साल 2007 में Salman Khan और Govinda की एक फिल्म आई थी. नाम था Partner. इसे डायरेक्ट किया था David Dhawan ने. रिसेंटली एक इंटरव्यू में डेविड ने बताया कि 'पार्टनर' में सलमान खान, गोविंदा के साथ काम करने के बहुत इच्छुक नहीं थे. डेविड ने ये भी बताया कि उस वक्त Anil Kapoor भी उनकी और गोविंदा के बीच की बॉन्डिंग से बहुत इनसिक्योर थे.
'पार्टनर' में गोविंदा के साथ काम नहीं करना चाहते थे सलमान!
David Dhawan ने ये भी बताया कि Anil Kapoor उनकी और Govinda के बीच की बॉन्डिंग से बहुत इनसिक्योर थे.

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में डेविड धवन ने सलमान खान, गोविंदा और उनकी हिट फिल्मों पर बात की. डेविड ने बताया गोविंदा इम्प्रोवाइज़ेशन के बादशाह हैं. डेविड ने गोविंद के साथ 17 फिल्मों में काम किया है. जिसमें 'कुली नंबर वन', 'हीरो नंबर वन' और 'साजन चले ससुराल' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. डेविड ने कहा,
''सिर्फ मैं ही था जो गोविंदा को संभाल सकता था. उनके दिल में मेरे लिए बहुत रिस्पेक्ट है.''
'पार्टनर' फिल्म पर बात करते हुए डेविड ने कहा,
''मैंने प्रोड्यूसर सोहेल खान से 'पार्टनर' की कास्टिंग को लेकर चर्चा की थी. मैंने उनसे कहा था कि क्या हम सलमान और गोविंदा को साथ में कास्ट कर सकते हैं? उन्होंने भी माना कि ये बहुत बढ़िया आइडिया है. वो सलमान भाई के पास ये ऑफर लेकर गए. मगर सलमान बहुत ज़्यादा इंट्रस्टेड नहीं थे. मैंने उनसे कहा कि करते हैं ना ये फिल्म ये एक बड़ी बात होगी.''
डेविड ने अनिल कपूर और गोविंदा के साथ बनाई फिल्म 'दीवाना मस्ताना' पर भी बात की. कहा,
''अनिल कपूर बहुत मेहनती एक्टर हैं. गोविंदा बिल्कुल स्मूद एक्टर हैं. अनिल उस वक्त थोड़ा अपसेट रहा करते थे. वो कहा करते थे कि आप दोनों ने पहले इतना सारा काम किया है. मैं वेकेशन पर चला गया तो आप लोगों ने मेरे पीठ पीछे बहुत ज़्यादा शूट कर लिया.''
डेविड ने बताया कि गोविंदा और उनके बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी. वो सेट पर कोड लैंग्वेज में भी बातें किया करते थे. डेविड ने साल 2020 में गोविंदा की ही फिल्म 'कुली नंबर वन' का रीमेक बनाया था. जिसमें उनके बेटे वरुण धवन थे. इस फिल्म के बाद डेविड ने कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की. अब डेविड वरुण को लेकर एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसका नाम है 'है जवानी तो इश्क होना है'. ये फिल्म 'बीवी नंबर 1' के गाने 'इश्क सोना है' की लाइनें हैं. इस आधार पर ये कहा जा रहा है कि डेविड वरुण को लेकर 'बीवी नंबर 1' का रीमेक बनाने जा रहे हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान और किम कर्डैर्शियां का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जानिए इसका सच