Shahrukh Khan की फिल्म Jawan ने दुनियाभर से 800 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म ने भारत में भी 440 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है. शाहरुख तो इससे खुश होंगे ही. फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार इस समय सातवें आसमान पर होंगे. उन्होंने 'जवान' का सीक्वल बनाने की बात कही है. शाहरुख के विक्रम राठौड़ वाले कैरेक्टर का स्पिनऑफ़ भी वो बनाना चाहते हैं. वो एक फिल्म थलपति विजय और शाहरुख को साथ लेकर भी बनाना चाहते हैं.
शाहरुख खान और थलपति विजय को लेकर टू हीरो फिल्म बनाने की तैयारी!
थलपति विजय का 'जवान' में कैमियो भी होने वाला था.

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में एटली ने बताया कि उन्होंने थलपति विजय का कैमियो 'जवान' में क्यों नहीं रखा? उनका कहना था कि उनके कुछ बड़े प्लान हैं. इसलिए उन्होंने विजय से कुछ नहीं कहा. उनके शब्द थे:
इसका एक कारण है कि मैंने उनसे (विजय) कैमियो के लिए नहीं पूछा. मैं शाहरुख सर और विजय सर के लिए कुछ लिखूंगा. इन दोनों ने मेरे जीवन में बेस्ट करियर आर्क दिया है. किसी दिन, मैं उन दोनों के लिए एक स्क्रिप्ट तैयार करूंगा और उन्हें एक ही फिल्म में लूंगा.
'जवान' से पहले एटली ने चार फ़िल्में डायरेक्ट की थीं. इनमें से उनकी आखिरी तीन फ़िल्में थलपति विजय के साथ थीं. इसलिए ऐसा माना जा रहा था कि 'जवान' में भी उनका कैमियो होगा. खैर, जब एटली ने विजय और शाहरुख के एक ही फिल्म में होने की बात की. ऐसे में उनसे कहा गया कि तब तो फिल्म 1500 करोड़ कमाएगी. इस पर एटली ने जवाब दिया:
इस फिल्म को इससे भी ज़्यादा कमाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'जवान' का बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान, 'पठान', 'गदर 2', 'बाहुबली 2' और KGF 2 को पछाड़ा
एटली विक्रम राठौड़ के कैरेक्टर का स्पिन-ऑफ बनाना चाहते हैं. उनसे जब इस पर सवाल हुआ कि 'जवान' के किस किरदार का स्पिनऑफ बनाना चाहते हैं, तो उनके शब्द थे:
बिलाशक विक्रम राठौड़. विक्रम राठौड़ मेरा हीरो है. शायद एक दिन मैं इसका स्पिनऑफ बनाऊं. देखते हैं क्या होता है!
'जवान-2' पर भी एटली ने बात की. उन्होंने कहा:
मेरी हर फिल्म में ओपन एंडिंग ही होती है. लेकिन आज तक मैंने कभी अपनी किसी फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोचा. 'जवान' के लिए अगर कोई मजबूत चीज़ मेरे पास आएगी, तो मैं पार्ट टू बनाऊंगा. मैंने इस फिल्म की ओपन एंडिंग रखी है और मैं अभी या बाद में इसका सीक्वल लेकर आ सकता हूं. लेकिन एक दिन जवान का सीक्वल जरूर लेकर आऊंगा.
ऐसा कहा जा रहा है कि एटली थलपति विजय के साथ एक फिल्म प्लान कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन से बातचीत की बात एटली खुद कन्फर्म कर चुके हैं. उन्होंने सलमान और ऋतिक से भी बात कर रखी है. देखते हैं, कौन से प्रोजेक्ट आगे बढ़ते हैं?