The Lallantop

भारत के बेस्ट कॉलेज: जानिए, किस चीज की पढ़ाई के लिए कौन से कॉलेज सबसे अच्छे हैं

आर्ट्स पढ़ना हो कि साइंस. या फिर कॉमर्स. या मेडिकल-इंजिनियरिंग. या फिर मीडिया. हर कैटगरी की अलग लिस्ट है.

post-main-image
परीक्षा हो गई. बोर्ड परीक्षा के नतीजे आ गए. जिन्होंने 12वीं पास कर ली, वो कॉलेज जाने की तैयारी कर रहे हैं. किस चीज की पढ़ाई के लिए कौन सा कॉलेज बेहतर है, अब यही तय करने का वक्त है. मदद के लिए हमने एक लिस्ट तैयार की है. भारत के बेस्ट कॉलेजों की. ये लिस्ट तैयार की गई है इंडिया टुडे-MDR के सर्वे के आधार पर.
ये ताबड़तोड़ रिजल्ट आने और कॉलेजों की तलाश में जुट जाने का मौसम है. स्कूल तो पास कर लिया, अब कॉलेज कहां करें. इस सवाल पर हलकान होने का मौसम है. क्या तो पढ़ने वाले और क्या उनके घरवाले. दोनों इस सवाल पर दिन-रात खर्च करते हैं. ऐसे तमाम लोगों की मदद के लिए हमारे पास एक लिस्ट है. भारत के बेस्ट कॉलेजों की. इंडिया टुडे ग्रुप और MDR ने मिलकर एक सर्वे किया. और फिर बेहतरीन कॉलेजों की एक लिस्ट बनाई. आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स ऐसी तमाम कैटगरी को अलग-अलग किया. और हर कैटगरी में बेस्ट कॉलेजों को चुना. ताकि कॉलेज जाने की तैयारी में जुटी जमात जान सके. कि किस चीज की पढ़ाई के लिए कौन सा कॉलेज अच्छे हैं.
सबसे पहले आर्ट्स की कैटगरी. इसकी पढ़ाई के लिए भारत में सबसे अच्छे कॉलेज हैं-
1. सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली 2. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमिन, दिल्ली 3. हिंदू कॉलेज, दिल्ली 4. मिरांडा हाउस, दिल्ली 5. किरोड़ी मल कॉलेज, दिल्ली 6. मद्रास किश्चन कॉलेज, चेन्नै 7. डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमैनिटीज़ ऐंड सोशल साइंसेज़, क्राइस्ट, बेंगलुरु 8. लोयोला कॉलेज, चेन्नै 9. हंसराज कॉलेज, दिल्ली 10. सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
सेंट स्टीफंस
सेंट स्टीफंस ने भारत को कई IFS, IAS अधिकारी दिए हैं. राजनीति के कई नामी-गिरामी लोग इससे पढ़कर निकले हैं.

सेंट स्टीफंस की विरासत रामचंद्र गुहा. अरुण शौरी. सफदर हाशमी. गोपालकृष्ण गांधी. जनरल जिया उल हक (पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह). निर्मल वर्मा. सीताराम येचुरी. शेखर कपूर. जेम्स माइकल लिंगदोह. शिवशंकर मेनन. अमिताव घोष. जस्टिस रंजन गोगोई. राहुल गांधी. नवीन पटनायक. सलमान खुर्शीद. शशि थरूर. अनुषा रिजवी. कबीर बेदी. इन सबके बीच कॉमन क्या है? जवाब है- सेंट स्टीफंस. इन सबने यहां से पढ़ाई की. ये बहुत इज्जतदार, बहुत पुराना कॉलेज है. 1881 का. बस पांच बच्चों को पढ़ाने से शुरुआत की. तब चांदनी चौक में एक किराये का घर लेकर शुरू हुआ था ये. यहां से पढ़कर निकलने वाले जिंदगी भर इसके कसीदें पढ़ते रहते हैं. कहते हैं कि ये कॉलेज बस डिग्री नहीं देता. बल्कि आपका दिमाग खोल देता है.
अब बारी साइंस कैटगरी की. इसकी पढ़ाई के लिए सबसे बेहतरीन कॉलेज हैं-
1. मिरांडा हाउस, दिल्ली 2. हिंदू कॉलेज, दिल्ली 3. सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली 4. किरोड़ी मल कॉलेज, दिल्ली 5. लोयोला कॉलेज, चेन्नै 6. मद्रास किश्चन कॉलेज, चेन्नै 7. हंसराज कॉलेज, दिल्ली 8. डिपार्टमेंट ऑफ साइंसेज़, क्राइस्ट, बेंगलुरु 9. स्टेला मारिस कॉलेज, चेन्नै 10. विमिन्स क्रिश्चन कॉलेज, चेन्नै
जब भी भारत के सबसे टॉप कॉलेजों की लिस्ट तैयार होती है, उनमें मिरांडा कॉलेज का नाम जरूर ही रहता है.
जब भी भारत के सबसे टॉप कॉलेजों की लिस्ट तैयार होती है, उनमें मिरांडा कॉलेज का नाम जरूर ही रहता है.

मिरांडा हाउस की खासियत लाल ईंट की इमारत. सामने पसरा हरा लॉन. ये मिरांडा हाउस है. जहां पढ़ने वालियां खास 'मिरांडा की लड़कियां' का सरनेम लगाए घूमती हैं. शायद ताउम्र. जब आजाद हुआ 1947 में. इसके ठीक एक साल बाद लड़कियों की पढ़ाई के लिए खास ये कॉलेज बना. ये कॉलेज अपनी लड़कियों को बड़ा शानदार रिसर्च माहौल देता है. देश के टॉप रिसर्च संस्थानों के टॉप वैज्ञानिक कैंपस में बुलाए जाते हैं. वो लेक्चर देते हैं और लड़कियां सीखती हैं. अनीता देसाई. रितु मेनन. सैयदा हमीद. शीला दीक्षित. बृंदा करात. मीरा कुमार. मीरा नायर. नंदिता दास. शोभना नारायण. ये सब यहीं से पढ़कर निकलीं.
अब बारी है कॉमर्स के सबसे टॉप कॉलेज गिनाने की-
1. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), दिल्ली 2. हिंदू कॉलेज, दिल्ली 3. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमिन, दिल्ली 4. हंसराज कॉलेज, दिल्ली 5. डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, क्राइस्ट, बेंगलुरु 6. लोयोला कॉलेज, चेन्नै 7. किरोड़ी मल कॉलेज, दिल्ली 8. मद्रास क्रिश्चन कॉलेज, चेन्नै 9. सेंट जोसफ्स कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बेंगलुरु 10. मीठीबाई कॉलेज, मुंबई
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को उसका नाम मिला है इसके फाउंडर
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को उसका नाम मिला है इसके फाउंडर लाला श्री राम से. वो मदन मोहन मालवीय के सबसे बड़े बेटे थे.

SRCC की खासियत श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स. शॉर्ट में- SRCC. इसमें दाखिला लेने का ख्वाब देखते हैं लोग. 92 बरस का संस्थान है ये. 1886. ये वो साल था, जब भारत में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू हुई. SRCC बना 1920 में. बसंत पंचमी के दिन. दिल्ली में तब के सबसे बड़े कारोबारियों ने मिलकर कर्मशल एजुकेशन ट्रस्ट बनाया. उसी साल पुरानी दिल्ली के चरखेवालां में इसने पहला स्कूल खोला. नाम रखा- द कर्मशल स्कूल. कश्मीरी गेट के पास वो सेंट जेम्स चर्च है न. उसके दूसरी तरफ एक बंगला था. उसको किराये पर लेकर वहीं पहले बैच के छात्रों को पढ़ाने की शुरुआत हुई. कुल जमा 12 स्टूडेंट और उन्हें पढ़ाने के लिए चार शिक्षक. 1926 में ये दिल्ली यूनिवर्सिटी में शुमार हुआ. 1951 में अपनी सिल्वर जुबली के मौके पर कॉलेज ने अपना नाम बदलकर श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स कर लिया. आप पूछिए कि इसका ये नाम रखा क्यों गया? जवाब है- फाउंडर की वजह से. उनका नाम था लाला श्री राम. मदन मोहन मालवीय के सबसे बड़े बेटे. इस कॉलेज ने एक से एक नाम दिए हैं दुनिया को. हमारे अरुण जेटली भी वहीं के पढ़े हैं.
मेडिकल मां-बाप का सर्वे हो कि वो अपने बच्चे को क्या बनाना चाहते हैं. यकीन जानिए, सबसे ज्यादा पैरंट्स शायद डॉक्टर कहेंगे. ये कैटगरी मेडिकल की है. वही, जिसे पढ़कर लोग डॉक्टर बनते हैं.
1. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज़ (AIIMS), दिल्ली 2. क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (CMC), वेल्लोर 3. आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल कॉलेज (AFMC), पुणे 4. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), दिल्ली 5. जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च (JIPMER), पुदुचेरी 6. किंग जॉर्ज्स मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ 7. इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी 8. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UCMS), दिल्ली 9. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, दिल्ली 10. किंग ऐडवर्ड मेमॉरियल हॉस्पिटल ऐंड सेठ गोवर्धनदास सुंदरदास मेडिकल कॉलेज, मुंबई
हिंदुस्तान में मेडिकल रिसर्च का सबसे प्रीमियर संस्थान AIIMS ही है.
हिंदुस्तान में मेडिकल रिसर्च का सबसे प्रीमियर संस्थान AIIMS ही है. दिल्ली वाले ऐम्स के अलावा देश के कुछ और हिस्सों में भी ऐम्स खोले गए हैं.

AIIMS की खासियत आबादी के इलाज का सबसे ज्यादा बोझ किस अस्पताल पर है? AIIMS पर. यही AIIMS सबसे बेहतरीन मेडिकल की पढ़ाई भी करवाता है. एक से एक रिसर्च. मरीजों की देखभाल. एकदम लेटेस्ट इलाज के तरीके. नई-नई बीमारियों के इलाज की पड़ताल. AIIMS अपने यहां पढ़नेवाले मेडिकल छात्रों को हर स्थिति के लिए तैयार करने पर जोर देता है.
इंजिनियरिंग अब बारी उस कैटगरी (सपना पढ़िएगा) की, जो अब भी भारत के मिडिल क्लास मां-बाप अपने बच्चों के लिए देखते हैं. हम इंजिनयरिंग की बात कर रहे हैं. इस कैटगरी के दो हिस्से हैं. एक सरकारी कॉलेजों का. दूसरा प्राइवेट कॉलेजों का. पहले सरकारी वाले नाम पढ़िए-
1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT), दिल्ली 2. IIT, खड़गपुर 3. IIT, बॉम्बे 4. IIT, कानपुर 5. IIT, रुड़की 6. IIT, गुवाहाटी 7. देल्ही टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली 8. IIT (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स), धनबाद 9. IIT, इंदौर 10. IIT, भुवनेश्वर
अब प्राइवेट कॉलेजों की लिस्ट देख लीजिए-
1. बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी ऐंड साइंसेज़ (BIT), पिलानी 2. BIT, रांची 3. वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, वेल्लोर 4. मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, मणिपाल 5. थापर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग ऐंड टेक्नॉलजी, पटियाला 6. पी एस जी कॉलेज ऑफ टेक्नॉलजी, कोयंबटूर 7. एस आर एम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी, चेन्नै 8. बी एम एस कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग, बेंगलुरु 9. सिंबॉसिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, पुणे 10. एम एस रमैया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, बेंगलुरु
 इंडिया टुडे-
इंडिया टुडे-MDR के सर्वे ने IIT दिल्ली को सबसे टॉप इंजिनियरिंग कॉलेज माना है.

IIT की खासियत भारत में इंजिनियरिंग की क्रीम IIT से निकलती है. पहले ऐसा था कि ये संस्थान नौकरी करने वाले लोग तैयार करता था. लेकिन पिछले कुछ समय से यहां के पढ़े लोग स्टार्ट अप शुरू करने में भी खूब दिलचस्पी लेने लगे हैं. IIT दिल्ली के पास देश के सबसे अच्छे ह्यूमैनिटीज़ और सोशल साइंसेज़ का डिपार्टमेंट है.
आर्किटेक्चर के टॉप कॉलेजों में शुमार नाम हैं-
1. डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर ऐंड प्लानिंग, IIT रुड़की 2. सर जे जे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, मुंबई 3. डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर, BIT मेसरा, रांची 4. फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर, मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, मणिपाल 5. फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर ऐंड ऐक्सिटिक्स, जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली 6. स्कूल ऑफ प्लानिंग ऐंड आर्किटेक्चर, भोपाल 7. स्कूल ऑफ प्लानिंग ऐंड आर्किटेक्चर, यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर, मैसूर 8. सुशांत स्कूल ऑफ आर्ट ऐंड आर्किटेक्चर, गुरुग्राम 9. स्कूल ऑफ प्लानिंग ऐंड आर्किटेक्चर, जवाहरलाल नेहरू आर्किटेक्चर ऐंड फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटी, हैदराबाद 10. बीएमएस कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, बेंगलुरु
अब बारी कानून की पढ़ाई के बेहतरीन अड्डों की. इस लिस्ट के नाम हैं-
1. नैशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु 2. वेस्ट बंगाल नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जूरिडिकल साइंसेज़, कोलकाता 3. सिंबॉसिस लॉ कानून, पुणे 4. ILS लॉ कॉलेज, पुणे 5. फैकल्टी ऑफ लॉ, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी 6. अमिटी लॉ स्कूल, नोएडा 7. फैकल्टी ऑफ लॉ, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ 8. न्यू लॉ कॉलेज, पुणे 9. फैकल्टी ऑफ लॉ, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली 10. स्कूल ऑफ लॉ, क्राइस्ट, बेंगलुरु
मीडिया में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो मीडिया संस्थानों का रुख करेंगे. अगर ऐसा है, तो ये लिस्ट आपकी है.
1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC), नई दिल्ली 2. ए जे के मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली 3. डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद 4. जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन्स, मुंबई 5. स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, मणिपाल अकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन, उडुपी 6. सिंबॉसिस इंस्टिट्यूट ऑफ मीडिया ऐंड कम्युनिकेशन, पुणे 7. डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्टडीज़, क्राइस्ट, बेंगलुरु 8. सोशल कम्युनिकेशन्स मीडिया डिपार्टमेंट, सोफिया एसएमटी मनोरमा देवी सोमानी कॉलेज, मुंबई 9. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ जर्नलिज्म ऐंड न्यू मीडिया, बेंगलुरु 10. मनोरमा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, कोट्टयम
IIMC
IIMC का उद्घाटन किया था तब सूचना-प्रसारण मंत्री रहीं इंदिरा गांधी ने. तब इसे अफसरों की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

IIMC की खासियत 17 अगस्त, 1965. इसी दिन पैदा हुआ था IIMC. तब सूचना-प्रसारण मंत्री थीं इंदिरा गांधी. उन्होंने ही इसका उद्घाटन किया था. शुरुआती सालों में इसका काम था सेंट्रल इन्फॉर्मेशन सर्विस के अफसरों को ट्रेनिंग देना. अब ये पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए देश का सबसे बड़ा संस्थान है.
आखिर में आपको अलग-अलग कैटगरी के नंबर वन कॉलेज का नाम दे रहे हैं. इससे आपको मालूम चल जाएगा कि जिधर आपकी नजर है, उस तरफ का टॉप कॉलेज कौन सा है.
आर्ट्स- सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली साइंस- मिरांडा हाउस, दिल्ली कॉमर्स- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली इंजिनियरिंग- IIT, दिल्ली आर्किटेक्चर- डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर ऐंड प्लानिंग, IIT रुड़की मेडिकल- AIIMS, दिल्ली डेंटल- मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, दिल्ली लॉ- नैशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु मास कम्युनिकेशन- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC), दिल्ली होटल मैनेजमेंट- इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग ऐंड न्यूट्रिशन, दिल्ली बैचलर ऑफ बिजनस मैनेजमेंट (BBA)- SVKM's NMIS अनिल सुरेंद्र मोदी स्कूल ऑफ कॉमर्स, मुंबई बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (BCA)- सिंबॉसिस इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज़ ऐंड रिसर्च, पुणे फैशन डिजाइन- नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी (NIFT), दिल्ली सोशल वर्क- टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज़, मुंबई
टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज़, मुंबई
टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज़, मुंबई



ये भी पढ़ें: 
रजनीकांत की नई फिल्म 'काला' जो अगले बीस दिन चर्चा में रहेगी

फिक्सिंग के इन 5 किरदारों से मिल लीजिए, क्रिकेट से भरोसा उठ जाएगा

5 खिलाड़ी, जो IPL 2018 में सबसे ज़्यादा चमके

अमिताभ की उस फिल्म के 6 किस्से, जिसकी स्क्रीनिंग में डायरेक्टर खुद ही उठकर चला गया

ये हैं PM मोदी के वो 7 प्लान, जिनके जरिए वो हर दिल पर छाकर 2019 जीत लेना चाहते हैं



सेक्स वर्कर्स और तवायफ़ों पर बनी ये 10 फिल्में ज़रूर देखनी चाहिए