The Lallantop

'किंग' का नया टीज़र देख लोग बोले- "शाहरुख के सारे मुग़ालते दूर हो जाएंगे"

शाहरुख खान स्टारर 'किंग' का रिलीज़ डेट अनाउंसमेंट टीज़र आया, सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे बेतुका फैसला बता रहे.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान की 'किंग' 24 दिसंबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Shahrukh Khan की King का डेट अनाउंसमेंट Teaser देख कर पब्लिक कैसे रिएक्ट कर रही है? क्या Ranveer Singh की Dhurandhar 2 के तीन Teaser आने वाले हैं? Salman Khan की Battle of Galwan reshoot क्यों कर रहे हैं?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 'किंग' का टीज़र देख लोग बोले- “बर्दाश्त नहीं होगी”

शाहरुख खान स्टारर 'किंग' का रिलीज़ डेट अनाउंसमेंट टीज़र इस वीकेंड आया. इसमें शाहरुख धुआंधार एक्शन करते नज़र आ रहे हैं. कुछ फैन्स को ये नाइंटीज़ के नेगेटिव रोल वाले शाहरुख की याद दिला रहा है. सोशल मीडिया पर लाखों लोग इसके बारे में लिख रहे हैं. एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

Advertisement

“नाइंटीज़ वाले शाहरुख खान नई पैकेजिंग में आ रहे हैं. क्या एटिट्यूड है, क्या स्केल है, ये फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बनाएगी. इस एक्टर ने वाकई कमबैक किया है. देखकर लग रहा है कि 'किंग' ऐसी बनेगी, कि ये फिल्म, ये दहशत बर्दाश्त नहीं हो सकेगी.”

आदिल नाम के यूज़र ने X पर लिखा,

"मैं हूं ना से मैं दहशत हूं... 'किंग' के टीज़र में शाहरुख खान ने बदलते दौर को दिखा दिया है. उनका बुरा दौर भी आया था. पर आने वाला दौर शाहरुख का ही होगा. ग़लत नहीं कहा था शाहरुख ने, He is the last of the stars."

Advertisement

एक यूज़र ने लिखा,

"थोड़ी तो अक्ल लगाते. ये सबसे ख़राब रिलीज़ डेट है. इसी हफ्ते 'एवेंजर्स डूम्सडे' और 'ड्यून 3' आ रही है. शाहरुख की फिल्मों का बड़ा मार्केट भारत के बाहर है. और फिर भी तुम लोगों ने क्रिसमस का दिन चुना. जबकि पता है कि 'एवेंजर्स' और 'ड्यून 3' को विदेशों में ज्यादा देखी जाएगा. शाहरुख एंड कंपनी के सारे मुगालते दूर हो जाएंगे. क्रिसमस शाहरुख के लिए अनलकी रहा है. मैं तो निराश हूं इस फैसले से."

# नोलन की 'दी ऑडिसी' में ट्रैविस स्कॉट की एंट्री

25 जनवरी को AFC चैम्पियनशिप (अमेरिकन फुटबॉल कॉन्फ्रेंस) के लाइव टेलीकास्ट में 'दी ऑडिसी' का नया टीज़र लॉन्च किया गया. टीज़र में 10 बार ग्रैमी नॉमिनी रहे रैपर ट्रैविस स्क्रॉट भी नज़र आ रहे हैं. इसमें वो इथाका राज्य के सैनिकों को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले क्रिस्टोफ़र नोलन की 'टेनेट' में ट्रैविस स्कॉट का एक गाना था. मगर 'दी ऑडिसी' में वो एक्ट कर रहे हैं. मैट डैमन, ऐन हैथवे, टॉम हॉलैंड, रॉबर्ट पैटिन्सन और ज़ेंडाया इसमें ज़रूरी किरदारों में हैं. ये फिल्म 17 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'धुरंधर 2' के 3 टीज़र आएंगे, सेंसर बोर्ड ने दी हरी झंडी  

'धुरंधर 2' के टीज़र पर सबकी निगाहें हैं. लेटेस्ट अपडेट ये है कि इसका एक नहीं, बल्कि तीन टीज़र आएंगे. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले टीज़र को सेंसर बोर्ड ने U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है. जबकि दूसरे और तीसरे टीज़र में काफी वायलेंस है. इसलिए इन्हें बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है. ये टीज़र्स कब आएंगे, इस बारे में अब तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है. 'धुरंधर 2' से जुड़ा एक अपडेट ये भी है कि अर्जुन रामपाल इसके लिए कुछ एडिशनल शूट कर रहे हैं. फिल्म में उनके किरदार को आदित्य धर बेहद बेरहम दिखाने वाले हैं. मिड-डे के मुताबिक उनके कैरेक्टर आर्क को और शार्प बनाने के लिए एडिशनल शूट किया जा रहा है. मुंबई में ये शूट 25 जनवरी को शुरू हुआ और आज ख़त्म होगा. 'धुरंधर 2' 19 मार्च को रिलीज़ होगी.

# 'बैटल ऑफ़ गलवान' सही नहीं बनी, रीशूट शुरू

दिसंबर में 'बैटल ऑफ़ गलवान' की शूटिंग खत्म हो गई थी. 24 जनवरी को फिल्म का पहला गाना 'मातृभूमि' भी रिलीज़ किया गया. अब ख़बर है कि सलमान खान एक बार फिर इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से इस बारे में बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, 

"पैचवर्क के लिए तो शूट करना ही था. मगर सलमान और डायरेक्टर अपूर्व लाखिया को कुछ और प्रभावशाली एक्शन सीन फिल्माने की ज़रूरत महसूस हुई. दोनों को लगा कि नैरेटिव को और मज़बूत बनाने की ज़रूरत है. इसलिए 15 दिन का एडिशनल शूट किया जा रहा है. सलमान इस फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते." 

हम याद दिला दें, कि ये फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# साजिद खान की 'हंड्रेड' से डेब्यू करेंगे यशवर्धन, शूट शुरू

गोविंदा के बेटे यशवर्धन अपना बॉलीवुड डेब्यू साजिद खान की फिल्म 'हंड्रेड' से करने जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ये हॉरर फिल्म है, और वसंत पंचमी से इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है. इस फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है.

# पद्म पुरस्कार घोषित, धर्मेंद्र को मिलेगा पद्म विभूषण  

केंद्र सरकार ने 2026 के लिए 131 पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया. इस बार पांच हस्तियों को पद्म विभूषण से सम्मानित जाएगा. कला के क्षेत्र से लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र को ये सम्मान दिया जाएगा. वहीं अल्का याग्निक, ममूटी, एड फिल्ममेकर पीयूष पांडेय को पद्म भूषण दिया जाएगा. आर माधवन पद्मश्री से सम्मानित किए जाएंगे. 

वीडियो: शाहरुख़ खान के बर्थडे पर 'किंग' फिल्म का टीज़र आया, सिद्धार्थ आनंद फैंस की उम्मीदों पर खड़े उतरे

Advertisement