बीते साल Ranbir Kapoor की फिल्म आई Animal. उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म. Sandeep Reddy Vanga के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर को ना सिर्फ पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले, बल्कि ये फिल्म काफी वक्त तक चर्चा का विषय भी बनी रही. वैसे तो फिल्म के हर एक सीन और डायलॉग्स पर बात की गई. मगर जिन दो चीज़ों की सबसे ज़्यादा चर्चा हुई वो थी रणबीर की एक्टिंग और Bobby Deol का किरदार. बॉबी के रोल को भी जनता ने खूब पसंद किया. हाल ही में बॉबी ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के वक्त वो खुद को बहुत गैर-ज़रूरी समझ रहे थे.
'एनिमल' के लिए मैंने डेढ साल इंतज़ार किया - बॉबी देओल
Ranbir Kapoor की फिल्म Animal की शूटिंग चालू होने के बाद Bobby Deol खुद को बहुत गैर-ज़रूरी समझने लगे थे.
.webp?width=360)
बॉबी देओल ने Humans of Bombay से बातचीत के दौरान इस फिल्म पर चर्चा की. शूटिंग से पहले वो किस तरह के प्रेशर में थे इसकी भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग से पहले उन्होंने करीब डेढ साल इंतज़ार किया. इस बीच उन्हें बहुत तनाव था कि मेकर्स ने उन्हें कास्ट करने का निर्णय तो नहीं बदल लिया. अपने इंटरव्यू में बॉबी ने बताया,
''मैंने करीब 1.5 साल इंतज़ार किया 'एनिमल' को शूट करने के लिए. ये पिक्चर करीब 3.5 घंटे लंबी है. तो मेकर्स रणबीर के साथ एक लंबे वक्त तक शूट करते रहे. और उसी वक्त में मैं ये सोच रहा था कि कहीं ऐसा तो नहीं कि मेकर्स ने अपना फैसला बदल लिया हो? क्या वो अचानक से ये कह देंगे कि अब उन्हें मेरी ज़रूरत नहीं?''
बॉबी ने इन सभी बातों के बीच संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि उन्हें वांगा के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. इस रोल के लिए उन्होंने साइन लैंग्वेज भी सीखी. इसे सीखने में ज़रा परेशानी आई, मगर बाद में वो इसे सीख गए. बॉबी ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि पिक्चर इतनी ज़बरदस्त हिट हो जाएगी.
बॉबी देओल ने इसी इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्हें एनिमल में उनका यादगार रोल मिला कैसे. बॉबी ने बताया कि संदीप ने उन्हें मैसेज किया था. जिसमें उन्होंने अपना परिचय दिया और साथ काम करने की इच्छा ज़ाहिर की. कुछ शुरुआती मैसेजेस पढ़ने और संदीप से बात करने के बाद बॉबी ने उनके साथ काम करने पर हामी भर दी. फिर संदीप रेड्डी ने बॉबी देओल को उन्हीं की एक फोटो दिखाई. ये फोटो सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की थी. संदीप ने कहा कि इस फोटो में उनके एक्सप्रेशन से वो बहुत इम्प्रेस्ड हुए.
बॉबी ने बताया कि जब उन्हें उनके ना बोल पाने वाले किरदार के बारे में पता चला तो वो थोड़ा सा हिचके. मगर खुद को चैलेंज करते हुए उन्होंने ये फिल्म की और बाकी सब इतिहास हो गया. बिना किसी डायलॉग के बॉबी देओल के किरदार और उनके एक डांस स्टेप ने सारा अटेंशन छीन लिया. ख़ैर, आपको 'एनिमल' कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं.
वीडियो: एनिमल के बाद यशराज बैनर की इस फिल्म में निगेटिव रोल में दिख सकते हैं रणबीर कपूर