The Lallantop

सोने-चांदी के दामों में रेस लगी, 27 दिन में 55% चढ़ चुकी है चांदी

चांदी 3 लाख 65 हजार रुपये प्रति एक किलो के बेहद करीब पहुंच गई है. सोने का भाव करीब 3800 रुपये चढ़कर 1 लाख 59 हजार 820 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है.

Advertisement
post-main-image
निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना-चांदी खरीद रहे हैं (फोटो क्रेडिट: Aaj Tak)

सोने-चांदी ने इतिहास रच दिया है. कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 27 जनवरी को पहली बार चांदी का भाव करीब 30 हजार रुपये यानी परसेंट के हिसाब से करीब 8 परसेंट का उछलकर 3 लाख 65 हजार रुपये प्रति एक किलो के बेहद करीब पहुंच गया. वहीं, मंगलवार को दोपहर एक बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोने का भाव करीब 3800 रुपये चढ़कर 1 लाख 59 हजार 820 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव 

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का हाजिर भाव (Spot Price) 1.1% बढ़कर 5,068.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. 26 जनवरी को इंटरनेशनल मार्केट में पहली बारा सोने का भाव 5,110.50 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक गया था. इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का हाजिर भाव 6.3% उछलकर 110.39 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है. सोमवार को इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का दाम 117.69 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था. इसके साथ ही विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में इस साल अब तक करीब 17% की तेजी आ चुकी है. इस साल की शुरुआत से 27 जनवरी के बीच चांदी में 55% की तेजी दिखा चुकी है. 

सोने-चांदी में उछाल में उछाल के प्रमुख कारण क्या हैं? 

मिंट की एक खबर के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई जोरदार तेजी का असर भारत में भी दिखा है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोने और चांदी के दाम चढ़े हैं. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में तनाव और अनिश्चितता बढ़ने से निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना-चांदी खरीद रहे हैं.  इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और दक्षिण कोरिया पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी. 

Advertisement

वहीं, अमेरिकी डॉलर चार महीने के निचले स्तर के आसपास बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में सोने का कारोबार डॉलर में होता है. ऐसे में विदेशी निवेशकों के लिए सोना सस्ता हो गया है. इससे मांग बढ़ती है. चांदी की कीमतों में तेजी की बड़ी वजह ये है कि इसकी इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ी है. अलग -अलग खबरों में बताया गया है कि दुनियाभर में सोलर पैनल बनाने और इलेक्ट्रिक वाहनों में चांदी का इस्तेमाल बढ़ने से चांदी के दाम चढ़े हैं. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ट्रंप के 'टैरिफ वार' का जवाब, भारत का यूरोपीय संघ के साथ प्लान बन गया?

Advertisement
Advertisement