The Lallantop

सरप्राइज़! यामी गौतम की फिल्म 'चोर निकल के भागा' ने RRR जैसी कद्दावर फिल्म को पछाड़ दिया

'चोर निकल के भागा' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसको देखने वालों की संख्या आपको चौंका देगी.

Advertisement
post-main-image
RRR पिछले साल सबसे ज़्यादा बार देखे जाने वाली फिल्म थी

यामी गौतम, सनी कौशल और शरद केलकर की फिल्म 'चोर निकल के भागा' 24 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसका रिव्यू हमारे साथी यमन ने किया है. आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. अब आते हैं असली मुद्दे पर. 'चोर निकल के भागा' को आए हुए अभी दो सप्ताह ही हुए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार पहले दो हफ्ते में ये नेटफ्लिक्स पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दूसरे नंबर पर राजामौली की RRR है. तीसरे नंबर पर संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' है. यहां कन्फ्यूज मत होइए 'चोर निकल के भागा' पहले दो सप्ताह के समय में सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म है, न कि नेटफ्लिक्स पर ऑल टाइम सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म. इसे 2 करोड़ 90 लाख घंटे की व्यूवरशिप मिली है. जबकि पहले दो वीक में RRR को 2 करोड़ 55 लाख 40 हजार घंटे के आसपास देखा गया था. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की व्यूवरशिप 2 करोड़ 21 लाख 30 हजार थी.

Advertisement

पहले दो सप्ताह में नेटफ्लिक्स पर भारतीय फिल्मों को मिली व्यूवरशिप

# चोर निकल के भागा - 2 करोड़ 90 लाख घंटे (2,90,00,000)
# RRR -  2 करोड़ 55 लाख 40 हजार घंटे (2,55,40,000)
# गंगूबाई काठियावाड़ी -  2 करोड़ 21 लाख 30 हजार (2,21,30,000)

पिछले साल यानी 2022 में RRR और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' नेटफ्लिक्स पर सबसे ज़्यादा देखी जानी वाली हिंदी फिल्में थीं. तीसरे नंबर पर थी कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2'. टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक RRR को 73 मिलियन घंटे, गंगूबाई को 50 मिलियन और भूल भुलैया 21 मिलियन घंटों की व्यूवरशिप मिली थी. और ये तब था, जब तीनों फिल्में OTT पर आने से पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी थीं. दोनों को दर्शक भी खूब मिले थे. इससे ये साफ है कि कई दर्शक ऐसे हैं, जो सिनेमाघर जाने की बजाय फिल्में OTT पर आने का इंतज़ार करते हैं.

Advertisement

'चोर निकल के भागा' को सीधे ओटीटी पर आने का फायदा भी मिला है. इसलिए भी उसने RRR को देखे जाने के मामले में पछाड़ा है. ये फिल्म कहानी है नेहा की, जो एक फ्लाइट अटेंडेंट है. एक बार उसकी मुलाकात होती है अंकित से. अंकित क्या काम करता है, ये क्लियर नहीं हो पाता. दोनों के रास्ते कुछ और बार टकराते हैं. और फिल्म के 10 मिनट बीतने तक दोनों प्यार में पड़ चुके होते हैं. अंकित के इतना करीब आने के बाद नेहा को पता चलता है कि वो मुसीबत में है. उसे किसी को 20 करोड़ रुपए चुकाने हैं. उसके लिए करनी होगी चोरी. ज़मीन से कई हज़ार फीट ऊपर उड़ रहे एक प्लेन में. उस हवाई जहाज़ में लोगों के साथ हीरे भी सफर कर रहे हैं. अंकित और नेहा उन्हें गायब करना चाहते हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस थ्रिलर फिल्म में यामी गौतम, सनी कौशल और शरद केलकर जैसे एक्टर्स ने काम किया. अजय सिंह ने फिल्म को बनाया है.

वीडियो: अमित शाह ने 'RRR', 'पुष्पा', 'KGF' के हिट होने के पीछे क्या कारण बताया?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement