Aryan Khan की The Bad's of Bollywood इस वक्त इंटरनेट पर सबसे वायरल कॉन्टेंट है. इसके कैमियोज़ की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस सीरीज़ के गाने भी खूब सुने जा रहे हैं. खासकर दो गाने Kaho Na Kaho और Duniya Haseeno Ka Mela. Bobby Deol पर फिल्माया गया ये गाना ओरिजिनली 28 साल पहले आई Gupt फिल्म में इस्तेमाल हुआ था. मगर आर्यन की सीरीज़ में फीचर होने के बाद ये ऐसा वायरल हुआ कि मात्र 4 दिनों में इस पर 50 लाख फ्रेश व्यूज़ आ गए.
आर्यन की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' आई, लोगों ने बॉबी के 28 साल पुराने गाने को 50 लाख बार देख डाला
बॉबी देओल का गाना 'दुनिया हसीनों का मेला', 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की सबसे बड़ी हाइलाइट है. क्योंकि शो का क्लाइमैक्स ही इस गाने पर टिका हुआ है.
.webp?width=360)

ये गाना 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की फिक्शनल दुनिया का हिस्सा है. शो में बॉबी सुपरस्टार अजय तलवार का किरदार निभाते हैं. उनका किरदार 90s में 'सैलाब' नाम की एक फिल्म करता है. ये गाना उसी फिल्म का हिस्सा है. सीरीज में मोना सिंह के कैरेक्टर नीता को डिजिटली उस गाने में डाला गया है. वो इस गाने में बतौर बैकग्राउंड डांसर नज़र आती हैं.
ये गाना इस सीरीज़ की सबसे बड़ी हाइलाइट है. इनफैक्ट शो का क्लाइमैक्स ही इस गाने पर टिका हुआ है. इसलिए इसे देखने के बाद लोग यूट्यूब पर 'गुप्त' के ओरिजिनल गाने की तलाश करने लगे. विजु शाह इस गाने के कम्पोज़र हैं. बोल हैं आनंद बक्शी के. और इसे गाया है उदित नारायण और सुनीता राव ने. बॉबी के करियर के शुरुआती दौर में ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था. इसलिए ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के मेकर्स ने बाकयादा इस गाने के राइट्स खरीदे. ताकि इसे सीरीज़ में बिना किसी कॉन्ट्रोवर्सी के इस्तेमाल किया जा सके. क्योंकि ये गाना कथानक के लिहाज से बेहद ज़रूरी है.
शो में आने के बाद ‘दुनिया हसीनों का मेला’ गाना ऐसा वायरल हुआ कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. यूट्यूब पर तो इसने चार दिनों में ही 5 मिलियन यानी 50 लाख फ्रेश व्यूज़ मिल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक इस पर 74 लाख व्यूज़ हैं. इस गाने का कमेंट बॉक्स भी 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के रेफरेंस से पट गया है. ज्यादातर लोग वही हैं, जो आर्यन की सीरीज़ देखने के बाद वहां गए. गाने के कमेंट बॉक्स में स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने लिखा,
"आज ये गाना अचानक से याद आ गया."

दूसरे यूजर ने कमेंट किया,
"वेब सीरीज़ ऐसी बनाओ कि लोग 28 साल बाद उसके गाने को सर्च करके देखें. बहुत बढ़िया आर्यन खान."

तीसरे ने कहा,
"लॉर्ड बॉबी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें लॉर्ड बॉबी क्यों कहा जाता है. वो सचमुच अपने समय से आगे थे. उनकी फिल्में 25 साल बाद भी अपना असर डाल रही हैं."

आर्यन खान की इस वेब सीरीज़ में बॉबी देओल और मोना सिंह के अलावा लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, रजत बेदी और आन्या सिंह ने काम किया है. शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, SS राजामौली, राजकुमार राव, सिद्धांत चतुर्वेदी और अर्जुन कपूर जैसे कई स्टार्स ने इसमें कैमियो किया है. ये वेब सीरीज 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. जिसे पब्लिक काफी पसंद कर रही है.
वीडियो: बैड्स ऑफ बॉलीवुड में सलमान-शाहरुख नहीं, इस एक्टर की हो रही सबसे ज्यादा चर्चा