The Lallantop

मीका बोले, "बिपाशा के बहुत नखरे..." अब इस पर बिपाशा का जवाब आया है

Mika Singh ने Bipasha Basu और Karan Singh Grover के साथ काम करने को अपनी सबसे बड़ी गलती बताई थी.

post-main-image
मीका सिंह, बिपाशा और करण ग्रोवर को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे.

बीते दिनों सिंगर Mika Singh ने Bipasha Basu और उनके पति, एक्टर Karan Singh Grover पर कमेंट किया था. उन्होंने कहा था कि बिपाशा के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस काफी बुरा था. उनके बहुत ज़्यादा नखरे थे. अब उनकी इसी बात का बिपाशा ने इशारों में जवाब दिया है. अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके उन्होंनें लिखा नेगेटिविटी से दूर रहिए.

बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कोट शेयर किया. जिसमें लिखा था,

''टॉक्सिक लोग बहुत भसड़ फैलाते हैं, उंगली उठाते हैं, दूसरों पर आरोप लगाते हैं और ज़िम्मेदारी लेने से बचते हैं.''

बिपाशा ने इस कोट के नीचे लिखा,

''टॉक्सिसिटी  और नेगेटिविटी से बचिए...''

Bipasha
बिपाशा का पोस्ट.

दरअसल, इस लफड़े की शुरुआत कुछ यूं हुई थी. मीका एक छोटे बजट की फिल्म बनाना चाहते थे. जिसमें वो अपने म्यूज़िक को शो-केस कर सकें. इस फिल्म में वो करण को कास्ट करना चाहते थे. इसके लिए वो डायरेक्टर भूषण पटेल के पास पहुंचे. उस वक्त भूषण, बिपाशा और करण के साथ 'अलोन' बना रहे थे. इसी दौरान बिपाशा ने मीका की कहानी सुनी. अब वो भी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मीका ने बताया था,

''मैं करण को बहुत पसंद करता था और उनके साथ एक छोटे बजट की फिल्म बनाना चाहता था. उस फिल्म में किसी और एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहता था. मगर बिपाशा ने कहा कि इस फिल्म में वो भी काम करना चाहती हैं.''

मीका ने बताया कि उनकी इस फिल्म की शूटिंग लंदन में होनी थी. फिर धीरे-धीरे इसका बजट 4 करोड़ से 14 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. मीका ने कहा कि बिपाशा के फिल्म का हिस्सा होने की वजह से उन्हें बहुत परेशानी हुई. मीका ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा,

''जो ड्रामा उन्होंने क्रिएट किया ना सेट पर, मुझे लगने लगा कि मैंने प्रोडक्शन की फील्ड में आकर गलती कर दी.''

उसी इंटरव्यू में मीका ने आगे ये भी कहा,

''आपको क्या लगता है उन दोनों (बिपाशा-करण) के पास अब काम क्यों नहीं है! भगवान सब देखता है.''

ख़ैर, मीका सिंह ने इसी इंटरव्यू में शाहरुख खान, गौरी खान, रणवीर सिंह पर भी बात की. मीका ने बताया कि उन्होंने शाहरुख को 50 लाख रुपए की अंगूठी गिफ्ट की थी. जो कि शाहरुख ने उन्हें अगले दिन वापस कर दी. क्योंकि वो इतना महंगा तोहफा नहीं लेना चाहते थे. बिपाशा बासु की बात करें, तो 2020 में उनकी वेब सीरीज़ आई थी. जिसका नाम था 'डेंजरस'. इसके बाद वो किसी फिल्म या सीरीज़ में नहीं दिखी हैं. वहीं करण सिंह ग्रोवर पिछली बार ऋतिक रौशन स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ में नज़र आए थे. 

वीडियो: GITN: मीका सिंह ने हनी सिंह और बादशाह की लड़ाई में किसके लिए कहा 'बाप'?