Salman Khan ने Battle of Galwan की शूटिंग दिसंबर 2025 में पूरी कर ली थी. मगर अब खबर है कि मेकर्स फिल्म में कुछ नए सीन्स जोड़ने वाले हैं. इस रीशूट के दौरान फिल्म के कुछ पुराने हिस्सों को भी दोबारा शूट किया जाएगा. इनमें कुछ एक्शन सीन्स भी शामिल होंगे.
'बैटल ऑफ़ गलवान' बनकर तैयार हो गई, फिर भी सलमान करेंगे 15 दिन की शूटिंग!
हाल ही में 'बैटल ऑफ गलवान' का पहला गाना 'मातृभूमि' रिलीज़ हुआ था. इसमें सलमान के लिप सिंक और गाने के ओवरऑल प्रोडक्शन की काफ़ी आलोचना हुई.


बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मेकर्स इस वक्त फिल्म का पैचवर्क कर रहे हैं. फिल्ममेकिंग में पैचवर्क का मतलब होता है मुख्य शूटिंग पूरी होने के बाद बचे हुए छोटे-मोटे सीन्स की शूटिंग. आसान शब्दों में कहें तो, कहानी को पूरा करने के लिए जो ज़रूरी सीन छूट गए हों, या ढंग से शूट नहीं हुए हों, उन्हें अलग से शूट करके फिल्म में जोड़ा जाता है. कॉमन प्रैक्टिस है. इसके बाद ही फिल्म एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन के फाइनल स्टेज में जाती है. इस रिपोर्ट के मुताबिक,
"सलमान खान, डायरेक्टर अपूर्व लाखिया और उनकी टीम फिल्म के लिए पैचवर्क शूट कर रही है. इसके अलावा कुछ नए सीन्स भी जोड़े जा रहे हैं, जिनमें एक्शन सीक्वेंस भी शामिल हैं. ये शूटिंग करीब 15 दिनों तक चलेगी."
सूत्र ने आगे कहा,
"ये पैचवर्क पहले से ही प्लान किया गया था. एडिशनल शूटिंग इसलिए की गई क्योंकि मेकर्स और सलमान खान को लगा कि वो सीन्स कहानी के लिए बेहद ज़रूरी हैं. इससे फिल्म का असर और बढ़ जाएगा. सलमान खान अपनी तरफ़ से किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि बैटल ऑफ गलवान दर्शकों के लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियन्स बने. इसी वजह से उन्होंने पूरे मन से इस एक्स्ट्रा शूटिंग के लिए हामी भरी है."
'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग लद्दाख और मुंबई में हुई है. लद्दाख में इसके बैटल फील्ड वाले सीन्स फिल्माए गए हैं. वहीं मुंबई में फिल्म की इन्डोर शूटिंग की गई है. पिछले दिनों मेकर्स ने मूवी का पहला गाना 'मातृभूमि' रिलीज़ किया था. इसमें सलमान के लिप सिंक और गाने के ओवरऑल प्रोडक्शन की काफ़ी आलोचना हुई. संभव है कि इसके बाद ही मेकर्स ने कुछ सीन्स को रीशूट करने का फैसला लिया गया हो. हालांकि ‘बैटल ऑफ गलवान’ की कास्ट या क्रू में से किसी ने अबतक इस बात की पुष्टि नहीं की है.
वीडियो: कर्नल संतोष बाबू की बायोपिक नहीं है सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’, गलवान झड़प की सच्ची घटना पर आधारित होगी फिल्म












.webp?width=275)


.webp?width=120)


.webp?width=120)
