The Lallantop

प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले चुके अरिजीत अब क्या करने वाले हैं, पता चल गया!

अनुराग बासु ने बताया कि अरिजीत सिंह 'बर्फ़ी' मूवी के दौरान उनके असिस्टेंट बनना चाहते थे.

Advertisement
post-main-image
अरिजीत सिंह ने अपने करियर में 700 से अधिक गाने गाए हैं.

Arijit Singh ने Playback Singing से Retirement की घोषणा कर दी है. इस फ़ैसले ने फिल्म इंडस्ट्री समेत उनके फैन्स को सकते में डाल दिया है. लोगों के मन में सवाल है कि उन्होंने करियर के पीक पर रहते हुए अचानक इस तरह का फ़ैसला क्यों लिया? अरिजीत की मानें तो, वो अब प्लेबैक सिंगिंग से ऊब चुके हैं. मगर उनकी फ्यूचर प्लानिंग का असली सच अब डायरेक्टर Anurag Basu ने बताया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अरिजीत ने अनुराग की 'बर्फ़ी', 'जग्गा जासूस', 'लूडो' और 'मेट्रो इन दिनों' जैसी मूवीज़ के गाने गाए हैं. दोनों अच्छे दोस्त भी हैं. इसलिए अरिजीत के संन्यास के बाद बीबीसी हिन्दी ने अनुराग से उनका रिएक्शन मांगा. इस पर डायरेक्टर ने कहा,

"दुनियाभर के लोग भले ही इस बात से हैरत में पड़ गए हों. लेकिन मुझे अरिजीत इस फ़ैसले से ज़रा भी हैरानी नहीं हुई. मैं एक अरसे से जानता हूं कि अरिजीत कितने प्रतिभाशाली कलाकार हैं. वो सिंगिंग के अलावा ज़िंदगी में बहुत कुछ करने की चाहत रखते हैं."

Advertisement

अनुराग ने बताया कि अरिजीत आगे फिल्ममेकिंग करना चाहते हैं. उन्हें इसकी काफ़ी अच्छी समझ है. उनके मुताबिक,

"मुझे मालूम है कि अरिजीत सिंह फ़िल्ममेकिंग को लेकर बहुत जुनूनी रहे हैं. मैं जब बर्फ़ी फिल्म बना रहा था, उस वक्त भी अरिजीत ने मेरा असिस्टेंट बनने की रिक्वेस्ट की थी. वो स्कूल खोलने और बच्चों के साथ ख़ूब सारा वक्त बिताने की इच्छा भी रखते हैं. उनके और भी कई प्लान्स हैं, जिनमें हमें उनका अलग रूप देखने को मिलेगा."

NDTV ने जुलाई 2025 में जानकारी दी थी कि अरिजीत अब फिल्ममेकिंग करने वाले हैं. उनकी पहली मूवी एक पैन इंडिया जंगल एडवेंचर होने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कहानी अरिजीत और उनकी वाइफ़ कोयल सिंह ने साथ मिलकर लिखी है. इस मूवी को महावीर जैन फिल्म्स और अलोकद्युति फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है.

Advertisement

बीबीसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अरिजीत ने इस मूवी पर काफ़ी पहले ही काम शुरू कर दिया है. फिलहाल शांति निकेतन में इसकी शूटिंग चल रही है. पिंकविला के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा इसमें लीड रोल प्ले करेंगी. वहीं नवाज़ भी इसमें कैमियो करते नज़र आएंगे. अरिजीत के बेटे का भी इसमें अहम किरदार होने वाला है. वहीं सीनियर एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य को भी इस फिल्म का हिस्सा बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक अरिजीत या मेकर्स ने ऑफिशियली इन बातों की पुष्टि नहीं की है. 

बाकी अरिजीत का पहला पैशन म्यूजिक ही रहा है. वो इसे भी कंटिन्यू करेंगे. उनकी खुद की कंपनी है Orion Music. इस प्लैटफॉर्म पर वो अपना बनाया म्यूज़िक डालते हैं. बस उन्होंने फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास की घोषणा की है. संगीत से नहीं.  

वीडियो: अरिजीत करोड़ों के गाने क्यों ठुकरा देते हैं? अमाल मलिक ने बताई वजह

Advertisement