The Lallantop

'धुरंधर 2' के लिए अर्जुन रामपाल ने शुरू की शूटिंग, कहानी बदलने वाली है?

'धुरंधर 2' के तीन टीजर सेंसर बोर्ड से पास हो चुके हैं. इनमें से दो टीज़र को A सर्टिफिकेट मिला है.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर 2' 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Dhurandhar में Arjun Rampal ने सीमित स्क्रीनटाइम के बावजूद काफ़ी प्रभाव छोड़ा था. Dhurandhar 2 में वो मेन विलन होने वाले हैं. इसमें उनका और भी खूंखार अवतार नज़र आएगा. फिल्म की शूटिंग काफ़ी पहले पूरी हो चुकी है. मगर अब खबर है कि Aditya Dhar सेकेंड पार्ट में अर्जुन के साथ कुछ हिस्से और सीन्स को रीशूट करेंगे. दावा किया जा रहा है कि इसमें उनके कैरेक्टर की बैकस्टोरी दिखाई जाएगी. जो उनके कैरेक्टर को आर्क को और धार देगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मिड-डे ने सूत्रों के हवाले से बताया,

"25 जनवरी को धुरंधर 2 के फिल्म यूनिट ने मुंबई के विले पार्ले में शूटिंग शुरू की. उन्होंने गोल्डन टोबैको कंपाउंड में तीन दिन का पैच शूट शुरू किया है. इस शूटिंग में अर्जुन रामपाल के किरदार मेजर इक़बाल पर फोकस किया जा रहा है, जिसे भारत में आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड दिखाया गया है."

Advertisement

खबर है कि टोबैको कंपनी के वेयरहाउस को बदलकर आतंकवादियों के सेफ़हाउस का लुक दिया गया है. फिल्म से जुड़े एक यूनिट मेंबर ने बताया,

"धुरंधर में मेजर इक़बाल को एक बेहद बेरहम किरदार के रूप में दिखाया गया है. दूसरे पार्ट में डायरेक्टर ये दिखाना चाहते हैं कि काम से बाहर वो कैसा इंसान है. ये सीन उसकी पर्सनल लाइफ़ और घटनाओं से उसके जुड़ाव को समझाने में मदद करेंगे. ऐसा इसलिए ताकि आगे कहानी में लिए गए उसके फैसलों की वजह साफ़ हो सके. इस शूटिंग में करीब 50 बैकग्राउंड आर्टिस्ट भी मौजूद थे."

बता दें कि 'धुरंधर' में अर्जुन रामपाल ISI के खूंखार मेजर इक़बाल के रोल में नज़र आए थे. उनका किरदार पाकिस्तानी आतंकी इलियास कश्मीरी से मिलता-जुलता है. एक समय पर उसे 'नया ओसामा बिन लादेन' तक कहा जाता था. इलियास भारत में हुए कई आतंकी हमलों से जुड़ा था, जिनमें 2008 का मुंबई हमला भी शामिल है. संभव है कि आदित्य इस पार्ट में इकबाल के यंग डेज़ की कहानी को एक्सप्लोर करें. हालांकि बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट इन दावों का खंडन किया है. उन्होंने बताया कि अर्जुन ऐसे किसी भी रीशूट का हिस्सा नहीं हैं. वो अपने हिस्से की शूटिंग पहले ही कर चुके हैं. अबतक मेकर्स ने भी अपनी तरफ़ से रीशूट की इस बात को कन्फर्म नहीं किया है. इससे पहले अक्षय खन्ना को लेकर भी इस तरह की खबरें उड़ी थीं. मगर वो जानकारी भी गलत निकली.

Advertisement

इसके अलावा ‘धुरंधर 2’ से जुड़ी एक और अपडेट है. रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स ने सेंसर बोर्ड से फिल्म के तीन टीजर पास करवाए हैं. इनमें से दो टीजर्स को A यानी एडल्ट रेटिंग दी गई है. और एक को U/A सर्टिफिकेट मिला है. इस आधार पर जनता का मानना है कि फिल्म के दो टीजर काफी वॉयलेंट होने वाले हैं. और तीसरे टीजर में जसकीरत सिंह रंगी के किरदार में रणवीर सिंह का पगड़ी वाला लुक रिलीज किया जा सकता है.

वीडियो: 'धुरंधर 2' के टीजर को मिली हरी झंडी, 'बोर्डर 2' के साथ सिनेमाघरों में होगा रिलीज

Advertisement