The Lallantop

'बॉर्डर 2' की तारीफ की, मेकर्स ने क्रिएटर का पोस्ट ही उड़ा दिया!

यूज़र ने वरुण धवन वाले मीम का इस्तेमाल किया था. बस वहीं से बखेड़ा खड़ा हुआ.

Advertisement
post-main-image
'बॉर्डर 2' में वरुण धवन ने PVC होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाया है.

Sunny Deol स्टारर Border 2 ने टिकट खिड़की और बॉक्स ऑफिस, दोनों पर धूम मचाना शुरू कर दिया है. लंबे समय से इस मूवी को ट्रोल किया जा रहा था. फिल्म रिलीज़ हुई तो इसे देखने वालों ने अपना फ़ीडबैक दिया. इस बीच एक यूजर को फिल्म की तारीफ़ महंगी पड़ गई. वो भी ऐसी कि मेकर्स ने उनका पोस्ट ही उड़ा दिया.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हुआ ये कि 'सोशल' चैनल के लिए काम करने वाले विशाल ने 'बॉर्डर 2' देखी. उसे देखने के बाद उन्होंने अपने X हैंडल पर एक मीम शेयर किया. ये वरुण धवन का वही स्माइली मीम था, जिस पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा था. उस तस्वीर के साथ यूजर ने लिखा,

"बॉर्डर 2 तो ठीक निकली सर."

Advertisement
border 2
यूजर ने इसी मीम को X पर शेयर किया था.

अब ये थोड़ा मज़ाकिया ही सही लेकिन फिल्म की तारीफ़ करने का एक पॉजिटिव तरीका था. मगर दिक्कत तब हुई, जब मेकर्स ने कॉपीराइट स्ट्राइक भेजकर इसे डिलीट करवा दिया. यानी X पर वो पोस्ट तो सुरक्षित है, लेकिन उसमें वरुण वाली तस्वीर कहीं नज़र नहीं आ रही है. इस बात से नाराज़ हुए विशाल ने लिखा,

"मुझे वरुण धवन के इस मीम एक्सप्रेशन पर कॉपीराइट स्ट्राइक भेजा गया है. क्यों? वो तो एक नेगेटिव पोस्ट भी नहीं थी. हद है."

dhurandhar
यूजर का पोस्ट डिलीट हो गया.

इस बात पर नेटवासी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

"ये भी अजीब मज़ाक है. वहां इंस्टाग्राम पर पूरी फिल्म दिख जाती है. और यहां एक फ़ोटो पर भी स्ट्राइक मारते हैं."

border 2
एक यूजर का कमेंट.

दूसरे ने लिखा,

"उनको (मेकर्स) लगा होगा कि वरुण धवन की बुराई हो रही है."

border 2
एक यूजर का कमेंट.

तीसरे ने कहा,

"ये साफ़ दिखाता है कि फिल्म बर्बाद है और पीआर टीम X पर एक्स्ट्रा एक्टिव है. तो क्या सभी पॉजिटिव रिव्यू फेक या पेड थे?"

border 2
एक यूजर का कमेंट.

आजकल सोशल मीडिया और स्मार्टफोन के कारण फिल्में बेहद आसानी से लीक हो जाती हैं. इनसे मेकर्स को कई बार बड़ा नुकसान हो जाता है. यही कारण है कि अब प्रोडक्शन हाउस अपने कॉन्टेन्ट को लेकर एक्स्ट्रा सावधानी बरतने लगे हैं. इस दौरान कॉपीराइट स्ट्राइक भेजना बेहद मामूली बात है. चूंकि यूजर ने अपनी पोस्ट में 'बॉर्डर 2' वाले वरुण धवन की फ़ोटो डाली थी, इसलिए संभव है कि उनकी पोस्ट भी हटा दी गई हो.

वैसे आमतौर पर मेकर्स अपने हिसाब से कॉन्टेन्ट को चुन-चुनकर कॉपीराइट स्ट्राइक भेजते हैं. उस दौरान फ़ोटो-वीडियो इस्तेमाल करने वाले शख्स को उसे हटाने के लिए पर्याप्त समय भी मिलता है. मगर आजकल मेटा, यूट्यूब और X जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म ऑटोमेटेड कॉन्टेन्ट आईडी सिस्टम का इस्तेमाल करने लगे हैं. इससे कॉपीराइट कॉन्टेन्ट खुद-ब-खुद ही म्यूट, ब्लॉक या मॉनेटाइज़ हो जाते हैं. इस सिस्टम की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इसमें कई बार कुछ ऐसे कॉन्टेन्ट को भी कॉपीराइट स्ट्राइक भेज दी जाती है, जिनसे कोई नुकसान नहीं होता. संभावना है कि 'बॉर्डर 2' के केस में भी ऐसा ही हुआ हो. हालांकि इस बात की पुष्टि केवल मेकर्स ही कर सकते हैं.

वीडियो: गल्फ देशों में रिलीज़ नहीं होगी ‘बॉर्डर 2’, एंटी-पाकिस्तान कंटेंट बना बड़ी वजह

Advertisement