फिल्मी दुनिया की खबरों को एक साथ एक जगह आप नीचे पढ़ सकते हैं. आज पढ़िए 'फर्ज़ी 2' और 'द फैमिली मैन' के क्रॉसओवर पर क्या बोले शाहिद और थलपति विजय की 'वारिसु' ने कितनी कमाई की.
'पठान'-'टाइगर 3' के बाद YRF का मास्टर प्लान
आदित्य चोपड़ा इस स्पाई यूनिवर्स में फीमेल स्पाई पर बेस्ड फिल्में भी बनाएंगे.
.webp?width=360)
#सूर्या की Vaadivaasal पर दोबारा काम शुरू हो गया
एक्टर सूर्या के ड्रीम प्रोजेक्ट Vaadivaasal पर दोबारा काम शुरू हो गया है. इसकी अनाउंसमेंट कुछ सालों पहले हुई थी. लेकिन लॉकडाउन और अन्य कारणों की वजह से ये फिल्म टलती चली गई. अब एक बार फिर इस पीरियड ड्रामा पर काम शुरू हुआ है. इसे Vetrimaaran डायरेक्ट करेंगे. मूवी में सूर्या डबल रोल में होंगे.
#'फर्ज़ी 2' और 'द फैमिली मैन' के क्रॉसओवर पर बोले शाहिद
शाहिद कपूर ने अपनी सीरीज़ 'फर्ज़ी' और उसके सीक्वल को लेकर बात की है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने 'फर्ज़ी 2' और 'द फैमिली मैन' के क्रॉसओवर पर बात की. कहा," ये राज और डीके का यूनिवर्स है. यहां सबकुछ संभव है मगर बस सब सही तरीके से होना चाहिए. जो कुछ भी होगा बहुत नैचुरल तरीके से उसे जोड़ा जाएगा. कुछ ऐसा जिससे कहानी आगे बढ़े. उन्हें सोचने दीजिए मैं जानता हूं वो कुछ बढ़िया ही बनाएंगे."
# विजय की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'वारिसु'
थलपति विजय की फिल्म 'वारिसु' ने लाइफटाइम बढ़िया कलेक्शन कर लिया है. 11 जनवरी को रिलीज़ हुई ये फिल्म विजय के करियर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक 310 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है. वहीं इसके साथ रिलीज़ हुई अजीत की 'थुनिवु' ने सिर्फ 220 करोड़ रुपए ही कमाए हैं.
# 08 अप्रैल को आएगा अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का टीज़र
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर काफी बज़ है. रिपोर्ट्स हैं कि जल्द ही इसका टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक 08 अप्रैल यानी अल्लू के बर्थडे वाले दिन 'पुष्पा 2' का टीज़र आ सकता है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.
# हैदराबाद में हाई ओक्टेन एक्शन सीन्स शूट कर रहे ऋतिक
ऋतिक रोशन जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है. जहां ऋतिक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.
# एक्टर सूर्या को डायरेक्ट करेंगे पृथ्वीराज सुकुमारन?
रिपोर्ट्स हैं कि साउथ के दो दिग्गज कलाकार एक साथ एक फिल्म पर काम करने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन एक्टर सूर्या को डायरेक्ट करेंगे. बिस्किट किंग के नाम से जाने जाने वाले राजन पिल्लई की बायोपिक में ये दोनों स्टार्स एक साथ काम करते दिखाई देंगे. हालांकि इस पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है.
# शाहरुख-सलमान के बाद फीमेल स्पाई फिल्म बनाएंगे आदित्य
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की 'पठान' गदर काट रही है. पूरी दुनिया में फिल्म ने हज़ार करोड़ की कमाई कर डाली है. अब खबर ये आ रही है कि आदित्य चोपड़ा इस स्पाई यूनिवर्स में फीमेल स्पाई पर बेस्ड फिल्में भी बनाएंगे. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक 'पठान' और 'टाइगर' में रुबिना और ज़ोया बनी दीपिका और कटरीना के कैरेक्टर पर अलग फिल्में यानी स्पिन ऑफ फिल्में बनाई जाएंगी. एक इंटरव्यू में 'वॉर' और 'पठान' के स्क्रीनप्ले राइटर ने बताया कि फीमेल लीड के साथ स्पाई फिल्म बनने की प्लानिंग की जा रही है.
# Assume Nothing सीरीज़ में प्रियंका ?
प्रियंका चोपड़ा की सीरीज़ 'सिटाडेल' का कल टीज़र आया था. अब खबर आई है कि प्रियंका जल्द ही अमेज़न स्टूडियोज़ की लिमिटेड सीरीज़ में दिखाई देने वाली हैं. जिसका नाम होगा Assume Nothing. इसकी कहानी Tanya Selvaratnam की फेमस नॉवेल पर बेस्ड होगी. प्रियंका ने इंस्टा पर स्टोरी लगाकर इस बात को कंफर्म किया है. जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा.
#अमिताभ-धर्मेंद्र के घर के बाहर बम रखने की अफवाह
नागपुर पुलिस को मंगलवार देर रात एक अननोन नंबर से फोन आया. शख्स न कहा कि उसने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर के नीचे बम फिट किया है. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए दोनों एक्टर्स के घर के पास छानबीन शुरू की. हालांकि पुलिस को वहां कुछ भी नहीं मिला.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'पठान' के हिट होने के बाद दीपिका पादुकोण ने उनसे क्या कहा?