The Lallantop

अमृता सुभाष ने बताया 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में इंटीमेट सीन्स के लिए उनके को-एक्टर को पति ने मनाया

अमृता सुभाषा ने Lust Stories 2 में Shrikant Yadav के साथ काम किया, जो कि उनके असल लाइफ में बेस्ट फ्रेंड हैं. अमृता के पति ने श्रीकांत को इंटीमेट सीन्स के लिए राजी किया.

Advertisement
post-main-image
'लस्ट स्टोरीज़ 2' के एक सीन में अमृता सुभाष और श्रीकांत यादव.

साल खत्म हो रहा है. राउंडटेबल्स का दौर शुरू हो चुका है. इसमें होता ये है कि देश के बड़े सिनेमा जर्नलिस्ट लोग साल भर में अच्छा काम करने वाले एक्टर्स/फिल्ममेकर्स को एक साथ इंटरव्यू के लिए बुलाते हैं. उन्हें गोलमेज पर बिठाकर उनके आर्ट और क्राफ्ट पर बात होती है. इस बार नेटफ्लिक्स ने एक ऐसा ही Actors Roundtable आयोजित किया. ये उनका इन-हाउस इंटरव्यू सेशन था. इसमें उन्हीं लोगों ने हिस्सा लिया, जो नेटफ्लिक्स की किसी फिल्म/सीरीज़ से जुड़े हुए थे.  इसे वेटरन फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद मोडरेट कर रहे थे. हालांकि अब राजीव जर्नलिज़्म से दूर जा चुके हैं. वो करण जौहर की कंपनी धर्माटिक का हिस्सा हैं. ख़ैर, यहां पर Lust Stories 2 फेम एक्टर Amruta Subhash ने एक इंट्रेस्टिंग वाकया बताया. उन्होंने कहा कि 'लस्ट स्टोरीज़' में उनके कई इंटीमेट सीन्स थे. जिसे लेकर अमृता और उनके साथ एक्टर Shrikant Yadav भी असहज थे. ऐसे में अमृता के पति और एक्टर संदेश कुलकर्णी ने श्रीकांत को उन सीन्स के लिए हिम्मत दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अमृता सुभाष ने 'लस्ट स्टोरीज़ 2' के सेग्मेंट 'मिरर' में काम किया. इसे कोंकणा सेन शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इसमें अमृता का रोल एक हाउसहेल्प का था. जो अपनी मालकिन की अनुपस्थिति में उसके घर अपने पति को बुलाकर सेक्स करती है. इस सेग्मेंट में अमृता के पति का रोल किया है श्रीकांत यादव ने. श्रीकांत और अमृता कई सालों से दोस्त हैं. अचानक उन्हें इस फिल्म में ढेर सारे इंटीमेट/सेक्स सीन्स फिल्माने थे. वो दोनों इस चीज़ को लेकर सकुचा रहे थे. अमृता ने नेटफ्लिक्स एक्टर्स राउंडटेबल पर इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब उन्हें श्रीकांत के साथ इन सीन्स के बारे में पता चला, तो उन्होंने कोंकणा से कुछ समय मांगा. श्रीकांत तो अमृता के साथ ये सीन्स करने को बिल्कुल रेडी नहीं थे. ऐसे में अमृता के पति ने उन्हें मोटिवेट किया.    

अमृता सुभाष बताती हैं-

Advertisement

“जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो उसमें बहुत सारे इंटीमेट सीन्स थे. मैं इससे डरती हूं. इसलिए मैंने कोको (कोंकणा) को बोला कि मुझे श्रीकांत के साथ एक दिन का समय चाहिए. जो कि कई सालों से मेरे (रियल लाइफ) बेस्ट फ्रेंड हैं. उन्होंने (श्रीकांत ने) मुझसे कहा, 'मैं तेरे साथ ये नहीं कर सकता.' मेरे पति उनके दोस्त हैं. एक्टर भी हैं. वो श्रीकांत को समझा रहे हैं- ‘तू कर लेगा. अच्छे से कर लेगा’.”  

ये सुनकर उस पैनल पर मौजूद सभी एक्टर्स हंसने लगे. अमृता के साथ इस राउंडटेबल में काजोल थीं, जो कि 'लस्ट स्टोरीज़ 2' का हिस्सा थीं. तिलोत्तमा शोम ने 'लस्ट स्टोरीज़ 2' के अमृता वाले सेग्मेंट 'मिरर' में मालकिन का रोल किया था. जयदीप अहलावत और करीना कपूर ने नेटफ्लिक्स फिल्म 'जाने जान' में काम किया था. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'मिशन मजनू' के लिए ये राउंडटेबल अटेंड किया. वहीं सान्या मल्होत्रा ने 'कटहल' नाम की फिल्म में काम किया था, जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी.  

Advertisement
Advertisement