भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों के आयात (इंपोर्ट) पर रोक लगा दी है. सरकार ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें बताया गया कि बैन से किसी को छूट चाहिए तो सरकार से परमिशन लेनी होगी. सरकार ने इस फैसले का कारण राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति से जुड़ी चिंताओं को बताया है.
भारत ने पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाया, फल से लेकर मेवे तक अब कुछ नहीं आ सकता
पाकिस्तान के ध्वज वाले किसी भी जहाज को किसी भी भारतीय बंदरगाह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं भारतीय ध्वज वाला कोई भी जहाज पाकिस्तान के किसी भी बंदरगाह में नहीं जाएगा.
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कॉमर्स मिनिस्ट्री ने शुक्रवार, 2 मई को नोटिफिकेशन जारी किया. इसमें विदेश व्यापार नीति 2023 में एक नया प्रावधान जोड़ा गया है. इसके तहत अगले आदेश तक पाकिस्तान से आने वाले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने बताया कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है. इसमें किसी भी तरह की छूट के लिए भारत सरकार की मंजूरी लेनी होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के अप्रैल से जनवरी महीने तक भारत ने पाकिस्तान को 447.65 मिलियन डॉलर यानी 3,786 करोड़ का निर्यात किया है. वहीं भारत ने आयात मात्र 0.42 मिलियन डॉलर यानी 3 करोड़ 55 लाख का किया है. भारत ने पाकिस्तान से फल और मेवे, कुछ तिलहन, औषधीय पौधे और जैविक रसायनों जैसी चीजें मंगाई हैं.
वहीं साल 2022-23 में भारत ने पाकिस्तान को 627.1 मिलियन डॉलर यानी 5,303 करोड़ का निर्यात किया था. जबकि भारत ने 20.11 मिलियन डॉलर (170 करोड़) का आयात किया था. उससे पहले 2021-22 में यह आंकड़ा क्रमशः 513.82 मिलियन डॉलर (4,345 करोड़) और इम्पोर्ट मामत्र 2.54 मिलियन डॉलर यानी 21 करोड़ रुपये का था.
इसके अलावा पोर्ट एंड शिपिंग मिनिस्ट्री ने भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें बताया गया है कि पाकिस्तान के ध्वज वाले किसी भी जहाज को किसी भी भारतीय बंदरगाह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं भारतीय ध्वज वाला कोई भी जहाज पाकिस्तान के किसी भी बंदरगाह में नहीं जाएगा.
बता दें कि बीती 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 25 पर्यटकों समेत 26 लोगों की हत्या कर दी थी. इस हमले में शामिल आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को मिले हैं. इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं.
वीडियो: सिंधु जल समझौता सस्पेंड, पाकिस्तान का पानी रोकने में इंडिया को कितना समय लगेगा?