The Lallantop

रजनीकांत की 'कुली' की खराब कमाई से बौखलाए मेकर्स हाई कोर्ट पहुंच गए

सन पिक्चर्स ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई, लिखा- "KGF और 'बीस्ट' को U/A सर्टिफिकेट दिया, हमें A सर्टिफिकेट देकर भेदभाव किया."

Advertisement
post-main-image
'कुली' के मेकर्स का कहना है कि सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म का ग़लत मूल्यांकन किया, जिसकी वजह से फिल्म को नुकसान हुआ.

Rajinikanth स्टारर Coolie के मेकर्स ने फिल्म रिलीज़ होने के बाद पीटिशन क्यों फाइल की? Sunny Deol और Bobby Deol की Apne 2 की शूटिंग पर क्या अपडेट है Ranbir Kapoor स्टारर Ramayana में Amit Siyal कौन सा किरदार निभाने वाले हैं. सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 'कुली' की कमाई घटने से बौखलाए मेकर्स पहुंचे कोर्ट

रजनीकांत की 'कुली' ने ओपनिंग तो ज़बर्दस्त की, मगर अब फिल्म की कमाई में तेज़ गिरावट नज़र आ रही है. मेकर्स इसके लिए सेंसर बोर्ड से मिले A सर्टिफिकेट को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 19 अगस्त को मेकर्स ने मद्रास हाईकोर्ट में पीटिशन फाइल की. सन पिक्चर्स का कहना है कि 'कुली' में 'केजीएफ' और 'बीस्ट' जैसी फिल्मों की बराबरी के ही एक्शन सीन हैं. मगर इन फिल्मों को U/A सर्टिफिकेट ही मिला था. जबकि 'कुली' को A सर्टिफिकेट दिया गया. 20 अगस्त को इस पर अदालत में जिरह हुई. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी वकील ने जिरह में कोर्ट से कहा,

Advertisement

"U/A सर्टिफिकेट के लिए जो कट्स बोर्ड ने सुझाए थे, वो लगाने से मेकर्स ने इनकार कर दिया. सन पिक्चर्स ने कहा कि हम और कट नहीं लगाना चाहते. आप हमें A सर्टिफिकेट दे दीजिए. अब इस तरह वो अपना रुख नहीं बदल सकते."

सन पिक्चर्स ने अपनी पीटिशन पर अर्जेंट हियरिंग की अपील की है, मगर सरकारी वकील ने एफिडैविट फाइल करने के लिए 25 अगस्त तक का वक्त मांगा है. कोर्ट ने उन्हें ये मोहलत दे दी है.

# 17 दिसंबर को रिलीज़ होगा 'फॉलआउट सीज़न 2'

Advertisement

एमेज़ॉन MGM स्टूडियो के शो 'फॉलआउट सीज़न 2' का ट्रेलर आया है. ये शो 17 दिसंबर से एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा. इसमें आठ एपिसोड हैं और हर हफ्ते एक एपिसोड रिलीज़ किया जाएगा. एला पर्नेल और आरॉन मॉटेन इसमें लीड रोल में हैं.

# 'अपने 2' की स्क्रिप्ट तैयार, जल्द शुरू होगी शूटिंग

साल 2007 की फिल्म 'अपने' का सीक्वल बनने जा रहा है. न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ये कहा कि 'अपने 2' की स्क्रिप्ट रेडी है. जल्द ही वो इस पर काम शुरू करेंगे. हालांकि उन्होंने ये इशारा भी किया कि 'अपने 2' उनकी अगली फिल्म नहीं होगी. इससे पहले वो 'गदर 3' पर काम करेंगे.

# नितेश तिवारी की 'रामायण' में अमित सियाल होंगे सुग्रीव

नितेश तिवारी की 'रामायण' में अमित सियाल सुग्रीव का पात्र निभाएंगे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमित सियाल ने 'रामायण' के पहले पार्ट की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है. पहला पार्ट 2026 की दिवाली पर रिलीज़ होगा.

# 'ज़ूनं फर्नीचर' के रीमेक में संजय दत्त होंगे लीड?

महेश मांजरेकर अपनी मराठी फिल्म 'ज़ूनं फर्नीचर' का हिंदी रीमेक बना रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक लीड रोल के लिए उन्होंने संजय दत्त को एप्रोच किया है. अगर संजय दत्त हां कहते हैं, तो मांजरेकर और उनकी जोड़ी 20 साल बाद पर्दे पर वापसी करेगी. आखिरी बार दोनों ने 'विरुद्ध' में काम किया था.

# अजय देवगन की 'धमाल 4' में ईशा गुप्ता की एंट्री

'धमाल 3' के बाद 'धमाल 4' में भी ईशा गुप्ता को कास्ट किया गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन स्टारर इस फिल्म की शूटिंग अगस्त के अंत में शुरू होगी. फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफ़री और रवि किशन भी हैं. इसे इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. 

वीडियो: 'कुली' ने कमाई में गिरावट के बाद भी बड़ा रिकॉर्ड बना डाला!

Advertisement