The Lallantop

यामी गौतम की 'हक़' इंडिया में फ्लॉप हुई, पाकिस्तान में भयंकर रिकॉर्ड बना डाला

आदित्य धर के प्रोक्शन में बनी यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर 'हक़' ने पाकिस्तान और नाइजीरिया में व्यूअरशिप का रिकॉर्ड बना दिया.

Advertisement
post-main-image
'हक' को 'द फैमिली मैन 2' वाले सुपर्ण वर्मा ने डायरेक्ट किया है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने कई ऐसी मूवीज़ में जान फूंकी है, जो सिनेमाघरों में हांफने गई थीं. Yami Gautam-Emraan Hashmi स्टारर Haq इसका ताज़ा उदाहरण है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई. मगर नेटफ्लिक्स पर इसने गदर मचा दिया है. फिल्म भारत में तो ओटीटी टॉपर रही ही, साथ ही ये पाकिस्तान में भी सबसे अधिक देखी जाने वाली मूवी बन चुकी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

नेटफ्लिक्स ने हाल ही में पाकिस्तान में देखी जाने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इस डेटा-बेस्ड लिस्ट में प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले टीवी शोज़ और फिल्मों को शामिल किया जाता है. लिस्ट ग्लोबल, लोकल और ऑल-टाइम- तीनों कैटेगरीज़ में तैयार की जाती है. रैंकिंग तय करने के लिए टोटल व्यूज़ को आधार बनाया जाता है. इस दौरान कॉन्टेन्ट के टोटल वॉचटाइम को उसके रन टाइम से डिवाइड किया जाता है. आसान शब्दों में कहें तो, जिस मूवी को लोग सबसे ज्यादा देर तक देखते हैं, वही इस लिस्ट में सबसे ऊपर रहती है.

पाकिस्तान में 'हक़' सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली है. ये फिल्म 02 जनवरी, 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. ये 1985 के शाह बानो केस पर आधारित फिल्म है. ‘हक़’, नेटफ्लिक्स इंडिया पर पहले हफ्ते नंबर 1 पर रही थी. फिर ये नॉन-इंग्लिश फिल्मों की ग्लोबल लिस्ट में नंबर 2 पर पहुंच गई. दूसरे हफ्ते में फिल्म को 45 लाख व्यूज़ मिले थे.

Advertisement

12 से 18 जनवरी के बीच इस फिल्म ने पाकिस्तान में भी टॉप पोज़िशन हासिल कर ली. खास बात ये है कि पाकिस्तान में यामी गौतम की ये फिल्म तीन हफ़्तों से टॉप 10 में शामिल है. यही नहीं, इस वक्त ये दुनिया के 15 देशों की टॉप 10 नेटफ्लिक्स फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है. चौंकाने वाली बात ये कि ये नेटफ्लिक्स नाइजिरिया पर भी नंबर 1 रैंक हासिल कर चुकी है.

netflix
पाकिस्तान में देखी जा रही रही टॉप 10 फिल्में.

हालांकि 'हक़' ऐसी एकमात्र मूवी नहीं है, जिसने नेटफ्लिक्स पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाया है. पाकिस्तान नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में 7 इंडियन फिल्में शामिल हैं. इनमें सबसे उपर 'हक़' है. दूसरे नंबर पर अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2'. चौथी और पांचवीं रैंक रानी मुखर्जी की 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' को मिली है. आठवें नंबर पर हुमा कुरैशी की 'सिंगल सलमा' है. नवें पायदान पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘रात अकेली है 2’ काबिज हैं. नंदमुरी बालकृष्णा की 'अखंडा 2' को दसवां रैंक मिला है.

वीडियो: इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म 'हक़' का ट्रेलर लांच हुआ, इमरान बोले-'हर मुसलमान को देखनी चाहिए'

Advertisement

Advertisement