The Lallantop

लोकेश कनगराज की लार्जर दैन लाइफ फिल्म में खूंखार गैंगस्टर बनेंगे अल्लू अर्जुन!

अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म बनाने के लिए लोकेश कनगराज फिल्म इंडस्ट्री चेंज करने जा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
अल्लू अर्जुन के साथ उनकी ये मूवी टॉलीवुड में लोकेश की डेब्यू फिल्म बन सकती है.

Lokesh Kanagaraj की हालिया रिलीज़ Coolie ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था. मगर उसे पब्लिक ने नकार दिया. भरपूर ट्रोलिंग हुई. इस चीज ने लोकेश को नए सिरे से काम करने पर मजबूर कर दिया है. पहले वो Kaithi 2 पर काम शुरू करने वाले थे. लेकिन अब खबर है कि वो तेलुगु इंडस्ट्री में एंट्री के लिए बिल्कुल फ्रेश स्टोरी पर लग गए हैं. इस कहानी के लिए उन्होंने Allu Arjun को अप्रोच किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लोकेश कनगराज ओरिजिनली तमिल भाषा में फिल्में बनाते हैं. गल्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोकेश काफ़ी समय से टॉलीवुड यानी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते थे. इसके लिए एक फिल्म पर बात बन भी गई थी. KVN प्रोडक्शन की इस मूवी में पवन कल्याण लीड रोल प्ले करने वाले थे. मगर कुछ समय बाद ये चर्चा कहीं दब-सी गई थी. शायद इसलिए क्योंकि पवन अब पूरी तरह राजनीति में उतर चुके हैं.

ऐसे में लोकेश को अपनी अगली मूवी पर काम शुरू करना पड़ा है. इस तेलुगु फिल्म के लिए उन्होंने अल्लू अर्जुन को अप्रोच किया है. लोकेश के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए फैंस का अनुमान है कि ये एक लार्जर दैन लाइफ़ गैंगस्टर मूवी होगी. पिछले दिनों लोकेश और अर्जुन की इस सिलसिले में मुलाकात भी हुई थी. खबर है कि अर्जुन को ये स्क्रिप्ट पसंद आई है. मगर इस वक्त वो AA22xA6 में व्यस्त हैं, इसलिए उन्होंने अपना फाइनल अप्रूवल नहीं दिया है. अगर देर-सवेर इस फिल्म पर बात बनती है, तो ये फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दमदार प्रोजेक्ट्स में से एक बन सकता है.

Advertisement

अल्लू अर्जुन इस वक्त एटली के साथ मिलकर एक मेगाबजट साय-फाय फिल्म पर काम कर रहे हैं. इस पर उनका काफ़ी वक्त लगने वाला है. इसी वजह से वो आगे कौन सी मूवी करेंगे, इस पर संदेह के बादल छाए हुए हैं. 'पुष्पा' फ्रैंचाइज़ की सक्सेस ने उन्हें इतना बड़ा स्टार बना दिया है कि अब लगातार बड़ी फिल्में करना उनकी मजबूरी-सी बन गई है. इसी वजह से उन्हें लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स ऑफर किए जा रहे हैं. चर्चा है कि उन्हें 'सराइनोडू 2', कोरताला शिवा और प्रशांत नील की फिल्में भी ऑफर हुई हैं. इसके अलावा 'पुष्पा 3' का बनना भी लगभग तय माना जा रहा है.

वीडियो: शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन साथ में काम करेंगे, प्रशांत नील की इस पैन-इंडिया फिल्म में दिखेगी जोड़ी!

Advertisement
Advertisement