The Lallantop

'रंगीला' शूट करने के बाद शेफाली शाह ने क्यों छोड़ी आमिर और रामू की फिल्म?

जब बड़े से बड़ा सुपरस्टार राम गोपाल वर्मा की फिल्म करना चाहता था, तब शेफाली ने उनकी फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया.

Advertisement
post-main-image
शेफाली शाह ने कुछ दिन 'रंगीला' की शूटिंग करने के बाद फिल्म छोड़ दी थी.

Shefali Shah ने डायरेक्टर Ram Gopal Verma की फिल्म उस दौर में ठुकराई थी, जब उनका करियर शुरू ही हो रहा था. और राम गोपाल वर्मा स्थापित डायरेक्टर थे. Aamir Khan स्टारर Rangeela ने उन्हें पहली पंक्ति के डायरेक्टर्स के साथ ला खड़ा किया था. और बड़े से बड़े एक्टर भी उस दौर में उनके साथ काम करना चाह रहे थे. मगर शेफाली ने करियर के शुरुआती दौर में ही उनकी फिल्म रिजेक्ट कर दी. ‘रंगीला’ के लिए चंद दिन के शूट के बाद फिल्म छोड़ दी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बीते दिनों जब शेफाली The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest In The Newsroom में आईं, तो ये पूरा किस्सा सुनाया. बताया कि ज़िंदगी में जहां भी इनकार करना ज़रूरी लगा, तो उसे कहने का साहस उन्हें कहां से मिला? शेफाली ने कहा,

“मैं कहूंगी कि ऐसा करने वाले या तो बड़े साहसी होते हैं, या बेवकूफ़ कहे जाते हैं. मुझे नहीं पता मेरे मामले में क्या था. मगर मुझे उनकी उस फिल्म का मैग्निट्यूड ही समझ नहीं आया. मुझे एक फिल्म ऑफर की गई. मैंने वो रोल किया. जिस तरह से मुझे रोल बताया गया था, वो बड़ा अहम लग रहा था. मगर असल में ऐसा था नहीं. तो मैंने कहा, इसे ख़त्म कर दीजिए क्योंकि ये वो रोल नहीं है, जिसे सुन कर मैंने फिल्म साइन की थी. वो फिल्म 'रंगीला' थी.”

Advertisement

‘रंगीला’ में शेफाली के कुछ सीन हैं. मगर एक-दो दिन के शूट के बाद ही उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी. आगे जो हुआ, उसके बारे में शेफाली ने कहा,

“सच कहूं तो, मुझे अंदाज़ा भी नहीं था कि मेरा ये इन्कार मेरे करियर की दिशा बदल सकता है. या मैं किसी को नाख़ुश कर रही हूं. इतना ख़्याल ही नहीं आया. मैंने सिर्फ ईमानदारी से अपनी बात कही. और मैं मानती हूं कि अगर आप मुझे कुछ कहते हैं, और उस तरह की एक्टिंग से सहमत नहीं हूं, तो मैं कह दूंगी. इसमें किसी को नाराज़ करने वाली बात मुझे लगी ही नहीं. खुशकिस्मती से ये मिसफायर हुआ नहीं. हालांकि हो सकता था.”

‘रंगीला’ में जब उर्मिला मातोंडकर सेट पर बतौर बैकग्राउंड डांसर मौजदू होती हैं, तब जो हीरोइन होती है, उसका रोल शेफाली ने किया था. इस किरदार के आगे के ग्राफ से वो सहमत नहीं थीं. इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी. हालांकि बाद में रामगोपाल वर्मा की ही ‘सत्या’ में भी शेफाली को कास्ट किया गया. ‘रंगीला’ 1995 में आई थी और ‘सत्या’ 1998 में. आने वाले समय में शेफाली संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में नज़र आएंगी. उनकी एक सीरीज़ भी आने वाली है. टाइटल है ‘हिसाब’. इसमें जयदीप अहलावत उनके को-स्टार हैं.

Advertisement

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: शेफाली शाह ने खोलीं 'सत्या' और 'दिल्ली क्राइम' की परतें, मनोज बाजपेयी पर क्या बताया?

Advertisement