The Lallantop

अरिजीत गानों के लिए इतनी फीस लेते थे, जानकर होश उड़ जाएंगे!

अरिजीत सिंह यानी वो आदमी जो ज़रूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए गालियां खाने को तैयार हो गया, वो आदमी जो सलमान खान से भिड़ गया.

Advertisement
post-main-image
अरिजीत ने अनाउंस किया कि वो बतौर प्लेबैक सिंगर नए असाइनमेंट नहीं लेंगे.

Arijit Singh एक बांग्ला फिल्म के लिए गाने गा रहे थे. ये कोई बड़े बजट की फिल्म नहीं थी. हालांकि उस पॉइंट तक अरिजीत ज़रूर एक बड़ा नाम बन चुके थे. अरिजीत को गानों की ब्रीफ दी गई. उन्होंने स्टूडियो आकर सब कुछ रिकॉर्ड किया. काम पूरा हो चुका था. अरिजीत का काम पूरा हुआ था, मेकर्स का नहीं. उनके सामने एक दुविधा आंखों में आंखें डालकर देख रही थी. वो असहज कर देने वाली बात कैसे छेड़ें. अरिजीत से कैसे पूछें कि इन गानों के लिए वो कितनी फीस लेंगे. बंगाली कवि और गीतकार श्रीजात बंदोपाध्याय भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े थे. वो बताते हैं कि मेकर्स ने अरिजीत से पूछ ही लिया कि उन्हें कितनी फीस चाहिए. इस पर अरिजीत ने पैसा लेने से मना कर दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आमतौर पर ये किसी के लिए गुड न्यूज़ हो सकती है, कि इतना बड़ा सिंगर एक रुपया भी नहीं ले रहा. मगर मेकर्स की चिंता दूसरी थी. उस समय अरिजीत एक बड़े स्टूडियो के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे थे. मेकर्स का कहना था कि अगर आप पैसा नहीं लेंगे और स्टूडियो को ये पता चला तो विवाद हो जाएगा. अरिजीत ने कुछ देर चिंतन किया. फिर वो जवाब दिया जिसके लिए उस कमरे में मौजूद कोई भी शख्स तैयार नहीं था. अरिजीत ने उनसे 11 रुपये मांगे. कहा कि मैं कोलकाता जा रहा हूं, तो उस सफर के लिए आप मुझे 11 रुपये दे दीजिए. मेकर्स को लगा कि वो शायद मसखरी कर रहे हैं. लेकिन अरिजीत के चेहरे के भाव नहीं बदले. वो सीरियस थे.

डायरेक्टर ने जेब से 10 रुपये का नोट और एक रुपये का सिक्का निकालकर अरिजीत को थमा दिया. सिंगर के पास कहने को अभी कुछ और भी था. उन्होंने मेकर्स से अनुरोध किया कि अगर आप लोगों को लगता है कि मुझे इससे ज़्यादा रुपये मिलने चाहिए, तो पास में एक बच्चों का स्कूल बन रहा है. आप वो धन-राशि उस स्कूल के लिए दे दीजिए. मेकर्स स्तब्ध रह गए.  

27 जनवरी 2026 की शाम अरिजीत ने अनाउंस किया कि वो अब प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगे. इसे कुछ लोगों ने ऐसे समझा कि अरिजीत अपने म्यूज़िक करियर से रिटायर हो रहे हैं. पर ऐसा नहीं है. प्लेबैक सिंगिंग वो होती है जब एक गायक स्टूडियो में किसी गाने को रिकॉर्ड करे. और बाद में एक्टर उस गाने के बोल पर लिप सिंक करे. हिन्दी सिनेमा में प्लेबैक सिंगिंग से पहले लाइव सिंगिंग का चलन था जहां एक्टर शूटिंग के दौरान खुद अपने गाने गाते थे. अरिजीत ने यही कहा है कि वो जिस तरह फिल्मों के लिए गाते थे, अब वो नहीं होने वाला. वो म्यूज़िक में अपने नए दायरे खोजेंगे, इस माध्यम के साथ एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश करेंगे. जब से अरिजीत ने ये घोषणा की है तब से जनता उनसे बारे में सब कुछ जानने को इच्छुक है. लोग खोज रहे हैं कि अब वो रिटायर होकर क्या करेंगे, वो अपने गानों से कितना कमाते थे कि आगे का जीवन आराम से चल सके. अरिजीत अपने गानों और कॉन्सर्ट से कितनी कमाई करते थे, इसे लेकर कई लोगों ने अपने-अपने दावे किए. हालांकि अरिजीत की संगीत से होने वाली कमाई को समझना इतना आसान नहीं है.

Advertisement

एक तरफ ये सुनने को मिलता है कि उन्होंने अपने गानों के लिए सिर्फ 11 रुपये की फीस ली, तो दूसरी तरफ नवंबर 2024 में छपी हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि वो एक गाने के लिए 18 से 20 लाख रुपये की फीस चार्ज किया करते थे. कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो प्लेबैक सिंगिंग के लिए अरिजीत करीब 08 से 10 लाख रुपये की फीस लेते थे. ये फिल्मों के लिए गाए गए गानों की फीस थी. कॉन्सर्ट और स्टेज शोज़ के लिए अरिजीत अच्छी-खासी फीस चार्ज करते थे. ‘ब्लैक’ और ‘राम-लीला’ जैसी फिल्मों के लिए म्यूज़िक कम्पोज़ कर चुके मॉन्टी शर्मा ने दी लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया था कि अरिजीत अपने स्टेज शोज़ के लिए दो करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं कुछ जगह ये भी पढ़ने को मिला कि दो घंटे की लाइव परफॉरमेंस के लिए अरिजीत ने 10 से 14 करोड़ रुपये की फीस ली है.

अरिजीत का नैशनल ऑडियंस से पहला राबता ‘फेम गुरुकुल’ नाम के रियलिटी शो से हुआ था. अरिजीत उस शो के विजेता नहीं थे. हालांकि समय-समय पर उनके फैन्स इंटरनेट के कोनों से उस शो की क्लिप्स निकालते रहते हैं. उस समय के अरिजीत और आज वाले की आवाज़ में ज़मीन-आसमान का अंतर मिलेगा. इसकी वजह अरिजीत खुद बताते हैं. किशोर कुमार को मानने वाले अरिजीत ने कई सालों तक अपनी आवाज़ को तोड़ा. उसके टेक्स्चर पर लगातार काम किया. खुरदरापन डिवेलप किया. अपनी आवाज़ को इस लायक बनाया कि वो इतनी भारी-भरकम फीस ले सकें, और सामने वाला हिचकिचाए भी न.

सिंगर्स की कमाई का अनुमान सिर्फ गानों की फीस से नहीं लगाया जा सकता. दी कॉपीराइट अमेंडमेंट ऐक्ट 2012 के अंतर्गत उन्हें अपने काम की रॉयल्टी भी मिलती है. जैसे मान लीजिए कि यूट्यूब या स्पॉटीफाई अपने प्लेटफॉर्म पर आपका गाना बजाते हैं तो उन्हें बतौर रॉयल्टी आपको एक निर्धारित राशि देनी होगी. जितनी बार आपके म्यूज़िक का इस्तेमाल होगा, रॉयल्टी उतनी ही बढ़ती जाएगी. अरिजीत इन प्लेटफॉर्म्स पर एक पॉपुलर नाम हैं. उनके गानों को धड़ल्ले से सुना जाता है. ऐसे में इन प्लेटफॉर्म्स से भी उन्हें अच्छी-खासी रॉयल्टी मिलती रहेगी. उसके अलावा अरिजीत ने अपना इंडिपेंडेंट म्यूज़िक लेबल Oriyon Music भी लॉन्च किया था. इसके ज़रिए वो नए कलाकारों को जगह देते रहेंगे.    

Advertisement

बाकी अरिजीत की कमाई समझनी है तो साल 2023 में लौटना पड़ेगा. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज़ हुई है. दर्जनों हिन्दी फिल्मों की तरह इस फिल्म के लिए भी एक पॉपुलर गाने को रीमेक कर बेड़ा गर्क किया गया. वो गाना था अली सेठी का ‘पसूरी’. हिन्दी वाले रीमेक को अरिजीत सिंह ने गाया था. इस वर्ज़न को बुरी तरह ट्रोल किया गया. फैन्स ने पूछा कि ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि ये गाना किया. अरिजीत ने अपने प्राइवेट X अकाउंट से इसका जवाब दिया. उन्होंने लिखा,

मेकर्स ने मुझसे वादा किया था कि वो एक साल तक गरीब बच्चों की शिक्षा का खर्चा उठायेंगे. वो ज़्यादा ज़रूरी है. इसके लिए थोड़ी गाली खा लेंगे.

यानी अरिजीत ने इस गाने के लिए पैसा नहीं लिया. उन्होंने बस मेकर्स से इतना मांगा कि वो ज़रूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा लें. अरिजीत के इसी रवैये की वजह से उनकी सिंगिंग से होने वाली कमाई को ट्रेस नहीं किया जा सकता. वो किसी फिल्म के लिए मेकर्स से डोनेशन करवा सकते हैं, तो किसी प्रोजेक्ट के लिए अच्छी-खासी फीस भी ले सकते हैं. ऐसे हैं अरिजीत.   

वीडियो: अरिजीत सिंह रिटायरमेंट के बाद भी गाने गाएंगे?

Advertisement