The Lallantop

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का मासी ट्रेलर आया, आर्यन खान ने अपने जेल जाने पर भी चुटकी ले ली!

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में सलमान खान, बॉबी देओल, रणवीर सिंह समेत कई स्टार्स का जमावड़ा.

Advertisement
post-main-image
आर्यन खान इस नेटफ्लिक्स शो से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं.

Aryan Khan के डायरेक्शन में बनी The Bads of Bollywood का Preview आ गया है. Netflix के इस शो में बॉलीवुड की अंदरूनी दुनिया को खंगाला गया है. इसके जरिए फिल्म इंडस्ट्री के ड्रामा, नेपोटिज्म, रिश्तों, अफवाहों और विवादों को नए एंगल से पेश किया गया है. खास बात ये है कि इसमें Shah Rukh Khan, Salman Khan, Ranveer Singh और Karan Johar जैसे स्टार्स का भी भरपूर जमावड़ा है. कुल जमा बात ये है कि ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर काफी मासी है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख खान के वॉइस ओवर से होती है. यहां वो हीरो के घर पैदा होने और खुद असली हीरो होने में फर्क बताते हैं. सीरीज आसमान सिंह नाम के एक एक्टर को फॉलो करती है, जिसका किरदार लक्ष्य लालवानी ने निभाया है. उनके जरिए बॉलीवुड पार्टियों, ग्लैमर और फिल्मों के बिहाइंड द सीन्स को दिखाया जाता है.

इसमें आसमान सिंह और इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार अर्जुन तलवार की बेटी के रिलेशन को एक्सप्लोर किया गया है. अर्जुन का किरदार बॉबी देओल ने निभाया है. शो में उनकी धांसू एंट्री होती है. बीच में फोन पर गालियां देते करण जौहर, पार्टी में इरिटेट हो रहे सलमान और रजत बेदी की झलक भी मिलती है. इन सबके बाद शो में होती है मनीष चौधरी की एंट्री. वो इसमें एक रईस प्रोड्यूसर के किरदार में हैं. उनकी बातों से पता चलता है कि वो देश की सबसे बड़ी फैमिली ड्रामा फिल्म बनाने वाले हैं. संभवत: आसमान सिंह इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगे.

Advertisement

इन सबके अलावा जो बात लोगों का अधिक ध्यान खींच रही, वो है इस प्रिव्यू का एन्डिंग शॉट. इसमें आसमान सिंह को जेल जाते हुए दिखाया जाता है. उन्हें देख मौके पर मौजूद पुलिस हवलदार कहता है,

"टेंशन नहीं लेने का. अंदर जाकर लोग और भी फेमस हो जाते हैं."

इस चीज़ को लोग आर्यन खान के खुद जेल जाने से जोड़कर देख रहे हैं. पब्लिक का ये भी कहना है कि आर्यन का सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है. वो खुद पर जोक ले सकते हैं. प्रिव्यू के अंत में रणवीर सिंह का कैमियो आता है. ओवरऑल ये प्रिव्यू देखने-सुनने में काफी मसालेदार लग रहा है. इसकी कहानी कुछ खास तो नहीं लग रही है. मगर जिस तरह से इसे बरता गया है, वो बेहद दिलचस्प लग रहा है. साथ ही इसमें बॉलीवुड की कई इनसाइड स्टोरीज देखने को मिल सकती हैं. ट्रेलर में म्यूज़िक को अच्छे से सेट किया गया है, जिससे वो फास्ट पेस्ड लग रहा है. हालांकि इन सबके बावजूद लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार इस बात का होगा कि आर्यन इतनी बड़ी स्टारकास्ट का किस तरह इस्तेमाल करते हैं. ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. 

Advertisement

वीडियो: आर्यन खान की वेब सीरीज़ Bads of Bollywood में दिखेगा बॉबी देओल का अलग अवतार

Advertisement