The Lallantop

'वाराणसी' को ऑफर हुई 650 करोड़ रुपए की डील, राजामौली ने ठुकरा क्यों दिया?

भारतीय सिनेमा इतिहास में आजतक किसी भी फिल्म को इतनी बड़ी डील ऑफर नहीं हुई. फिर राजामौली क्यों नहीं माने?

Advertisement
post-main-image
'वाराणसी' में महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारण और प्रियंका चोपड़ा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.

SS Rajamouli और Mahesh Babu, Varanasi को बनाने में जी-जान से जुटे हुए हैं. इसे इंडिया में बनी फिल्म को सबसे बड़ी थिएट्रिकल रिलीज़ देने की तैयारी चल रही है. मगर ताज़ा रिपोर्ट इस ओर इशारा कर रही है कि ये सिर्फ़ थिएटर ही नहीं, बल्कि ओटीटी पर भी सबसे बड़ी रिलीज़ पाने वाली मूवी बन सकती है. खबर है कि इस फिल्म को तकरीबन 650 करोड़ रुपये की डिजिटल डील ऑफर की गई है. मगर राजामौली इससे खुश नहीं हैं. इसलिए उन्होंने ये डील रिजेक्ट कर दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

M9 न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'वाराणसी' की ओटीटी डील को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. चूंकि राजामौली की फिल्में थिएटर्स के अलावा ओटीटी पर भी काफ़ी पॉपुलर रहती हैं, इसलिए मेकर्स इस मौके को भुनाने में जुटे हैं. खबर है कि नेटफ्लिक्स और एमेजॉन प्राइम वीडियो के बीच इसके डिजिटल राइट्स को लेकर जबर भिड़ंत चल रही है. नेटफ्लिक्स ने राजामौली ‘वाराणसी’ के लिए 650 करोड़ रुपये की डील ऑफर की है. ये भारतीय सिनेमा इतिहास में किसी भी फिल्म को मिला सबसे बड़ा ऑफर है. मगर चौंकाने वाली बात ये है कि राजामौली ने इस डील को ठुकरा दिया है.

एशियानेट न्यूज़ इंग्लिश की मानें तो राजामौली ने अपनी फिल्म के ओटीटी राइट्स के लिए एक हज़ार करोड़ रुपये की मांग की है. ऐसा करने पर इन प्लेटफॉर्म्स को फिल्म के सभी भाषाओं के अधिकार मिल जाएंगे. इंटरनेट पर कुछ लोग इस मांग को गलत बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि 500 से 650 करोड़ का ऑफर भी इस फिल्म के लिए काफ़ी होगा. हालांकि राजामौली इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. उनका मानना है कि 'वाराणसी' के लार्ज स्केल और उनके ब्रांड वैल्यू के कारण इस फिल्म में इस रकम को जस्टिफ़ाई करने का माद्दा है.

Advertisement

वैसे अभी ये केवल शुरुआती दौर की चर्चाएं हैं. मेकर्स की तरफ़ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. फिर भी इस अमाउंट को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है. यदि राजामौली 650 करोड़ के ऑफर पर भी मानते हैं, तो ये देश की सबसे बड़ी ओटीटी डील होगी. अभी सबसे बड़े डिजिटल रिलीज़ का रिकॉर्ड 'कल्कि 2898 AD' के नाम पर है. इसे नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो ने कलेक्टिव रूप से 375 करोड़ रुपये में खरीदा था. फिल्म के अलग-अलग वर्ज़न, दोनों प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं.

संभव है कि 'वाराणसी' के डिजिटल राइट्स भी मल्टीपल प्लैटफॉर्म्स को बेचे जाएं. ऐसा करके भी मेकर्स बड़ा डील हासिल कर सकते हैं. बताते चलें कि ये रणबीर कपूर की 'रामायण' के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी मूवी है. 'रामायण' को करीब 4 हज़ार करोड़ रुपये में बनाया जा रहा है. वहीं 'वाराणसी' को बनाने पर लगभग 1300 करोड़ की लागत आने वाली है. यही कारण है कि राजामौली इसके राइट्स बेचकर ही बजट का एक बड़ा हिस्सा वसूल कर लेना चाहते हैं. 

वीडियो: एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 का टीजर लॉन्च होने से पहले हुआ लीक

Advertisement

Advertisement