Anurag Kashyap हर टॉपिक पर मुखर होकर बोलते हैं. बीते कुछ दिनों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स की फीस को लेकर बहुत हंगामा मच रहा था. लोग लिख रहे थे कि बजट का आधा हिस्सा एक्टर्स की फीस में चला जाता है. फिर कहा जाने लगा कि एक्टर्स अपनी पूरी टीम लेकर चलता है. उसका पूरा बोझ प्रोड्यूसर की जेब पर आता है. अनुराग ने इस पर बात की.
"शाहरुख, सलमान और आमिर खान की फिल्में महंगी नहीं होती" - अनुराग कश्यप
Anurag Kashyap ने कहा कि Shah Rukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि फिल्म में फालतू खर्चा ना हो.


माहौल थोड़ा खराब हो गया है. ये ओटीटी आने के बाद से हो गया है. काम सब करते हैं और सब को काम के हिसाब से पैसे मिलने चाहिए. एक्टर्स को ज़्यादा पैसे मिलते हैं क्योंकि उनकी खराब फिल्म भी अच्छी ओपनिंग लेती है. आप सलमान खान को देखिए. उनकी खराब फिल्म को भी अच्छी ओपनिंग मिल ही जाती है. अगर आप फिल्म ओपन कर सकते हो तो पैसे ले लो. तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है. पहले ऐसा ही था. अभी एक्टर्स से ज़्यादा प्रोड्यूसर्स भी गलती कर रहे हैं. प्रोड्यूसर्स स्टार्स को लेकर आते हैं. उनकी कोई भी डिमांड पूरी करते हैं. इस वजह से एक्टर का एनटुराज इतना बड़ा हो जाता है. एक आदमी जो हेयर और मेकअप करने आता है, वो 70 से 75 हज़ार रुपये लेता है. अगर आप उनकी कॉस्ट कैल्कुलेट करो तो कैमरामैन से ज़्यादा पैसा वो आदमी कमाता है जो आकर हीरो का पसीना पोंछता है. ये सिर्फ लोग इंडिया में और हॉलीवुड की कुछ बड़ी फिल्मों में झेलते हैं. बाकी और कहीं ये बर्दाश्त भी नहीं किया जाता.
अनुराग ने आगे कहा कि वो जिस तरह चाहते हैं, उसी तरह अपनी फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं. फिर इसके लिए कई बार उन्होंने अपनी फीस छोड़ी भी है. उन्होंने आगे कहा,
इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ है. वहां मेरी फीस शून्य थी. मैं बड़े स्टार्स के साथ काम नहीं करता लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा कॉस्ट कॉन्शियस कौन है, इंडस्ट्री के तीन सबसे बड़े स्टार – शाहरुख, आमिर और सलमान खान. तीनों फिल्मों की फीस नहीं लेते. वो हर बार फीस बैकएंड में लेते हैं. तो उनकी कोई भी फिल्म महंगी नहीं होती. इस वजह से फिल्म के ऊपर कोई लोड नहीं आता.
अनुराग ने आगे कहा कि इस सब का दोष एजेंट्स को जाता है. उन्होंने कहा कि एजेंट एक्टर्स से भी कमिशन लेते हैं, और दूसरी ओर उनके एनटुराज में मेकअप और स्टाइलिंग वाले लोगों से भी कमिशन लेते हैं. इस तरह वो लोग हर तरफ से पैसा बना रहे हैं. उन्होंने आगे जोड़ा कि इसी वजह से इंडस्ट्री की तबीयत खराब है. अगर सुधार करना है तो ये एजेंट वाला सिस्टम बदलना पड़ेगा. बता दें कि 21 जून को अनुराग कश्यप और गुलशन देवैया का शो ‘बैड कॉप’ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाला है. अनुराग उसी के सिलसिले में इंटरव्यूज़ दे रहे हैं.
वीडियो: Allu Arjun की Pushpa 2 और Aamir Khan की Sitare Zameen Par होगी आमने-सामने