The Lallantop

भारत का इकलौता डायरेक्टर हूं, जिसकी ज़्यादातर फिल्में रिलीज़ ही नहीं हुईं - अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप ने बताया कि अगर कोई फिल्ममेकर उनके साथ काम करना चाहता है तो उन्हें किन दो बातों का ध्यान रखना होगा.

Advertisement
post-main-image
अनुराग कश्यप को उनकी एक्टिंग के लिए भी पसंद किया जाता है.

Anurag Kashyap. अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. अनुराग की फिल्में हिट-फ्लॉप बाद में होती हैं, चर्चा का विषय पहले बन जाती हैं. उनकी स्टोरीटेलिंग और फिल्म नरेट करने की स्टाइल भी बिल्कुल हटकर है. हाल ही में अनुराग ने कहा कि उन्हें लगता है कि वो भारत के इकलौते ऐसे फिल्ममेकर हैं जिनकी ज़्यादातर फिल्में आज तक रिलीज़ ही नहीं हुई. या तो उन्हें बैन कर दिया गया या किसी ना किसी विवाद की वजह से वो थिएटर का मुंह ही नहीं देख पाईं.

Advertisement

अनुराग कश्यप ने अपने करियर में कई कल्ट फिल्में बनाई हैं. मगर उनकी कई फिल्में ऐसी भी हैं जो बैन कर दी गई हैं. या जिन्हें रिलीज़ ही नहीं किया गया. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने कि अगर उन्हें कोई फिल्ममेकर अपनी फिल्म में साइन करना चाहता है तो कुछ बातों का उसे ध्यान रखना होगा. अनुराग ने कहा,

''पहली बात तो ये कि मुझे फिल्म पसंद आनी चाहिए. दूसरी बात, मुझे लगता है मैं देश का इकलौता ऐसा फिल्ममेकर हूं, जिसकी ज़्यादातर फिल्में रिलीज़ ही नहीं हो पाईं. अगर किसी फिल्ममेकर को ऐसा लगता है कि मेरे साथ काम करके उन्हें मदद मिलेगी, तो मैं बिल्कुल उनके साथ काम करना चाहूंगा.''

Advertisement

आगे की बातचीत में अनुराग ने बताया कि उनकी बनाई पांच फिल्में आज तक रिलीज़ नहीं हो पाईं. अनुराग ने कहा,

''मेरी बनाई पांच फीचर फिल्म ऐसी हैं जो आज तक रिलीज़ ही नहीं हो पाईं. जिसमें से दो फिल्में हो सकता है जल्द रिलीज़ हों. शायद तीसरी भी.''

वैसे, अनुराग की फिल्म ‘केनेडी’, कई फिल्म फेस्टिवल्स में घूम चुकी है. तारीफें भी बटोर चुकी है. मगर अभी तक राहुल भट्ट स्टारर इस फिल्म को इंडिया में रिलीज़ नहीं किया गया है. अनुराग को उनकी बनाई फिल्मों के लिए तो जाना जाता ही है मगर आजकल वो एक्टिंग में भी लोगों का दिल जीत रहे हैं. पिछले दिनों आई विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' में अनुराग की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. लोगों के बीच वो पॉपुलर हो गए. सिर्फ हिंदी पट्टी में ही नहीं साउथ इंडस्ट्री में भी अनुराग कश्यप ने फैन फॉलोइंग बना ली. वो थलपति विजय की 'लियो' में भी थोड़ी देर के लिए नज़र आए थे.

Advertisement

बीते दिनों अनुराग के बॉलीवुड पर दिए एक बयान को लेकर खूब चर्चा हुई. उन्होंने कहा था कि वो मुंबई छोड़ रहे हैं. बॉलीवुड का माहौल बहुत टॉक्सिक हो गया है. अब वो वहां काम नहीं करना चाहते. हालांकि जब बाद में अनुराग को ट्रोल किया गया तो उन्होंने जवाब भी दिया था. कहा था कि वो शाहरुख खान से भी ज़्यादा बिज़ी हैं. आने वाले तीन सालों तक उनके पास बिल्कुल भी टाइम नहीं है.
 

वीडियो: अनुराग कश्यप के 'बॉलीवुड टॉक्सिक' वाले बयान पर, 'छावा' डायरेक्टर ने जमकर सुना दिया

Advertisement