The Lallantop

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को सेंसर बोर्ड का फटका, फिल्म से शाहिद-कृति का सेक्स सीन कटा

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya पर चली CBFC की कैंची. जानिए फिल्म में Shahid Kapoor और Kriti Sanon वाले सीन के अलावा और क्या बदलाव करवाए गए.

post-main-image
शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार किसी फिल्म में साथ काम किया हैं.

Shahid Kapoor और Kriti Sanon की फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. CBFC ने फिल्म के एक इंटीमेट सीन को 25% छोटा करने के लिए कहा है. 36 सेकेंड लंबे सेक्स सीन को काटकर 27 सेकेंड का किया गया है. यानी फिल्म से 9 सेकंड की क्लिप उड़ा दी गई है. इसके अलावा भी सेंसर बोर्ड की ओर से 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में कुछ बदलाव के निर्देश दिए गए हैं.

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के ऑडियो में भी बदलाव का निर्देश सेंसर बोर्ड ने दिया है. फिल्म के सेकेंड हाफ में 'दारू' शब्द को 'ड्रिंक' से बदलने को कहा है. इसके अलावा फिल्म में एंटी स्मोकिंग मैसेज को भी बड़े और बोल्ड हिंदी फॉन्ट्स में जोड़ने को कहा गया है. साइज ऐसा रखने का कहा है, जिससे दर्शक उसे आसानी से पढ़ सकें. फिल्म में ये सारे बदलाव करने के बाद 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को 2 फरवरी को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया. 

teri baaton me aisa uljha jiya,
फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट की कॉपी.

सेंसर सर्टिफिकेट के मुताबिक फिल्म की लंबाई 143.15 मिनट है. यानी 2 घंटे 23 मिनट 15 सेकंड का रन टाइम. फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी ठीक ठाक है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक अब तक फिल्म के 23 हज़ार से ज़्यादा टिकट बुक हो गए हैं. जिससे फिल्म ने 47.54 लाख रुपये की कमाई भी कर ली है. ये बुकिंग सिर्फ 3846 शोज के माध्यम से हुई है.  

पिछले दिनों ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म की स्टारकास्ट की फीस को लेकर भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं. बॉलीवुड लाइफ ने एक रिपोर्ट में बताया कि फिल्म के लिए शाहिद कपूर को 25 करोड़ रुपये, कृति सेनन को 4 करोड़ रुपये, डिंपल कपाड़िया को 70 लाख रुपये, धर्मेंद्र को 60 लाख रुपये फीस मिली है. फिल्म की बेसिक स्टोरीलाइन ये है कि एक लड़का एक लड़की रूपी रोबोट के प्रेम में पड़ जाता है. बात शादी तक पहुंच जाती है. उसके बाद क्या स्यापा होता है, यो अपने फिल्म में देखने को मिलेगा. इस फिल्म को अमित जोशी और आराध्या की जोड़ी ने मिलकर डायरेक्ट किया है. ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.