1.) 'धड़क' का पहला ट्रेलर आ गया है. इसकी कहानी राजस्थान में स्थित है. कैरेक्टर्स 'म्हारे, थारे, मन्ने' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. 'सैराट' और इस फिल्म में जो फर्क नज़र आता है वो है दोनों युवा प्रेमियों का बैकग्राउंड, बोली और वो मूमेंट्स जिनके सहारे कहानी आगे बढ़ती है. लेकिन कई सारी बातें समान भी है. डायरेक्टर शशांक खेतान ने इसे लेकर कहा था - हमारी फिल्म का मुद्दा सेम रहेगा लेकिन ट्रीटमेंट अलग होगा.

'धड़क' के एक दृश्य में ईशान और जाह्नवी. मराठी फिल्म 'सैराट' में आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु ने ये रोल किए थे.
2.) इस फिल्म को ओरिजिनल से ज़्यादा बड़े स्केल पर बनाया गया है. ये चीज़ हर सीन में दिखती भी है. कपड़ों से लेकर हवेलियों और हीरोइन के पापा उर्फ फिल्म के विलेन तक में. आशुतोष राणा फिल्म में जाह्नवी के पापा और इलाके के बड़े नेता के रोल में दिखते हैं. इससे पहले वो शशांक ही फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' (2014) में काव्या (आलिया) के पिता के रोल में थे.

आशुतोष राणा इस फिल्म में राजस्थान के एक राजपूत नेता का रोल कर रहे हैं.
3.) इस फिल्म में भी 'झिंगाट' गाना सुनाई देता है जो मराठी फिल्म 'सैराट' की पहचान बन गया था. लेकिन उम्मीद है इस बार इस गाने के लिरिक्स हिन्दी दर्शक भी समझ पाएंगे. इसके अलावा कुछ रोमैंटिक गाने भी फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म में भी म्यूजिक अजय-अतुल का है.

फिल्म में इस यंग कपल के कुछ रोमैंटिक दृश्य 'सैराट' की याद दिलाते हैं और कुछ नए हैं.
4.) करण जौहर इस फिल्म से जाह्नवी और ईशान को लॉन्च करने जा रहे हैं. जाह्नवी की तो ये पहली फिल्म है लेकिन ईशान ईरानी फिल्ममेकर माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में काम कर चुके हैं. ये उनकी पहली हिन्दी (बॉलीवुड) फिल्म है.

ओरिजनल 'सैराट' को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया था.
5.) इस फिल्म को देखकर भी अंदाजा हो जाता है कि इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. इतनी सफेदी, सफाई और रंगत इसमें रखी गई है. 'धड़क' 20 जुलाई को सिनेमाघरों में लग रही है.
फिल्म का ट्रेलर यहां देखें:
ये भी पढ़ें:
'थ्री इडियट्स' और 'पीके' बनाने वाले राजकुमार हीरानी की फिल्म Sanju का ट्रेलर यहां देखें