Prabhas की हालिया रिलीज़ The Raja Saab बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. इस बात ने प्रभास फैन्स को काफ़ी नाराज़ कर दिया है. इतना कि उन्होंने डायरेक्टर Maruthi को बड़ी अजीबोगरीब सजा दे डाली है. अगर आपको लग रहा है कि उन्होंने डायरेक्टर को धमकाया या उनसे गाली-गलौज की है, तो आप गलत हैं. उल्टा उन्होंने मारुति के घर ऑनलाइन खाना भिजवा दिया है. मगर दिक्कत ये है कि खाने की ये डिलवरी एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में की गई है. सबसे अहम बात ये कि इन ऑर्डर्स को कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन के साथ भेजा गया है.
प्रभास के फैन्स ने नाराज़ होकर 'दी राजा साब' के डायरेक्टर के घर खाना क्यों भिजवा दिया?
प्रभास की फिल्म 'दी राजा साब' के डायरेक्टर मारुति के घर 100 से ज्यादा डिलीवरी करवा दी गई हैं. मगर इसमें एक तगड़ा खेल है!


सैकनिल्क के मुताबिक, 'दी राजा साब' ने वर्ल्डवाइड 206.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यानी ये फिल्म थियेटर से अपनी लागत का 50 परसेंट ही वसूल पाई है. इस बात ने प्रभास फैन्स को दुखी कर दिया है. इसलिए उन्होंने मारुति को परेशान करने का फ़ैसला लिया. ग्रेट आंध्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, फैन्स ने एक के बाद एक मारुति के घर ऑनलाइन खाना भेजना शुरू कर दिया है. खाना कोंडापुर की कोल्ला लग्जरी सोसाइटी में बने उनके घर पर भेजा गया है. मारुति इन दिनों वहीं रहते हैं.
खबर के मुताबिक, लोगों ने उनके पते पर ज़ोमैटो और स्विगी से खाना भेजा है. साथ ही उन्हें लोकल स्टोर्स से दवाइयां भी भेज दी गई हैं. जब भी कोई ऑर्डर आता, तो सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड मारुति को कॉल करते. पता चलता कि उन्होंने तो कोई खाना ऑर्डर किया ही नहीं है. देखते-ही-देखते एक ही दिन में उनके पते पर 100 से ज़्यादा डिलीवरी करवा दी गईं. यहां एक बड़ी शैतानी ये की गई कि सभी सामानों को कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन के साथ भेजा जा रहा था. यानी उन सैकड़ों सामानों का पैसा प्रभास के फैन्स को नहीं, बल्कि खुद मारुति को भरना था.
इस चक्कर में पूरी सोसाइटी में अफ़रा-तफ़री मच गई. मजबूर होकर मारुति ने अपने स्टाफ से कहा कि वो उनके नाम पर आने वाले ऑर्डर्स को सोसाइटी में आने ही न दें. इसके बाद जाकर उन्हें थोड़ी राहत मिल पाई. मगर सवाल ये उठता है कि मारुति के घर का पता प्रभास के फैन्स को मिला कैसे? क्या कोई और है, जो उनकी लोकेशन लीक कर रहा था? तो ऐसा नहीं है. मारुति का पता लीक करने के पीछे खुद मारुति ही हैं.
दरअसल, 'दी राजा साब' की रिलीज़ से पहले एक प्री-रिलीज़ इवेंट रखा गया था. उस दौरान डायरेक्टर ने अपनी मूवी को लेकर ओवर कॉन्फिडेंस दिखाया था. उन्होंने लोगों को अपने घर का पता बताया. साथ में ये भी कहा कि अगर दर्शकों को ये मूवी पसंद नहीं आई, तो वो अपनी शिकायत लेकर उनके घर आ सकते हैं.
शुरुआत में प्रभास फैंस ने इस बात को मज़ाक में लिया. उन्होंने डायरेक्टर के उसी पते पर बिरयानी भेज दी. मगर फिर 09 जनवरी को 'दी राजा साब' रिलीज़ हो गई. उसका बॉक्स ऑफिस पर जो हाल हुआ, वो प्रभास फैंस ने अपनी आंखों से देखा. इसी बात से वो नाराज़ तो हुए मगर खुद मारुति के घर नहीं गए. उन्होंने अपनी नाराज़गी जाहिर करने के लिए क्रिएटिव तरीका चुना.
वीडियो: प्रभास की 'द राजा साब' दर्शकों के लिए क्यों जूझ रही?



















