एशिया कप में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में इंडियन टीम ने बांग्लादेश को 41 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सुपर-4 के पिछले मुकाबले में इंडियन टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी.
एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया
टीम इंडिया ने सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
.webp?width=360)

मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 127 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया अब सुपर-4 में अपना आखिरी मुकाबला 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी.
मैच की बात करें तो टॉस बांग्लादेश की टीम ने जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस मुकाबले में बांग्लादेश के रेगुलर कैप्टन लिटन दास इंजरी की वजह से मैदान पर नहीं उतरे. उनकी जगह जाकेर अली ने टीम की कमान संभाली. अभिषेक शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 6.2 ओवर में 77 रन जोड़ दिए. जिस अंदाज में दोनों खेल रहे थे, उसे देखते हुए टीम इंडिया का स्कोर आसानी से 200 पार जाता दिख रहा था. लेकिन गिल 19 बॉल पर 29 रन बनाकर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें: 'फाइनल में देखेंगे...' हार से तिलमिलाए शाहीन अफरीदी ने सूर्यकुमार यादव को कर दिया चैलेंज!
एक छोर से अभिषेक ने मारना जारी रखा. लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. बैटिंग में प्रमोट किए गए शिवम दुबे दो, तिलक वर्मा पांच और कप्तान सुर्या पांच रन बनाकर आउट हो गए. वहीं अभिषेक 75 रन बनाकर रन आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के जड़े. हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल आखिरी के ओवर्स में ज्यादा तेजी से बैटिंग नहीं कर सके. इस वजह से टीम इंडिया 6 विकेट पर 168 रन ही बना सकी. हार्दिक 38 और अक्षर 10 रन बनाकर नाबाद रहे.
जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चार के स्कोर पर तंजीद हसन को बुमराह ने आउट कर दिया. परवेज हुसैन और सैफ हसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की पार्टनरशिप हुई. परवेज 21 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सैफ हसन ने एक छोर को संभाला. जबकि दूसरे छोर से बांग्लादेश के लगातार विकेट गिरते रहे. और पूरी टीम 127 रनों पर ऑलआउट हो गई. 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा.
वीडियो: एशिया कप में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया, जानिए कौन बना हीरो