The Lallantop

शाहरुख विवाद पर बोले असम CM- ''अपने समय के फिल्म स्टार्स को जानता हूं, शाहरुख को नहीं जानता था''

"शाहरुख़ का मैसेज आया, उस समय मेरे पास टाइम नहीं था. इसलिए हमने रात 2 बजे बात की" - हिमंता बिस्वा सरमा

post-main-image
'पठान' के एक सीन में शाहरुख खान. दूसरी तरफ हिमंता बिस्वा सरमा.

असम के मुख्यमंत्री हैं हिमंता बिस्वा सरमा. शुक्रवार की रात गुवाहाटी में Pathaan को लेकर कुछ हल्ला-हंगामा हुआ. बजरंग दल के लोगों ने पोस्टर वगैरह जला दिए. नारेबाजी कर दी. हिमंता बिस्वा सरमा से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कह दिया-

"कौन शाहरुख खान? मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता और न ही मुझे फिल्म 'पठान' के बारे में कुछ पता है".

उसी बातचीत में उन्होंने आगे ये भी कहा-

"खान ने मुझे फोन नहीं किया है, लेकिन जब भी कोई परेशानी आई है तो समय-समय पर कई बॉलीवुड के लोगों ने मुझे कॉल किया है. अगर खान मुझे फोन करते हैं तो मैं इस मामले को गंभीरता से देखूंगा. इस पर एक्शन लिया जाएगा. अगर कानून को कुछ लोगों ने हाथ में लेने की कोशिश की है, तो केस भी रजिस्टर होगा."

फिर अगले दिन सुबह हिमंता बिस्वा सरमा ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने बताया कि रात को दो बजे उन्हें 'श्री शाहरुख खान' ने फोन किया. उन्होंने 'पठान' की स्क्रीनिंग को लेकर चिंता जाहिर की. उन्हें कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने का आश्वासन दे दिया गया. मगर अपनी जनता का आ गई मौज. किस बात पर? 'श्री शाहरुख खान' पर. सोशल मीडिया पर ये चलने लगा कि 'कौन शाहरुख खान' से 'श्री शाहरुख खान'. 'पावर ऑफ किंग खान' टाइप की बातें शुरू हो गईं. बेसिकली लोग ये कह रहे थे कि शाहरुख खान इतने बड़े सुपरस्टार हैं कि देश के एक मुख्यमंत्री को ठिकाने पर ले आए. ये बात अपने आप में कितनी फनी है. मगर लोगों को मज़े बहुत आए.

खबरें छप गईं कि हिमंता बिस्वा सरमा के 'कौन शाहरुख खान' से 'श्री शाहरुख खान' पर अपोज़िशन चुटकी ले रहा है. ऐसी ही एक खबर को कोट करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने फिर ट्वीट किया. इसमें उन्होंने चर्चित मीडिया हाउस को टैग करते हुए लिखा-

''वो 'श्री' मेरी ऑफिस की गरिमा को दर्शाता है. मैंने किसी को फोन नहीं किया. मुझे उन एक्टर ने फोन किया और मुझे अपना परिचय दिया. मैंने उन्हें कानून व्यवस्था को ठीक करने का आश्वासन दिया. जो कि मेरा संवैधानिक कर्तव्य है. इसमें मज़े लेने वाली तो कोई बात नहीं है.''

एक मीडिया इंटरैक्शन में हिमंता बिस्वा सरमा से दोबारा इस मसले पर सवाल किया गया. उन्होंने कहा-

''मैं अपने दौर के फिल्म स्टार्स को जानता हूं. मैं शाहरुख को नहीं जानता था. उन्होंने एक मैसेज भेजा. जिसमें उन्होंने खुद को इंट्रोड्यूस करते हुए लिखा- 'मैं शाहरुख खान हूं. मैं आपसे बात करना चाहता हूं.' उस समय मेरे पास टाइम नहीं था. इसलिए हमने रात 2 बजे बात की. मैंने उन्हें बोला कि (पठान की रिलीज़ में) असम में आगे से किसी तरह की कोई डिस्टरबेंस नहीं होगी.''

ऐसा तो है नहीं कि दुनिया में या भारत में सबको शाहरुख खान के बारे में पता हो. और वैसे भी वो हिमंता बिस्वा सरमा नेता हैं. उन्होंने शाहरुख खान को नहीं जानकर कोई अपराध तो नहीं कर दिया. मगर हर छोटी-बड़ी चीज़ को इस तरह से पेश करना जैसे वो कितना बड़ा गुनाह, ये थोड़ी गड़बड़ बात है. शाहरुख खान का फैन होना अच्छी बात है. कौन नहीं है, उस आदमी का फैन. लेकिन आप सबसे ये उम्मीद नहीं कर सकते, वो शाहरुख खान को जाने ही. अगर कोई फिल्म प्रोड्यूसर या एक्टर ऐसी बात कहता, तो मसला समझ आता.    

इस केस में एक दूसरा एंगल है. लोगों का कहना है कि हिमंता बिस्वा सरमा शाहरुख को जानते थे. मगर उन्होंने अटेंशन पाने के लिए ये सब किया. तो आपने 'कौन शाहरुख खान' से 'श्री शाहरुख खान' ट्रेंड करवाकर उनका मक़सद पूरा कर दिया. 

वीडियो: शाहरुख खान ने 'कौन शाहरूख' बोलने वाले हिमंता बिस्वा सरमा को कॉल पर क्या कहा?