Aryan Khan की The Bad's of Bollywood इस वक्त हर ओर चर्चा में है. इसके फनी डायलॉग्स से लेकर मेटा रेफरेंस और कैमियोज़ इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं. आर्यन इस सीरीज में इंडस्ट्री के कई नामी-गिरामी चेहरों को साथ ले आए हैं. इनमें से एक Ranbir Kapoor भी हैं. वो केवल एक सीन के लिए स्क्रीन पर आते हैं. मगर इस दौरान वो कुछ ऐसा कर गए कि National Human Rights Commission (NHRC) ने उनके खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया. क्या है पूरा मामला, बताते हैं.
आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में रणबीर कपूर की इस हरकत पर पुलिस कंप्लेन हो गई
आर्यन खान की सीरीज़ में रणबीर कपूर मात्र एक सीन के लिए नज़र आए. और उस पर बवाल खड़ा हो गया.
.webp?width=360)

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के एक सीन में करण जौहर और आन्या सिंह बात कर रहे होते हैं. तभी रणबीर कपूर की एंट्री होती है. शुरुआती इन्ट्रोडक्शन के बाद वो आन्या से उनका वेप मांगते हैं. वेप एक तरह की ई-सिगरेट होती है. इसके ई-लिक्विड में निकोटिन और दूसरे केमिकल्स होते हैं, जिन्हें सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है. सीरीज में रणबीर इससे स्मोक करते दिखाई देते हैं. मगर इस दौरान स्क्रीन पर कोई वॉर्निंग या डिसक्लेमर नहीं आता. इसी बात ने रणबीर के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने मुंबई पुलिस से इस सीन को लेकर शिकायत की है. उन्होंने पुलिस को रणबीर कपूर, 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रोड्यूसर्स और नेटफ्लिक्स पर केस रजिस्टर करने के लिए कहा है. उन पर इलेक्ट्रॉनिक सिग्रेट्स एक्ट 2019 के तहत इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को दिखाने और उसका प्रचार करने का आरोप लगाया है.
शिकायतकर्ता विनय जोशी ने कहा कि ये सीन खुलेआम चलाया जा रहा था. नौजवान दर्शकों पर इसका बुरा असर पड़ेगा. यही नहीं, वो इन प्रतिबंधित सब्सटंस को इस्तेमाल करने के लिए मोटिवेट होंगे. इस तरह का कॉन्टेन्ट इल्लीगल एक्टिविटीज़ को प्रमोट कर कानून का अपमान करता है. साथ ही आम लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ भी करता है.
ह्यूमन राइट्स कमीशन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही मुंबई पुलिस के कमिश्नर से ऐसे लोगों के खिलाफ इन्वेस्टिगेशन करने की बात कही है, जो ई-सिगरेट बनाते या इम्पोर्ट करते हैं. कमिश्नर ने कहा कि वो दो हफ्तों के भीतर इस मामले की एक्शन रिपोर्ट फाइल करेंगे.
आर्यन खान की इस डेब्यू सीरीज़ में लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, रजत बेदी, आन्या सिंह और मोना सिंह ने काम किया है. वहीं शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, SS राजामौली, राजकुमार राव, सिद्धांत चतुर्वेदी, अर्जुन कपूर और बादशाह समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी-गिरामी चेहरे इसमें कैमियो करते नज़र आए हैं. ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 19 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
वीडियो: नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड', सोशल मीडिया पर मिले मिले-जुले रिव्यूज़