The Lallantop

'धूम 4' में शाहरुख के सामने राम चरण को उतारने की धांसू प्लैनिंग!

लंबे समय से खबरें चलती रही हैं कि Shah Rukh Khan YRF की Dhoom फ्रैंचाइज़ को आगे लेकर जाएंगे. अब उसमें Ram Charan का नाम भी जुड़ गया है.

post-main-image
YRF ने आधिकारिक तौर पर 'धूम 4' पर कोई कमेंट नहीं किया है.

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर Dhoom 4 और Shah Rukh Khan ट्रेंड कर रहे हैं. शाहरुख के फैन्स लंबे समय से ये खबरें चला रहे हैं कि शाहरुख ‘धूम’ फ्रैंचाइज़ को आगे लेकर जाने वाले हैं. यानी वो ‘धूम’ की अगली फिल्म के विलन होंगे. बता दें कि मेकर्स की तरफ से ऐसी खबरों पर कोई पुष्टि नहीं आई है. लेकिन उन्होंने इस बात को खुले तौर पर खारिज भी नहीं किया. ऐसे में ‘धूम 4’ से जुड़ी एक और खबर बाज़ार में तेज़ी से दौड़ रही है. बताया जा रहा है कि ‘धूम 4’ के लिए मेकर्स शाहरुख खान के सामने Ram Charan को उतारने वाले हैं. 

Odishatv.net नाम की वेबसाइट के मुताबिक यशराज फिल्म्स की शाहरुख और राम चरण से बातचीत चल रही है. उनके मुताबिक राम चरण फिल्म में पुलिसवाले का रोल करेंगे. मुमकिन है कि वो अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा का साथ दें. इस खबर पर अभी मेकर्स का ठप्पा नहीं लगा है. लेकिन अभी के लिए इसे पूरी तरह रिजेक्ट भी नहीं किया जा सकता. पिछले कुछ सालों में साउथ की फिल्मों ने नॉर्थ में खूब पैसा फोड़ा है. वहां के स्टार्स की हिंदी बेल्ट में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. कोई भी बड़ा बैनर उसे भुनाना चाहेगा. YRF ने खुद जूनियर एनटीआर को ‘वॉर 2’ के लिए साइन किया है. वो फिल्म के मेन विलन हैं. मुमकिन है कि ‘धूम 4’ का स्केल बढ़ाने के लिए वो राम चरण को लाएं. 

बाकी बता दें कि ‘धूम 4’ को लेकर उड़ने वाली खबरें नई नहीं. सोशल मीडिया पर फैन्स शाहरुख का एक वीडियो शेयर करते रहते हैं. यहां वो एक स्टेज पर अभिषेक बच्चन के सामने ‘धूम 4’ की बात कर रहे हैं. इस क्लिप के आधार पर ये कहा जाता है कि लंबे समय से शाहरुख को लेकर ‘धूम 4’ की प्लैनिंग चल रही है. मगर वो क्लिप पूरी तरह फर्ज़ी है. दरअसल साल 2014 में फराह खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' को प्रमोट करने के लिए फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने Slam! The Tour नाम का एक वर्ल्ड टूर किया था. इस फिल्म की टीम आधी दुनिया की सैर करने के बाद अमेरिका के न्यू जर्सी पहुंची हुई थी. यहां पर शाहरुख और अभिषेक ने बाइक पर बैठकर स्टेज पर एंट्री ली. फिर 'धूम 2' के गाने 'धूम अगेन' पर परफॉर्म किया. इसके बाद बातचीत शुरू हुई. शाहरुख ने कहा कि उनका 'धूम' फ्रैंचाइज़ से कोई लेना-देना नहीं है. फिर वो इस फिल्म के गाने पर क्यों नाच रहे हैं. इस पर अभिषेक ने कहा कि ये 'धूम 4' की तैयारी है. उस पूरे इवेंट से ये क्लिप काटकर शाहरुख के फैन्स सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. और ये कह रहे हैं कि शाहरुख खान 'धूम 4' में काम करने जा रहे हैं. यानी इस खबर में फिलहाल तो लेश मात्र की सच्चाई नहीं है.

पिछले दिनों 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख का एक वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि वो कुछ नया और अलग करने जा रहे हैं. शाहरुख इस क्लिप में काली लेदर जैकेट और जीन में नज़र आ रहे थे. इस वीडियो के आते ही फैन्स ने ये कहना शुरू कर दिया कि ये 'धूम 4' का टीज़र हो सकता है. मेकर्स जल्द ही एक प्रॉपर वीडियो के साथ फिल्म की अनाउंसमेंट कर सकते हैं. मगर ये सब बातें हवा-हवाई निकलीं. क्योंकि वो LG टीवी का ऐड था.

यह भी पढ़ें - क्या शाहरुख खान 'धूम 4' में काम करने जा रहे हैं? 

फिलहाल शाहरुख खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बैंकेबल स्टार हैं. साल 2023 में आई उनकी तीन फिल्मों ने 2500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर डाली. उनमें से ‘डंकी’ अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. दूसरी ओर ‘धूम’ YRF की पहली हिट फ्रैंचाइज़ है. ऐसे में अगर यशराज फिल्म्स वाले उसे फिर से शुरू करने की कोशिश करते हैं तो इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं. बहरहाल अभी उनका फोकस ‘स्पाई यूनिवर्स’ पर है. इसलिए ‘धूम’ को लेकर अभी कोई प्लैनिंग नहीं हो रही.