The Lallantop

ब्रह्मास्त्र के ऐक्टर का आरोप, "कपिल शर्मा सेलिब्रिटीज़ की पोस्ट पर फेक कमेंट करवाते हैं"

कपिल शर्मा शो में एक सेक्शन होता है, जहां वो आए हुए सेलिब्रिटीज़ के सोशल मीडिया पोस्ट खंगालते हैं. इल्ज़ाम लग रहा है कि वहां पढ़े जा रहे कमेंट्स सब फेक होते हैं.

post-main-image
कपिल शर्मा अलग फंस गए हैं

कपिल शर्मा पर अपने शो में सेलिब्रिटीज़ की पोस्ट पर फेक कमेंट्स दिखाने का आरोप लग रहा है. ये आरोप उन पर 'ब्रह्मास्त्र' के ऐक्टर और WWE फाइटर सौरव गुर्जर ने लगाया है. दरअसल कपिल शर्मा शो में एक सेक्शन होता है, जहां वो आए हुए सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया पोस्ट खंगालते हैं. उन पर आए कमेंट्स पढ़ते हैं और उन पर मज़े लेते हैं. कहा जा रहा है, ये कमेंट फेक होते हैं. इन्हें कपिल शर्मा शो की टीम करती है.

हाल ही में ऐक्टर और WWE रेसलर सौरव गुर्जर ने ये क्लेम किया है, कि कपिल शर्मा शो में कमेंट जेनुइन नहीं होते हैं. उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया. इसमें सौरव की पोस्ट को कपिल, शो पर आए रणबीर कपूर को स्क्रीन पर दिखाते हैं. इसमें रणबीर जिम में सौरव की पीठ पर चढ़े हुए नज़र आ रहे हैं. रणबीर से कपिल पूछते हैं: क्या ये आपके ट्रेनर हैं?

रणबीर जवाब देते हैं:

नहीं ये 'ब्रह्मास्त्र' में एक ऐक्टर थे, उनका नाम सौरव है. ये मुझे नहीं पता. मैं उनके ऊपर क्यों चढ़ गया? याद नहीं.

इसके बाद कपिल पोस्ट पर आए कमेंट्स पढ़ते हैं.

लगता है रणबीर ने नई गाड़ी ली है, बी एम बबलू. 

कुछ लोगों को ऐसे ही जिम लाना पड़ता है. 

इनको 70 किलो का डंबल चाहिए था. नहीं मिला तो रणबीर को उठा लिया.

इसे शेयर करते हुए सौरव ने ट्विटर पर लिखा:

आप अच्छे इंसान है कपिल शर्मा. लोगों को हंसाते हैं. लेकिन आप और आपकी टीम ये झूठे कमेंट कैसे दिखा सकते हैं? किसी के सोशल मीडिया पर? This is not acceptable. जय हिंद.

एक यूजर ने सौरव का पक्ष लेते हुए लिखा: 

सीरियसली, ऐसा लगता है कि ये कमेन्ट कपिल शर्मा की टीम ही बनाती है. और अगर ऐसा सच में है, तो गलत है.

 

एक दूसरा यूजर WWE यूजर को बीच में ले आया. उसने लिखा:

जो इंसान खुद WWE में फर्जी फाइट करता हो, उसे समझना चाहिए कि यह सब एंटरटेनमेट का पार्ट है.

पीयूष नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा:

भाई इसमें गलती कपिल की नही है, थोड़ा सा पॉपुलरिटी और पैसा आने के बाद लोग मजाक दूसरों का ही बनाते हैं.

सनी सिंह नाम के यूजर ने लिखा: 

जाने दो भाई, आपने हमने कौन से कमेंट की फ़ोटो निकाल के दीवारों पर लगानी है. वैसे बुरा ना माने तो कमेंट्स सारे तो आप भी ना पढ़ते है, आज बस कपिल में आया तो नोटिस कर लिया.

अब तक इस मामले में कपिल शर्मा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. पहले भी कपिल शर्मा शो पर तरह-तरह के इल्ज़ाम लगते रहे हैं. 

वीडियो: शाहरुख खान का कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato से कमाल कनेक्शन पता चला?