The Lallantop

सलमान खान और अरिजीत सिंह का झगड़ा नौ साल बाद ख़त्म हो गया?

अरिजीत सिंह को बीती रात सलमान खान के घर से बाहर निकलते देखा गया. सोशल मीडिया पर अरिजीत के वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि सलमान अपनी अगली फिल्म में अरिजीत को जोड़ना चाहते हैं.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच साल 2014 से ही चीज़ें ठीक नहीं चल रहीं.

Salman Khan और सिंगर Arijit Singh के बीच साल 2014 से रिश्ते ठीक नहीं थे. एक अवॉर्ड शो के बाद से ही दोनों के बीच तल्खियां बनी हुई थीं. अब करीब नौ साल बाद चर्चा है कि अरिजीत और सलमान एक बार फिर से साथ काम कर सकते हैं और उनके बीच फाइनली पैचअप हो गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल अरिजीत सिंह को बीती रात सलमान खान के घर से बाहर निकलते देखा गया. सोशल मीडिया पर अरिजीत के वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि सलमान अपनी अगली फिल्म में अरिजीत को जोड़ना चाहते हैं. वायरल वीडियो में अरिजीत सिंह गैलेक्सी अपार्टमेंट से कार से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. पहले ये वीडियो देखिए-

Advertisement

कुछ फैन्स ये भी कह रहे हैं कि अरिजीत सिंह, सलमान के पास गए थे ताकि आगे उनके साथ काम कर सकें. एक यूज़र ने कहा,

''बिना सलमान के लिए एक भी गाना गाए हुए भी इंडिया का सबसे बड़े सिंगर हैं अरिजीत और दुनिया के तीसरे सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले सिंगर. सलमान को अरिजीत की ज़रूरत है, अरिजीत को सलमान की नहीं.''

वहीं सलमान के एक फैन ने लिखा,

Advertisement

''लास्ट टाइम अरिजीत सिंह ने फेसबुक पर पोस्टर किया था जिसमें सलमान से माफी मांगी थी. कहा था कि उन्हें 'सुल्तान' के गाने से रिप्लेस ना करें. अब फिर वो पर्सनली सलमान से माफी मांगने गए हैं कि उन्हें 'टाइगर 3' से रिमूव ना किया जाए.''

क्या हुआ था 2014 में

दरअसल सलमान और अरिजीत सिंह के बीच ये खटास साल 2014 में आई. एक अवॉर्ड शो में अरिजीत को अवॉर्ड दिया गया. अरिजीत इस अवॉर्ड को लेने कैजुअल सी ड्रेस में चप्पल पहनकर स्टेज पर पहुंच गए. उस अवॉर्ड शो को होस्ट कर रहे थे सलमान. उन्होंने अरिजीत से पूछा, ''सो गए थे?'' इस बात पर अरिजीत ने रिप्लाई दिया,

''आप लोगों ने सुला दिया.''

इस पर सलमान ने कहा था कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं कि अरिजीत का गाना तुम ही हो बज रहा है और लोग सो जा रहे हैं. इसी घटना के बाद से अरिजीत सिंह और सलमान के बीच चीज़ें ठीक नहीं रहीं. कहा ये भी जाता है कि सलमान ने इसी घटना के बाद से अपनी फिल्मों 'बजरंगी भाईजान', 'किक' और 'सुल्तान' से अरिजीत के गाए सभी गानों को हटवा दिया था.

फिर साल 2016 में अरिजीत सिंह ने सलमान खान के नाम एक माफीनामा लिखा था. सलमान से रिक्वेस्ट की थी कि 'सुल्तान' में उनके गाए गाने को वो रीटेन कर लें. उन्होंने ये भी कहा कि सलमान से माफी मांगने की बहुत कोशिश की मगर उन्होंने अरिजीत की माफी कुबूल नहीं की.

अब सलमान के घर से अरिजीत को बाहर आता देख यहीं अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि उनका और अरिजीत सिंह का पैचअप हो गया है. दोनों जल्द ही साथ में काम करते दिखेंगे. हालांकि अभी तक इस पर किसी भी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है. 

Advertisement