The Lallantop

'धुरंधर' में अक्षय खन्ना को रणवीर सिंह से 20 गुना कम पैसे मिले, बाकी एक्टर्स को कितनी फीस मिली?

फिल्म में आर माधवन का स्क्रीनटाइम सबसे कम है. मगर उन्हें रणवीर सिंह के बाद सबसे ज़्यादा फीस दी गई है.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' को लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है.

Aditya Dhar ने Dhurandhar में बेहद तगड़ी स्टारकास्ट को असेम्बल किया है. इसका असर फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस में साफ़ नज़र आ रहा है. Ranveer Singh, Akshaye Khanna, R Madhvan, Arjun Rampal, Sanjay Dutt और Sara Arjun- सबने अपने-अपने हिस्से का किरदार जिया है. इस बात के लिए इन सभी को फीस भी करोड़ों में मिली है. हालांकि रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की सैलरी के फर्क ने लोगों को चौंका ज़रूर दिया है. आइए बताते हैं कि ‘धुरंधर’ के लिए किस एक्टर को कितनी फीस मिली. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
# रणवीर सिंह

रणवीर ने फिल्म में जसकीरत सिंह रांगी उर्फ हम्ज़ा अली मज़ारी का किरदार निभाया है. वो पाकिस्तान में तैनात एक भारतीय जासूस बने हैं. इस काम के लिए उन्हें 50 करोड़ रुपये की फीस मिली है. वो इस प्रोजेक्ट के सबसे महंगे एक्टर हैं. हालांकि ये साफ नहीं हो सका कि ये फीस रणवीर को दोनों पार्ट्स के लिए मिली है या सिर्फ पहले पार्ट के लिए. 

# आर माधवन

माधवन पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं. ‘धुरंधर’ पार्ट 1 में उनका स्क्रीन टाइम बाकी एक्टर्स के मुकाबले कम है. हालिया इंटरव्यू में माधवन ने बताया कि दूसरे पार्ट में उनके ज़्यादा सीन्स देखने को मिलेंगे. क्योंकि वो रणवीर के पात्र को पाकिस्तान में जासूसी करने के लिए ट्रेनिंग देते नज़र आएंगे. बिजनेस टुडे के मुताबिक, उन्हें इस मूवी के लिए 9 करोड़ रुपये दिए गए हैं. जो कि रणवीर के बाद इस फिल्म के लिए किसी एक्टर को मिलने वाली सबसे बड़ी फीस है.  

Advertisement
# अक्षय खन्ना

‘धुरंधर’ की रिलीज़ के बाद से सबसे अधिक चर्चा अक्षय खन्ना की हो रही है. लोग उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस, परफॉरमेंस और स्वैगर की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म में पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान डकैत का रोल किया है. मगर इस प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 2.5 करोड़ रुपये मिले हैं. ये उनको मिली हाइप के हिसाब से काफ़ी कम लगता है. मगर मूवी को मिले रिस्पॉन्स का फ़ायदा उन्हें दूसरे प्रोजेक्ट्स में ज़रूर मिलेगा.

# संजय दत्त 

संजय का किरदार SP चौधरी असलम, रियल लाइफ़ पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर चौधरी असलम खान से प्रेरित है. साढ़े 3 घंटे की मूवी में उनकी एंट्री दो घंटे के बाद होती है. हालांकि इसके लिए उन्हें अक्षय जितनी, यानी 2.5 करोड़ रुपये की फीस मिली है. खबरें हैं कि ‘धुरंधर’ पार्ट 2 में उनके किरदार की लंबाई बढ़ेगी.

# अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल ISI के मेजर इक़बाल के रोल में नज़र आ रहे हैं. 'धुरंधर' में उनकी कास्टिंग ने सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा बटोरी थी. लोगों ने पहले पार्ट में उन्हें कम स्क्रीनटाइम मिलने की शिकायत की. मगर 'धुरंधर 2' में उनका बड़ा किरदार है. खबर है कि इस फिल्म के लिए उन्हें 1 करोड़ की फीस दी गई है.

Advertisement
# सारा अर्जुन

सारा को चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में दशक भर का एक्टिंग एक्सपीरियन्स है. मगर बतौर लीड, 'धुरंधर' उनकी पहली बॉलीवुड मूवी है. इस फिल्म के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये की फीस दी गई है.

फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर्स की फीस रिवील नहीं की गई है. जहां तक आदित्य धर की बात है, वो डायरेक्टर होने के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने 'धुरंधर' में फीस लेने की जगह प्रॉफ़िट शेयरिंग करने का फैसला किया है.

(नोट- ये सभी आंकड़े कई रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार किए गए हैं. दी लल्लनटॉप इसकी पुष्टि नहीं करता.)

वीडियो: छावा में अक्षय खन्ना की एक्टिंग देख पागल हुई जनता

Advertisement