या VFX बनाया था? ये सब प्रोडक्शन टीम और आपका काम था. ये साफ तौर पर आपकी गलती है."

salman khna
एक यूजर का कमेंट.

एक अन्य इंटरव्यू में मुरुगादास ने ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने पर हिंदी भाषा को दोष दिया था. उनके मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म को अपनी मातृभाषा में नहीं बनाया था. इसलिए वो इसकी इमोशनल स्टोरी को ठीक तरह से एग्ज़ीक्यूट नहीं कर सके. बता दें कि 'सिकंदर' में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स ने काम किया था. 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 184.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

वीडियो: पायरेसी के हत्थे चढ़ी सलमान की सिकंदर, मेकर्स करेंगे पायरेसी इंश्योरेंस क्लेम

Advertisement