The Lallantop

'थामा', 'कांतारा चैप्टर 1' से भिड़ंत, फिर भी 'दीवानियत' तगड़ा पैसा फोड़ रही है!

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने सिर्फ तीन दिन में पूरा बजट रिकवर कर लिया है.

Advertisement
post-main-image
'एक दीवाने की दीवानियत' को 25 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था.

साल 2016 में Harshvardhan Rane की फिल्म Sanam Teri Kasam रिलीज़ हुई. तब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट के आगे फ्लॉप का ठप्पा लग गया. मगर फिल्म की लाइफ सिर्फ इतनी नहीं होने वाली थी. समय के साथ जनता में इसे लेकर बज़ बनने लगा. फिल्म के म्यूज़िक को एक नई ऑडियंस मिली. इसी हाइप को भुनाने के लिए फिल्म को री-रिलीज़ किया गया. ‘सनम तेरी कसम’ ने री-रिलीज़ के मामले में पुरानी सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. हर्षवर्धन राणे का सितारा बुलंद होने लगा. इसी उम्मीद के साथ उन्होंने एक और लव स्टोरी की, Ek Deewane Ki Deewaniyat. इस फिल्म का क्लैश Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की Thamma से हुआ. ऊपर से Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इन दोनों फिल्मों से भिड़ंत के बावजूद ‘दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पांव जमा कर रखे हैं. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने तीन दिन में 26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फिल्म की अब तक की कमाई कुछ ऐसी है:

21 अक्टूबर – 10.10 करोड़ रुपये 
22 अक्टूबर – 8.88 करोड़ रुपये  
23 अक्टूबर – 7.10 करोड़ रुपये

Advertisement

टोटल – 26.08 करोड़ रुपये

21 अक्टूबर को रिलीज़ हुई ‘दीवानियत’ ने अब तक 26.08 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कई फिल्मों के लिहाज से ये आंकड़ा इतना बड़ा नहीं होगा, लेकिन ‘दीवानियत’ के लिए ये बड़ा नंबर है. उसकी वजह ये है कि पूरी फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये था. देखा जाए तो फिल्म ने तीन दिन में अपनी पूरी लागत वसूल ली है. तरण आदर्श ने बताया कि ‘दीवानियत’ को छोटे शहरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अगर फिल्म इसी रफ्तार से कमाई करती रही तो पहला वीकेंड खत्म होने तक अपने कलेक्शन में 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा जोड़ सकती है.

मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को क्रिटिक्स ने ज़्यादा पसंद नहीं किया. उन्होंने फिल्म की धज्जियां उड़ा दी. लेकिन ऑडियंस से फिल्म को पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसमें कुछ योगदान हर्षवर्धन राणे की फैन फॉलोइंग का रहा, और कुछ योगदान फिल्म के म्यूज़िक का. इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे, सोनम बाजवा के अलावा शाद रंधावा, अनंत महादेवन और सचिन खेड़ेकर जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.                             

Advertisement

वीडियो: 'थामा' और 'दीवानियत' हुई रिलीज, जानें दर्शकों का कैसा आया रिएक्शन?

Advertisement