Abhishek Bachchan ने करियर कई हिट फिल्मों के साथ कई फ्लॉप फिल्में भी हैं. ये फिल्में ज़्यादातर उस दौर की हैं जब अभिषेक इंडस्ट्री में नए-नए थे. उनकी शुरुआती कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थीं. उनकी फिल्म Mumbai Se Aaya Mera Dost भी ऐसी ही फ्लॉप फिल्मों में से एक थी. इसके डायरेक्टर Apoorva Lakhia ने हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. बताया कि कैसे छह महीने का इंतज़ार करवाने के बाद अभिषेक ने ये पिक्चर करने से मना कर दिया था.
जब गुस्साए डायरेक्टर ने अभिषेक बच्चन के हाथ से स्क्रिप्ट छीनी और...
Mumbai Se Aaya Mera Dost के डायरेक्टर ने बताया, Abhishek Bachchan से पंगा लेने के बाद उनकी सेक्रेटरी की तरफ से फोन आया और उन्हें मिलने बुलाया गया.

'मुंबई से आया मेरा दोस्त', अपूर्व लाखिया की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी. अपूर्व इससे पहले 'लगान' के लिए आशुतोष गोवारिकर को और कुछ हॉलीवुड फिल्मों में असिस्टेंट रह चुके थे. रिसेंटली Friday Talkies से बात करते हुए अपूर्व ने बताया, जब उन्होंने अपनी फिल्म का आइडिया Pahlaj Nihalani के बेटे विकी से शेयर किया तो वो उनकी फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए राज़ी हो गए. अपूर्व अपनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन को कास्ट करना चाहते थे.
अपूर्व इसी फिल्म को डिस्कस करने के लिए अभिषके से मिलने पहुंचे. अभिषेक को ये स्क्रिप्ट पसंद भी आई मगर करीब छह महीने फिल्म पर चर्चा करने के बाद उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. अपूर्व बताते हैं-
''अभिषेक बहुत दिलचस्प आदमी हैं. जब आप पहली बार उनके पास जाएंगे तो आपको पानी ऑफर किया जाएगा. एक हफ्ते बाद, अगर उन्होंने आपको कॉल किया तो वो आपको कॉफी ऑफर करेंगे. उस वक्त आपको समझ जाना चाहिए कि आपका काम आगे बढ़ रहा है. चौथी बार की मीटिंग में आपको ड्राय फ्रूट्स ऑफर होंगे. ये होगा ग्रीन सिग्नल. अगर उसके बाद वो आपको सैंडविच ऑफर करने लगे तो समझ जाइए कि अब शूट शुरू होने वाला है.''
मगर अपूर्व ने जिस तरह सोचा वैसा उनके साथ हुआ नहीं. वो बताते हैं,
''छह महीने बाद अभिषेक ने मुझे बुलाया और बोला कि फिल्म तो बननी चाहिए पर मेरे साथ नहीं बननी चाहिए. मैं उस पर बहुत ज़्यादा गुस्सा हुआ और उसके हाथ से स्क्रिप्ट छीन ली. कहा, कोई बात नहीं, इतना कहकर मैं वहां से निकल गया.''
फिर एक हफ्ते बाद अभिषेक बच्चन की सेक्रेटरी ने अपूर्व को फोन किया. अपूर्व ने बताया कि वो पहले ही माफी मांगने का मन बना चुके थे. वो अपने किए के लिए सॉरी बोलना चाहते थे. विकी ने ऑलरेडी उन्हें वॉर्न कर दिया था कि अमिताभ बच्चन के बेटे से पंगा लेकर उन्होंने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है. अब उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म भी हो सकता है. अपूर्व कहते हैं,
''हम उनके ऑफिस पहुंचे. मैं सोचने लगा कि वो स्टार हैं मगर उन्होंने मुझे छह महीने का इंतज़ार करवाया. इस बार हमें सिर्फ पानी ऑफर हुआ था. वो मेरे पास आए, उन्होंने मुझसे पूछा, क्या मैं उनसे गुस्सा हूं? मैंने कहा , बिल्कुल मैं गुस्सा हूं. आप अमिताभ बच्चन के बेटे हैं, आपको कोई दिक्कत नहीं. वो पहलाज निहलानी का बेटा है उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. मगर मुझे तो अपने 7000 के रेंट के बारे में सोचना है. मैंने अपनी ज़िंदगी के छह महीने बर्बाद कर दिए. अगर आप फिल्म नहीं करना चाहते थे तो मुझे बता देते मैं किसी और के पास चला जाता.''
अपूर्व ने कहा कि थोड़ी देर तक अभिषेक बच्चन शांत रहे. फिर बोले कि बताइए फिल्म कब शुरू करनी है. अपूर्व ने कहा कि अभिषेक इस बात से इम्प्रेस थे कि माफी मांगने के बजाय वो अपनी बातों पर अड़े रहे. इसी वजह से अभिषेक और उनके बीच के रिश्ते और गहरे हो गए. फिर अभिषेक ने फिल्म की. हालांकि पिक्चर बुरी तरह पिटी. अभिषेक के अलावा इसमें लारा दत्ता, चंकी पांडे और यशपाल शर्मा जैसे स्टार्स थे.
वर्क्रफ्रंट की बात करें तो खबर है कि अभिषेक, शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म 'किंग' में विलन बनेंगे. पिक्चर को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं. मूवी जल्द फ्लोर पर आ सकती हैं.
वीडियो: शाहरुख खान की 'किंग' में अभिषेक बच्चन के अलावा और कितने विलन होंगे?