Allu Arjun की आने वाली फिल्मों का लाइन अप उन्हें देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनाने का माद्दा रखती है. Pushpa फ्रैंचाइज़ की सक्सेस के ठीक बाद वो Atlee की AA22xA6 में लग गए. अब खबर है कि उनके खाते में Trivikram Srinivas की मायथोलॉजिकल फिल्म भी आ गई है. चर्चा है कि इस पैन इंडिया प्रोजेक्ट को एक हज़ार करोड़ रुपये के भारी-बजट पर बनाया जाएगा.
त्रिविक्रम की हज़ार करोड़ी फिल्म में भगवान का रोल करने जा रहे हैं अल्लू अर्जुन!
पहले ये फिल्म Jr NTR करने वाले थे. मगर परिस्थिति कुछ ऐसी बनी कि ये फिल्म अल्लू अर्जुन के खाते में आ गिरी.


अर्जुन और त्रिविक्रम ने अब तक तीन फिल्मों में साथ काम किया है. इनमें 'जुलाई', 'सन ऑफ सत्यमूर्ति' और 'अला वैकुंठपुरमुलो' जैसी मास एंटरटेनर्स शामिल हैं. तीनों फिल्मों को ऑडियंस से ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. ऐसे में उनके रीयूनियन ने फैन्स को काफ़ी एक्साइटेड कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये जोड़ी इस बार रॉम-कॉम नहीं बल्कि मायथोलॉजिकल विषय पर काम कर रही है. इस फिल्म के लिए ज़बरदस्त स्क्रिप्ट तैयार की गई है. फिल्म को एक हजार करोड़ के बजट पर बनाया जाएगा. ये बजट इसे देश की टॉप 3 सबसे महंगी फिल्मों में से एक बना देगा. सबसे बड़ा बजट रणबीर कपूर की 'रामायण' का है, जिसे 4 हजार करोड़ रुपये में बनाया जा रहा है. दूसरे नंबर पर 1300 करोड़ रुपये के बजट पर बन रही SS राजामौली की 'वाराणसी' है. वहीं तीसरे पर अर्जुन-त्रिविक्रम की फिल्म अपनी जगह बना सकती है. जहां तक AA22xA6 की बात है, उसे 800 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया जा रहा है.
बात करें अर्जुन-त्रिविक्रम के प्रोजेक्ट की, तो इसका प्लॉट मायथोलॉजिकल है. इसलिए इसके विजुअल्स पर खास मेहनत करनी पड़ेगी. जिसमें कई मॉडर्न तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. फिल्म के इतने बड़े बजट का चंक इसके विजुअल इफ़ेक्ट्स पर खर्च किया जाएगा. मेकर्स की कोशिश है कि वो इस फिल्म का ज़रिए ग्लोबल ऑडियंस को टार्गेट करें. बताया जा रहा है कि अगले कुछ हफ़्तों में इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी जाएगी. अर्जुन फरवरी 2027 से त्रिविक्रम की इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. तब तक एटली की फिल्म का काम पूरा हो चुका होगा.
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब अर्जुन और त्रिविक्रम की इस फिल्म को लेकर खबरों का बाज़ार गर्म हुआ हो. संभावना है कि ये भगवान कुमारास्वामी पर आधारित वही फिल्म हो, जो पहले Jr NTR को ऑफर हुई थी. उन्हें ये फिल्म 2023 में ऑफर की गई थी. तब सितारा एंटेरटेनमेंट से फिल्म प्रोड्यूसर नाग वामसी ने खुद भी इस बात की पुष्टि की थी. मगर फिर Jr NTR और त्रिविक्रम अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो गए और फिल्म अर्जुन के पास चली गई थी.
अल्लू अर्जुन उस वक्त एटली की फिल्म पर काम शुरू कर चुके थे. ऐसे में इस प्रोजेक्ट पर बात नहीं बनी. कुछ समय बाद ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने अनाउंस किया कि Jr NTR ही भगवान कुमारास्वामी के किरदार में नज़र आएंगे. हालांकि ताज़ा रिपोर्ट इस ओर इशारा कर रहे हैं कि ये प्रोजेक्ट एक बार फिर अल्लू अर्जुन के ही खाते में चला गया है.
वीडियो: शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन साथ में काम करेंगे, प्रशांत नील की इस पैन-इंडिया फिल्म में दिखेगी जोड़ी!















.webp)
.webp)

.webp)
.webp)