बीती 14 जुलाई को एक तेलुगु फिल्म रिलीज़ हुई. कोई बड़ा स्टार नहीं. ना ही बड़े स्केल पर माउंट की गई. फिर भी कमाई के मामले में बढ़िया मुनाफा दे रही है. ये फिल्म है Baby. लीड में आनंद देवरकोंडा और वैष्णवी चैतन्य हैं. फिल्म को लेकर भयंकर लेवल की मार्केटिंग नहीं हुई. फिर भी वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म ने रफ़्तार पकड़ ली. फिल्म में भले ही स्टार्स नहीं हैं, लेकिन स्टार लोगों ने फिल्म को हाथ लगाया है. फिल्म से जुड़े इवेंट में अल्लू अर्जुन और विजय देवरकोंडा शरीक हुए थे. ‘बेबी’ विजय के छोटे भाई की ही फिल्म है.
क्या है विजय देवरकोंडा के छोटे भाई की फिल्म 'बेबी', जिसने टिकट खिड़की पर 'अर्जुन रेड्डी' को धो डाला
'अर्जुन रेड्डी' ने 51 करोड़ रुपए कमाए थे, 'बेबी' सिर्फ 13 दिनों में उससे आगे निकल गई है.

हुआ ये है कि छोटे भाई की फिल्म ने बड़े भाई की ब्लॉकबस्टर को पीछे बिठा दिया है. 2017 में आई ‘अर्जुन रेड्डी’ तेलुगु सिनेमा की बड़ी हिट्स में से एक थी. इसकी कामयाबी के चलते हिंदी रीमेक भी तैयार किया गया. ‘अर्जुन रेड्डी’ ने दुनियाभर में 51 करोड़ रुपए छापे थे. ‘बेबी’ ने 13 दिन के अंदर ही उसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘बेबी’ ने 25 जुलाई तक 53.2 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ‘बेबी’ को अभी सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों से टक्कर मिल रही हैं. ऐसे में डोमेस्टिक मार्केट से कोई कॉम्पीटिशन नहीं मिल रहा. आनंद देवरकोंडा की फिल्म अभी कुछ और दिन कमाई करती रहेगी.
‘बेबी’ को लिखा और डायरेक्ट किया है साई राजेश ने. फिल्म की कहानी एक टिपिकल लव स्टोरी है. शुरुआत होती है स्कूल से. लड़का और लड़की एक-दूसरे से प्यार करते हैं. लड़की की स्कूली पढ़ाई पूरी हो जाती है. लड़का वहीं रह जाता है. दूसरी ओर वो लड़की कॉलेज पहुंच जाती हैं. यहीं से एक लव ट्रायंगल बनने लगता है, जो उसमें फंसे तीनों लोगों की ज़िंदगियां ऊपर-नीचे कर के रख देता है. आनंद का किरदार कहानी का हीरो है. वो ऐसा फल है, जो ‘अर्जुन रेड्डी’ नाम के पेड़ से ज़्यादा दूर नहीं गिरा. तभी ट्रेलर के एक सीन में लड़की उसे कहती है कि तुम खुद को क्या अर्जुन रेड्डी समझते हो.
‘बेबी’ को ऐसे ही पहलुओं की वजह से लताड़ा भी गया था. लिखा गया कि मेकर्स उसी पुराने रिग्रेसिव फॉर्मूले को घिस रहे हैं. लड़की को विलेन की तरह दिखाओ. लड़के को बेचारा बनाकर पेश करो. फिल्म की इन कारणों से कितनी भी आलोचना हो रही हो, लेकिन इसकी तगड़ी कमाई को फिर भी नकारा नहीं जा सकता.