The Lallantop

'वॉर 2' की दुर्गति देख स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म को डूबने से बचाने में जुटे आदित्य चोपड़ा

'वॉर 2' की तरफ 'अल्फ़ा' भी न पिट जाए, इसके लिए YRF ने बदल डाली फिल्म की कहानी?

Advertisement
post-main-image
'वॉर 2' फ्लॉप होने से YRF की टीम स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म 'अल्फा' को लेकर टीम चिंतित हो गई है.

Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 पिटने के बाद YRF, Alpha की कहानी बदलने जा रहा है? Salman Khan की Battle of Galwan पर क्या नया अपडेट है? Ramayana की तुलना Avatar और Gladiator से करन पर Namit Malhotra क्या बोले? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 'वॉर 2' के पिटने के बाद 'अल्फ़ा' की कहानी बदली?

यशराज फिल्म्स को 'सैयारा' की सक्सेस के लिए जितनी तारीफें मिलीं, 'वॉर 2' के लिए उतनी ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब खबरें हैं कि YRF स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म 'अल्फा' की स्क्रिप्ट पर दोबारा काम कर रहा है. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अल्फ़ा' में सुधार करने के लिए आदित्य चोपड़ा ख़ुद इनवॉल्व हो गए हैं. वो फिल्म के स्क्रीनप्ले और एग्ज़ीक्यूशन में बड़े बदलाव कर रहे हैं. ख़बर ये भी है कि YRF एग्ज़ीक्यूटिव्स शिव रवैल जैसे कम अनुभवी डायरेक्टर के नाम पर श्योर नहीं हैं. 'अल्फ़ा' में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में हैं. ये इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी.

Advertisement

# सलमान की 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग शुरू

लद्दाख में सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग 20 अगस्त से शुरू हो गई. सेट से आई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं. इनमें सलमान सहित सभी क्रू मेम्बर्स नज़र आ रहे हैं. वायरल तस्वीरों में वो हथियार भी दिखा, जिसे फिल्म में चीनी सेना से लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 'बैटल ऑफ गलवान' को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं.

# डेनियल डे लुइस की 'एनिमोन' का ट्रेलर आया

Advertisement

तीन ऑस्कर जीत चुके एक्टर डेनियल डे लुइस ने कुछ साल पहले फिल्मों से रिटायरमेंट ले लिया था. मगर अब उन्होंने वापसी की है. वो अपने बेटे रोनन डे लुइस के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'एनिमोन' में काम कर रहे हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर आया है. फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

# जेम्स कैमरन अनाउंस करेंगे राजामौली की फिल्म का टाइटल!

महेश बाबू को लेकर SS राजामौली की फिल्म का टाइटल फिलहाल SSMB29 है. मगर ये टेम्पररी नाम है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक असली टाइटल की घोषणा हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरन करेंगे. हालांकि अब तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है. फिल्म 25 मार्च, 2027 को रिलीज़ होगी.

# "रामायण नहीं चली, तो मेरे लिए शर्मनाक होगा"

नमित मल्होत्रा 'रामायण' को ग्रैंड स्केल पर बना रहे हैं. भारत के साथ पूरी दुनिया इसे देखे, इसके लिए इसे 45 भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. हाल ही में लॉस एंजेलिस टाइम्स ने 'रामायण' पर नमित मल्होत्रा से बात की. उनसे पूछा गया कि क्या ये फिल्म 'अवतार' और 'ग्लेडिएटर' जितनी बड़ी ऑडिएंस के लिए है? जवाब में नमित मल्होत्रा ने कहा,

"रामायण का दर्शक वर्ग 'अवतार' और 'ग्लेडिएटर' से कहीं बड़ा है. ये फिल्में फोर क्ववाड्रेंट ऑडियंस यानी महिला, पुरुष, युवा और बुजुर्गों के लिए बनीं. जबकि 'रामायण' सिक्स क्वॉड्रेंट फिल्म है. महिला, पुरुष, युवा और बुजुर्गों के अलावा बिलीवर और नॉन बिलीवर भी इसे देखेंगे. अमेरिका में इसे ज़रूर चलना चाहिए. पश्चिमी देशों में यदि लोग इसे पसंद नहीं करते हैं, तो इसे मैं अपनी नाकामी मानूंगा. ये फिल्म पूरी दुनिया के लिए है. अगर आपको ये पसंद नहीं आई, तो ये मेरे लिए शर्म की बात होगी."

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही 'रामायण' दो पार्ट्स में आएगी. पहला पार्ट 2026 की दिवाली पर और दूसरा 2027 की दिवाली पर आएगा.

# तापसी, फरदीन और एमी विर्क करेंगे कॉमेडी फिल्म

मुदस्सर अज़ीज़ एक कॉमेडी फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. टाइटल है 'ज़माना क्या कहेगा'. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक तापसी पन्नू, फ़रदीन खान और ऐमी विर्क इसमें लीड रोल में रहेंगे. शूटिंग सितंबर में शुरू होगी. 'डंकी' और 'एनिमल' के सिनेमैटोग्राफर अमित राय इस फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे.

वीडियो: 'वॉर 2' पर YRF के भीतर मचा बवाल, पठान के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया स्पाय यूनिवर्स की सबसे कमज़ोर फिल्म

Advertisement