The Lallantop

पुनीत सुपरस्टार के 30 लाख फॉलोवर्स वाला इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों सस्पेंड हो गया?

पुनीत सुपरस्टार के फैन्स का कहना है कि ये MC स्टैन के फैन्स का किया धरा है.

post-main-image
'बिग बॉस ओटीटी 2' में पुनीत सुपरस्टार. दूसरी तरफ उनका सस्पेंड हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट.

सोशल मीडिया सेलेब्रिटी Puneet Superstar का इंस्टाग्राम हैंडल डिलीट हो गया है. इस बात पर उनके फैन्स उखड़े हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट को री-स्टोर करने की मांग हो रही है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पुनीत का अकाउंट डिसेबल करके इंस्टाग्राम ने अच्छा किया. पुनीत को उनके फैन्स Lord Puneet के नाम से भी बुलाते हैं. उनका कहना है कि पुनीत का अकाउंट डिलीट होने के पीछे MC Stan के फैन्स का हाथ है.

पिछले दिनों पुनीत Bigg Boss OTT के दूसरे सीज़न में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे थे. मगर उटपटांग हरकतों की वजह से उन्हें शो शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद घर से बेघर कर दिया गया. हाालंकि इसके फौरन बाद उनकी इंस्टाग्राम फॉलोइंग रॉकेट की रफ्तार से ऊपर भागी. जब उनका अकाउंट डिलीट हुआ, तब उनके 3.1 मिलियन यानी 31 लाख से ज़्यादा फॉलोवर्स थे. 'बिग बॉस ओटीटी' के ही ओपनिंग एपिसोड पर रैपर और 'बिग बॉस 16' के विनर MC स्टैन ने पुनीत के कॉन्टेंट को क्रिंज बता दिया था. पुनीत और उनके फैन्स स्टैन के इस बयान से बड़े खफ़ा हुए थे.

'बिग बॉस ओटीटी' से निकाले जाने के बाद पुनीत ने जियो सिनेमा और शो के मेकर्स के खिलाफ काफी भला-बुरा कहा. अपने फैन्स से कहकर जियो सिनेमा को अन-इंस्टॉल करवाया. साथ ही एप्लिकेशन की यूज़र रेटिंग को रसातल में पहुंचा दिया. पुनीत ने अपने कॉन्टेंट को क्रिंज बुलाए जाने पर MC स्टैन के खिलाफ भी कई वीडियोज़ बनाए. तभी से MC स्टैन और पुनीत सुपरस्टार के फैन्स के बीच रार ठनी हुई है.

अब जब पुनीत सुपरस्टार का इंस्टाग्राम हैंडल डिसेबल हो गया है, तो इसका ठीकरा MC स्टैन के फैन्स पर फोड़ा जा रहा है. कहा जा रहा है कि कि MC स्टैन के फैन्स ने पुनीत के इंस्टाग्राम हैंडल को मास लेवल पर रिपोर्ट किया है. जिसकी वजह से इंस्टाग्राम ने उनका हैंडल सस्पेंड कर दिया है. पुनीत सुपरस्टार का हैंडल सर्च करने पर इंस्टाग्राम बता रहा user not found. इसे लेकर पुनीत के फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनका अकाउंट री-स्टोर करने की मुहीम छेड़ रखी है. अब देखना होगा कि पुनीत सुपरस्टार का इंस्टाग्राम रिकवर हो पाता है या नहीं. अगर अकाउंट वापस आता है, तो क्या फॉलोवर्स की संख्या वही रहती है. या पुनीत को ज़ीरो से शुरू करना पड़ता है.

वीडियो: Bigg Boss OTT 2 से बाहर निकाले जाने के बाद पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ FIR हो गई है