Border 2 Tribute Trailer में फिल्म का कौन सा सीकेट सामने आ गया है? क्या Vicky Kaushal Ranveer Singh के साथ Dhurandhar 2 में नज़र आने वाले हैं? SS Rajamouli और Mahesh Babu की Varanasi कब रिलीज़ होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'बॉर्डर 2' के नए ट्रेलर ने फिल्म की कहानी ही खोल दी!
20 जनवरी को आए 'बॉर्डर 2' के नए ट्रेलर में मेकर्स की ये ग़लती फिल्म पर भारी पड़ेगी?
.webp?width=360)

# बॉर्डर 2' वालों को उनकी ये ग़लती बहुत भारी पड़ेगी
'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने 20 जनवरी को फिल्म का ट्रिब्यूट ट्रेलर रिलीज़ किया. इसने कहानी का एक बड़ा पहलू खोल कर रख दिया है. दरअसल पिछले हफ्ते आए ट्रेलर में सनी देओल एक शहीद का पार्थिव शरीर लाते नज़र आ रहे हैं. कॉफिन पर नाम लिखा है कैप्टन अंगद सिंह कलेर. तब ट्रेलर से ये स्पष्ट नहीं हुआ था कि अंगद कौन है? मगर कल आए नए ट्रिब्यूट ट्रेलर में मोना सिंह रोती-बिलखती दिख रही हैं. पीछे मातम का माहौल है. मोना फिल्म में सनी के किरदार लेफ्टिनेंट कर्नल फ़तेह सिंह कलेर की पत्नी बनी हैं. और अंगद, फ़तेह सिंह का बेटा है, जो जंग में शहीद हो गया है. मेकर्स ये बात फिल्म आने से पहले रिवील नहीं करना चाहते थे. इसीलिए अंगद का किरदार टीज़र और दोनों ट्रेलर्स में कहीं नहीं था. मगर नए ट्रेलर में मोना सिंह के कुछ सेकेंड के शॉट से ये राज़ खुल गया. इंटरनेट पर ये थ्योरी चर्चा में है.
# ग्लेन पॉवेल की कॉमेडी फिल्म में मैडलन क्लाइन की एंट्री!
यूनिवर्सल स्टूडियोज़ की अगली फिल्म कॉमेडी जॉनर की होगी. ग्लेन पॉवेल इसके मेल लीड होंगे. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक फीमेल लीड के रोल में मैडलन क्लाइन को लिया गया है. क्रिस्टीन मिलियोटी भी इसमें जरूरी किरदार में नज़र आएंगी. जड एपटो इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. ये 5 फरवरी 2027 को रिलीज़ होगी.
# अगले साल राम नवमी पर रिलीज़ होगी 'वाराणसी'?
SS राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा था कि ये फिल्म पोस्टपोन हो गई है. अब ये 2028 में ही आएगी. मगर 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक ये महज़ अफ़वाहें हैं. इस राम नवमी पर, यानी 26 मार्च को राजामौली 'वाराणसी' की रिलीज़ डेट अनाउंस करेंगे. इस रिपोर्ट के मुताबिक 'वाराणसी' 2027 की राम नवमी, यानी 9 अप्रैल को रिलीज़ होगी. हालांकि अभी मेकर्स की तरफ़ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
# 'धुरंधर 2' में विकी कौशल करेंगे कैमियो!
'धुरंधर' के पहले पार्ट में ये तो स्पष्ट हो ही गया था कि 'धुरंधर' के तार विकी कौशल की 'उरी' से जुड़े हैं. अब ख़बर है कि 'धुरंधर 2' में विकी कौशल का 'उरी' वाला किरदार मेजर विहान शेरगिल भी नज़र आएगा. मिड-डे के मुताबिक 'धुरंधर 2' में विकी कौशल एक्सटेंडेड कैमियो करेंगे. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया,
"विकी वाले पार्ट की शूटिंग पिछले साल ही हो गई थी. 'धुरंधर 2' में विकी का कैमियो नई स्पिन ऑफ फिल्मों का स्कोप बनाएगा. हो सकता है कि आदित्य धर और ब्रॉड नैरेटिव के धुरंधर यूनिवर्स बनाएं."
हम याद दिला दें कि 'धुरंधर 2' 19 मार्च को रिलीज़ होगी.
# 'बॉर्डर' वालों ने चुपके से नया ट्रेलर रिलीज़ कर दिया!
'बॉर्डर 2' का एक ट्रेलर तो हम देख चुके हैं. मगर मेकर्स ने 20 जनवरी की शाम एक और ट्रेलर रिलीज़ किया. इसका टाइटल है 'दी ब्रेव ऑफ द सॉयल: ट्रिब्यूट ट्रेलर'. ये फिल्म के पिछले ट्रेलर से भी ज्यादा इमोशनल टोन पर बना है. इसमें फौजियों के ही नहीं, उनके परिवार के बलिदान को भी संजीदगी से दिखाया है. बैकग्राउंड में सोनू निगम का गाया गाना 'वो मिट्टी के बेटे...' ट्रेलर को और भावुक बना रहा है.
# 400 करोड़ है नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'मां वंदे' का बजट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'मां वंदे' बन रही है. पीएम का किरदार मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन निभा रहे हैं. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक इसका बजट 400 करोड़ रुपये है. ये फिल्म ARRI एलेक्सा 265 कैमरे से शूट की जा रही है. पॉपुलर सीरीज़ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' भी इसी पर शूट हुई थी. कल 22 जनवरी से इसका सेकेंड शेड्यूल कश्मीर में शुरू होगा. फिल्म में पीएम की मां स्वर्गीय हीरा बेन का रोल रवीना टंडन कर रही हैं. 'बाहुबली' के सिनेमैटोग्राफर KK सेंथिल कुमार इस फिल्म के DOP हैं. KGF और 'सलार' वाले रवि बसरूर इसका म्यूजिक तैयार करे रहे हैं. क्रांति कुमार CH इसके डायरेक्टर हैं.
वीडियो: अडवांस बुकिंग में ‘बॉर्डर 2’ का धमाका, धुरंधर और गदर 2 के रिकॉर्ड टूटे
















.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)

.webp?width=120)