The Lallantop

कानूनी मसले पर बनी अक्षय-अरशद स्टारर 'जॉली LLB 3' खुद कानूनी पचड़े में फंस गई

वकीलों का मानना है कि ये फिल्म अदालत का मज़ाक उड़ाती है. कोर्ट ने समन भेज दिया.

Advertisement
post-main-image
दोनों एक्टर्स को 28 अगस्त के दिन पुणे सिविल कोर्ट में पेश होने का आदेश मिला है.

Akshay Kumar और Arshad Warsi अपनी अपकमिंग फिल्म Jolly LLB 3 में वकील बने हैं. मगर अब इसके लिए उन्हें रियल लाइफ में भी कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ सकता है. उन पर अपनी फिल्म के ज़रिए वकीलों और जजों का अपमान करने का आरोप लगा है. इस कारण पुणे की एक सिविल कोर्ट ने दोनों एक्टर्स को समन भेज दिया है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

12 अगस्त को फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया था. इसमें दोनों जॉली, यानी अक्षय और अरशद, जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) की कोर्ट में एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं. इस दौरान बकझक से लेकर हाथापाई तक, सब हो जाती है. ये देखकर रियल लाइफ के दो वकील ऑफेंड हो गए. दरअसल, एडवोकेट पुणे में रहने वाले वाजेद खान (बिडकर) और गणेश म्हसके ने एक याचिका दायर की है. उनका आरोप है कि क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर एक्टर्स और मेकर्स ने वकीलों के पेशे का मजाक उड़ाया है. ऐसा करने के लिए उन्होंने भद्दे ह्यूमर का इस्तेमाल किया है.

इसके अलावा इन वकीलों ने फिल्म और मेकर्स पर कई अन्य आरोप भी लगाए. अक्षय और अरशद ने वकीलों वाला बैंड पहनकर फिल्म का प्रमोशन किया था. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि उनके ऐसा करने से वकालत के पेशे को ठेस पहुंची है. वाजेद खान के अनुसार, 

Advertisement

"इस फिल्म में वकील, जजों को 'मामू' कहकर सम्बोधित करते हैं. ये न्यायपालिका का अपमान है. इसके अलावा, फिल्म में वकीलों को कोर्ट में ऐसे बहस करते दिखाया गया है, जैसे किसी घर का झगड़ा हो. भले ही ये मज़ाक के तौर पर दिखाया गया हो, लेकिन ये पूरे वकील समुदाय के लिए अपमानजनक है."

मामले की गंभीरता को देखते हुए जूनियर डिवीजन सिविल जज जेजी पवार ने दोनों एक्टर्स और मेकर्स को समन भेजा है. उन्हें 28 अगस्त को पुणे सिविल कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. बता दें कि ‘जॉली LLB 3’ को सुभाष कपूर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. अक्षय, अरशद और सौरभ शुक्ला के अलावा इसमें अमृता राव और हुमा कुरैशी भी नजर आने वाली हैं. फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये इस साल रिलीज हुई अक्षय की पांचवीं फिल्म होगी. 

वीडियो: तीनों खानों को पछाड़ अक्षय ने रचा इतिहास, बने भारतीय सिनेमा के सबसे कमाऊ एक्टर

Advertisement

Advertisement