The Lallantop

प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' छोड़ने के बाद दीपिका पादुकोण ने पहली बार क्या कहा?

संदीप रेड्डी वांगा ने पिछले दिनों दीपिका पादुकोण का नाम लिए बगैर उन टिप्पणी की थी. अब दीपिका पादुकोण ने भी इशारे-इशारे में जवाब दिया है.

Advertisement
post-main-image
दीपिका और संदीप रेड्डी वांगा के बीच ज़ुबानी जंग छिड़ी है.

Sandeep Reddy Vanga और Prabhas की फिल्म Spirit में पहले Deepika Padukone होने वाली थीं. फिर बाद में खबर आई कि दीपिका की भारी डिमांड्स की वजह से मेकर्स ने उन्हें फिल्म से हटा दिया. अब वांगा की इस फिल्म में Tripti Dimri को कास्ट किया गया है. बीते दिनों संदीप रेड्डी ने बिना नाम लिए दीपिका को डर्टी पीआर गेम्स खेलने वाला कहा. अब दीपिका पादुकोण ने भी बगैर नाम लिए 'स्पिरिट' छोड़ने और अपने फैसले पर बात की है.

Advertisement

Stockholm के एक फैशन इवेंट में पहुंची दीपिका पादुकोण ने Vogue Arabia से बात करते हुए कहा,

''मुझे लगता है कि जो चीज़ मुझे संतुलित रखती है, वो है मेरा सच्चा होना, और ओथैंटिक होना. जब भी मैं किसी जटिल या मुश्किल हालातों में होती हूं, तो अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनती हूं. ना सिर्फ उस डिफिकल्ट मोमेंट में डिसिज़न लेती हूं, बल्कि अंत तक उसी के साथ खड़ी भी रहती हूं. यही चीज़ मुझे शांति देती है. बस यही वो समय होता है जब मैं सबसे ज़्यादा संतुलित महसूस करती हूं.''

Advertisement

अब भले ही दीपिका में इसमें 'स्पिरिट' या संदीप रेड्डी वांगा का ज़िक्र ना किया हो. मगर लोग दीपिका की इस बात को 'स्पिरिट' फिल्म से ही जोड़ रहे हैं. बीते दिनों संदीप रेड्डी वांगा ने भी बिना नाम लिए पोस्ट किया था. जिसमें लिखा था कि फिल्म छोड़ते ही दीपिका ने स्क्रिप्ट लीक कर दी. उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने क्राफ्ट पर सालों से मेहनत कर रहे थे. मगर उनकी स्टोरी लीक करके उन्होंने (दीपिका) ने अपना डर्टी पीआर गेम दिखा दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने कुछ शर्तें रखी थीं. इनके मुताबिक उन्हें 8 घंटे की शिफ्ट चाहिए थी. प्रॉफिट में शेयर चाहिए था. और तेलुगु डायलॉग्स बोलने से उन्होंने इनकार कर दिया था. वांगा ये शर्तें पूरी करने के लिए राज़ी नहीं हुए. जिसके बाद दीपिका इस प्रोजेक्ट से अलग हो गईं. बताया ये भी जा रहा था कि इस फिल्म के लिए दीपिका ने 20 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी. वो इतनी ज़्यादा फीस लेने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बन जातीं. ख़ैर, अब खबर है कि 'स्पिरिट' A-रेटेड फिल्म होगी. यानी इस फिल्म में खून-खच्चर से भरपूर एक्शन सीक्वेंसेज़ के साथ प्रभास और तृप्ति के बीच कई ‘बोल्ड’ सीन्स भी होने वाले हैं.

'स्पिरिट' को पैन-वर्ल्ड फिल्म के तौर पर बनाया जा रहा है. इसे देश और दुनियाभर की 9 भाषाओं में रिलीज करने का ब्लूप्रिन्ट रेडी किया है. खबर है कि वांगा ने इस फिल्म के लिए कोरियन-अमेरिकन एक्टर मा डोंग सियोक से भी संपर्क में हैं. अगर सब कुछ सही रहा तो इसी साल अक्टूबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. ‘स्पिरिट’ 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. 

Advertisement

वीडियो: ऋतिक रोशन की फाइटर में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर को देख सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?

Advertisement