क्या Border 3, Operation Sindoor पर आधारित होगी? Akshay Kumar की Welcome to the Jungle कब रिलीज़ होगी? क्या Sunny Deol और Varun Dhawan स्टारर Border 2 का Climax बदला जाएगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
ऑपरेशन सिंदूर पर बनेगी 'बॉर्डर 3'!
वरुण धवन ने 'बॉर्डर 2' के सॉन्ग लॉन्च पर भी किया था ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र.


# 'बॉर्डर 3' कन्फर्म, ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित होगी फिल्म!
'बॉर्डर 2’ को आए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है, और मेकर्स ने 'बॉर्डर 3' अनाउंस कर दी है. प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्य में कहा,
"बॉर्डर 3 बेशक बनेगी. मगर ये फिल्म हम कुछ वक्त बाद बनाएंगे. अगर 30 साल बाद भी कोई चीज़ वही तार छेड़ने में कामयाब हो रही है, तो उसे तो आगे ले जाना तय है."
ये ख़बर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई फैन थ्योरीज़ चल पड़ी हैं. सबसे चर्चित थ्योरी ये है कि 'बॉर्डर 3' ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित होगी. इसकी एक वजह ये भी है कि 'बॉर्डर 2' के गाने 'घर कब आओगे' के लॉन्च इवेंट पर वरुण धवन ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया था. कहा था कि हम हर हमले का जवाब देने को तैयार हैं. हालांकि प्लॉट को लेकर मेकर्स ने अभी कुछ भी नहीं कहा है.
# 'हाऊ टु ट्रेन योर ड्रैगन 2' की शूटिंग शुरू
'हाऊ टु ट्रेन योर ड्रैगन' के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो गई है. डायरेक्टर डीन ड-ब्लवा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इसकी जानकारी दी. जेरार्ड बटलर, मैसन थेम्स और निको पार्कर सहित पूरी ओरिजनल कास्ट सीक्वल में भी नज़र आएगी. ये फिल्म 11 जून 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'बॉर्डर 2' का क्लाइमैक्स बदलेगा!
'बॉर्डर 2' के क्लाइमैक्स में बदलाव किए जाने की बात सामने आ रही है. दरअसल कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर क्लाइमैक्स के वॉर सीन में रोशनी काफी कम होने की शिकायत की. ये बात डायरेक्टर अनुराग सिंह तक भी पहुंची. इस बारे में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, "क्लाइमैक्स को शाम के समय में फिल्माया गया है. इसलिए लाइटिंग कम रखी गई थी. प्रोजेक्शन इश्यूज़ के चलते कुछ सिनेमाघरों में ये सीक्वेंस ज्यादा डार्क नज़र आ रही है. हम इस पर काम शुरू कर चुके हैं. हम फिल्म के प्रिंट अपडेट कर रहे हैं, ताकि ये शिकायत दूर कर सकें."
# 'बॉर्डर 2' ने पांच दिन में ही रच दिया इतिहास
'बॉर्डर 2' ने महज़ पांच दिन में ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. अब तक ये 270 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है. इस कमाई के साथ 'बॉर्डर 2' बिगेस्ट रिपब्लिक डे ओपनर ऑफ ऑल टाइम बन गई है. ट्रेड इसकी परफॉर्मेंस की तुलना 'धुरंधर' से कर रहा है. और ये ज़ाहिर है अब तक तो 'बॉर्डर 2' 'धुरंधर' से भी बेहतर परफॉर्म करती दिख रही है. शुरुआती पांच दिनों में ही 'बॉर्डर 2' ने 188.51 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन कर लिया. जबकि 'धुरंधर' ने इन पांच दिनों में 153.25 करोड़ कमाए थे. दोनों की कमाई में 35 करोड़ रुपये का फर्क है. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एक्सपर्ट्स के इस बारे में दो नज़रिए हैं. पहला ये, कि शुरुआती हफ्ता ही फिल्म का भविष्य तय करता है. मगर 'धुरंधर' ने ये साबित कर दिया कि वर्ड ऑफ माउथ पूरा गेम पलट देता है. दूसरा नज़रिया ये है कि हो सकता है 'बॉर्डर 2' कुछ हफ्ते 'धुरंधर' से ज्यादा कमाई करेगी. मगर 'बॉर्डर 2' 'धुरंधर' की तरह अंत तक इसी मज़बूती से टिकी रहेगी, ये फिलहाल नहीं कहा जा सकता.
# 26 जून को रिलीज़ होगी 'वेलकम टु द जंगल'
'वेलकम' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म 'वेलकम टु द जंगल' की रिलीज़ डेट अनाउंस हो गई है. ये 26 जून 2026 को सिनेमाघरों में लगेगी. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त रवीना टंडन सहित कुल 24 जाने-माने एक्टर्स ने काम किया है. अहमद खान इसके डायरेक्टर हैं.
# विजय की साइलेंट फिल्म 'गांधी टॉक्स' का ट्रेलर आया
ज़ी स्टूडियोज़ ने महात्मा गांधी पर एक साइलेंट फिल्म बनाई है. टाइटल है 'गांधी टॉक्स'. मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज़ किया है. सिर्फ म्यूजिक और एक्टर्स के एक्सप्रेशंस से कहानी का अंदाज़ा लगता है. विजय सेतुपति का किरदार गांधी जी के सिद्धांतों पर चलता दिख रहा है. लव एंगल और सस्पेंस भी नज़र आ रहा है. अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव भी अहम किरदारों में हैं. इसे किशोर बेलेकर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: फिल्म रिव्यू: कैसी है सनी देओल की 'बॉर्डर 2' फिल्म?












.webp?width=275)






