The Lallantop

रणवीर की 'धुरंधर' के खिलाफ़ हाईकोर्ट पहुंचा मेजर मोहित शर्मा का परिवार, फिल्म पर लग जाएगी रोक?

डायरेक्टर आदित्य धर साफ मना कर चुके हैं कि ये फिल्म मेजर मोहित शर्मा पर आधारित नहीं है. फिर भी मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने फिल्म में नेशनल सिक्योरिटी से समझौता होने की संभावना जताई है.

Advertisement
post-main-image
पिटीशन के मुताबिक, 'धुरंधर' के मेकर्स ने मेजर मोहित शर्मा के कोवर्ट ऑपरेशन्स और उनकी वेशभूषा को प्रमोशन का ज़रिया बना दिया है.

Aditya Dhar की Dhurandhar रिलीज़ से हफ़्ते भर पहले एक बड़ी मुसीबत में फंस गई है. दरअसल, अशोक चक्र अवॉर्डी Major Mohit Sharma के पैरेंट्स इस फिल्म के खिलाफ़ Delhi High Court पहुंच गए हैं. उन्होंने मेकर्स के खिलाफ़ एक पिटीशन फ़ाइल की है, जिसमें Ranveer Singh की फिल्म की रिलीज़ रोकने की मांग की गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'धुरंधर' 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने की तैयारी कर रही है. ये फिल्म और इसके किरदार वास्तविक घटनाओं से प्रेरित हैं. इंटरनेट पर लंबे समय से ऐसी चर्चा चल रही थी कि रणवीर का किरदार भी मेजर मोहित शर्मा से प्रेरित है. खुद उनके माता-पिता ने भी अपनी शिकायत में यही दावा किया है.

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ताओं का कहना है कि ये फिल्म उनके बेटे, यानी मेजर मोहित शर्मा, के जीवन से सीधे तौर पर इंस्पायर्ड है. इसमें उनके अंडरकवर ऑपरेशंस और स्पेशल आर्म्ड फोर्स में रहते हुए उनके मिशन्स और शहादत को भी दिखाया जा रहा है. समस्या ये है कि ऐसा करने से पहले मेकर्स ने इंडियन आर्मी या मेजर मोहित शर्मा के परिवार से परमिशन भी नहीं ली है.  

Advertisement

पिटीशन के मुताबिक, मेकर्स ने मेजर मोहित शर्मा के कोवर्ट ऑपरेशन्स और उनकी वेशभूषा को प्रमोशन का ज़रिया बना दिया है. इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी चर्चा चल रही है. बावजूद इसके मेकर्स ने उनके परिवार को जानकारी देना जरूरी नहीं समझा. परिवार ने इस बात पर जोर दिया कि एक शहीद का जीवन कमर्शियल कमोडिटी नहीं है. इसलिए उसे इस तरह इस्तेमाल करने से पहले सही ढंग से इज़ाज़त लेनी चाहिए थी. लेकिन 'धुरंधर' के मामले में ऐसा नहीं किया गया है. ये एक शहीद का अपमान करने के साथ-साथ संविधान के उस आर्टिकल 21 का भी उल्लंघन करती है, जहां उनके राइट टू प्राइवेसी और डिग्निटी की बात की जाती है.

मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने फिल्म में नेशनल सिक्योरिटी से समझौता होने की संभावना भी जताई है. उनके मुताबिक, मेकर्स इसमें कई सेंसिटिव मिलिट्री स्ट्रैटेजी, घुसपैठ के तरीके और ऑपरेशन की डिटेल्स शेयर कर रहे हैं. जबकि इसका कोई संकेत ही नहीं है कि उन्होंने ऐसा करने के लिए इंडियन आर्मी से इजाज़त भी ली है या नहीं.

हालांकि डायरेक्टर आदित्य धर या फिल्म से जुड़े किसी अन्य ऑफिशियल ने फिलहाल इस मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं किया है. हालांकि कुछ दिनों पहले आदित्य ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में साफ़ किया था कि रणवीर का किरदार मेजर मोहित शर्मा के जीवन से प्रेरित नहीं है. तब उन्होंने ये भी कहा था कि यदि वो कभी मेजर मोहित पर कोई बायोपिक बनाते हैं, तो सबसे पहले उनके परिवार से इसकी इज़ाज़त लेंगे. 

Advertisement

वीडियो: 22 साल के लड़के ने बनाया धुरंधर का धांसू ट्रेलर, आदित्य धर का दावा है कि ये इंडिया का टॉप डायरेक्टर बनेगा

Advertisement